इस पोस्ट में "20 March 2022 Current affairs in Hindi | 20 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 20 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
20 March 2022 Current affairs in Hindi
20 March 2022 Current affairs
Q. हाल ही में हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2022 में में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया है?
a) एलोन मस्क
b) जेफ बेजोस
c) बर्नार्ड अरनॉल्ट
d) मुकेश अंबानी
Ans :- एलोन मस्क
Q. हाल ही में महात्मा गांधी ग्रीन ट्राएंगल का अऩावरण कहां किया गया है?
a) न्यूयार्क
b) मेडागास्कर
c) लन्दन
d) संघाई
Ans :- मेडागास्कर
Q. हाल ही में वर्ल्ड स्लीप डे 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 16 मार्च
b) 18 मार्च
c) 19 मार्च
d) 20 मार्च
Ans :- 18 मार्च
Q. हाल ही में फ्लिपकार्ट हेल्थ+ ने किसे अपना नया सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की हैं?
a) प्रशांत झावेरी
b) प्रदीप सिंह
c) कमल गुप्ता
d) रौशनी सिंह
Ans :- प्रशांत झावेरी
Q. हाल ही में मिस वर्ल्ड 2021 का ख़िताब किसने अपने नाम किया हैं?
a) करोलिना बिलावस्का
b) टोनी-एन सिंह
c) कोटे डी आइवर
d) श्री सैनी
Ans :- करोलिना बिलावस्का
Q. हाल ही में किसने एक प्रसिद्ध फिनटेक व्यवसाय इजीलिएंट टेक्नोलॉजीज को खरीदने की घोषणा की है?
a) एचडीएफसी बैंक
b) रेजरपे
c) पे यू
d) इन्स्टामोजो
Ans :- रेजरपे
Q. हाल ही में वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 15 मार्च
b) 17 मार्च
c) 18 मार्च
d) 19 मार्च
Ans :- 18 मार्च
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक कांग्रेस का 36वां संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा?
a) चेन्नई
b) बैंगलोर
c) मुंबई
d) नई दिल्ली
Ans :- नई दिल्ली
Q. हाल ही में रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कैलेंडर वर्ष 2022 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत किया हैं?
a) 8.1%
b) 8.6%
c) 9.1%
d) 9.5%
Ans :- 9.1%
Q. हाल ही में डेलॉइट ग्लोबल पॉवर्स ऑफ़ रिटेलिंग 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस रिटेल कौनसे स्थान पर रहा हैं?
a) 50वें
b) 53वें
c) 56वें
d) 58वें
Ans :- 56वें
Q. हाल ही में उज्जीवन लघु वित्त बैंक के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रमेश मूर्ति
b) इत्तिरा डेविस
c) संजय यादव
d) समित घोष
Ans :- रमेश मूर्ति
Q. हाल ही में भारत का आयुध निर्माण दिवस कब मनाया गया हैं?
a) 17 मार्च
b) 18 मार्च
c) 19 मार्च
d) 20 मार्च
Ans :- 18 मार्च
Q. हाल ही में किस बैंक द्वारा एमिरेट्स स्काईवार्ड्स के साथ सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए गए हैं?
a) कर्नाटक बैंक
b) यस बैंक
c) HDFC बैंक
d) ICICI बैंक
Ans :- ICICI बैंक
Q. हाल ही में किस संस्थान और RBI इनोवेशन हब ने बूस्ट फिनटेक स्टार्टअप्स के साथ टाई अप किया हैं?
a) IIT कानपूर
b) IIT मद्रास
c) IIT जोधपुर
d) IIT मुंबई
Ans :- IIT मद्रास
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भूमि अभिलेखों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए दिशांक ऐप विकसित किया हैं?
a) राजस्थान
b) कर्नाटक
c) हरियाणा
d) तमिलनाडू
Ans :- कर्नाटक
Click Here To Download PDF
👇👇👇👇
आप डेली करंट अफेयर्स 20 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 20 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....