इस पोस्ट में "12 July 2025 Current affairs in Hindi | 12 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 12 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
12 July 2025 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में भारत के किस स्कूल को NASA-NSS स्पेस सेटलमेंट डिज़ाइन प्रतियोगिता 2025 में कक्षा 8वीं श्रेणी के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) मेरिडियन स्कूल
b) जैन हेरिटेज ए कैम्ब्रिज स्कूल
c) S.R.N. मेहता सीबीएसई स्कूल
d) दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम
Ans :- S.R.N. मेहता सीबीएसई स्कूल
- भारत के कलबुर्गी स्थित S.R.N. मेहता सीबीएसई स्कूल को NASA-NSS स्पेस सेटलमेंट डिज़ाइन प्रतियोगिता 2025 में कक्षा 8वीं श्रेणी के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- NASA-NSS स्पेस सेटलमेंट डिज़ाइन प्रतियोगिता एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है, इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को भविष्य में अंतरिक्ष में जीवन के लिए नई कल्पनाओं और डिज़ाइनों को विकसित करने के लिए प्रेरित करना है।
- S.R.N. मेहता स्कूल की टीम द्वारा प्रस्तुत परियोजना जिसका नाम IRA था, ने कक्षा 8वीं श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Q. हाल ही में किसके द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परिसर में महान मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव प्रथम की घुड़सवार प्रतिमा का अनावरण किया गया?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) नितिन गडकरी
Ans :- अमित शाह
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परिसर में महान मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव प्रथम की घुड़सवार प्रतिमा का अनावरण किया गया।
- इस दौरान राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कैडेटों को बाजीराव के समर्पण, बहादुरी और राष्ट्र के प्रति सेवा से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
Q. हाल ही में डीआरडीओ भवन, नई दिल्ली में आयोजित नियंत्रक सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किसने किया?
a) राजनाथ सिंह
b) स्मृति ईरानी
c) एस. जयशंकर
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- राजनाथ सिंह
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ भवन, नई दिल्ली में आयोजित नियंत्रक सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया
- इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य रक्षा वित्तीय शासन के भविष्य को आकार देने के लिए भारत के रक्षा और वित्तीय नेतृत्व को एक साथ लाना है।
- नियंत्रक सम्मेलन 2025 की थीम :- “रक्षा वित्त और अर्थशास्त्र के माध्यम से वित्तीय सलाह, भुगतान, लेखा परीक्षा और लेखांकन को बदलना।”
Q. हाल ही में भारतीय नौसेना में पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनीं हैं?
a) लता राव
b) आस्था पूनिया
c) अवनी चतुर्वेदी
d) शिवांगी शर्मा
Ans :- आस्था पूनिया
- सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया भारतीय नौसेना की पहली महिला बन गई हैं जिन्हें फाइटर पायलट प्रशिक्षण स्ट्रीम में शामिल किया गया है।
- आस्था पूनिया इस स्ट्रीम में जगह पाने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।
- भारतीय नौसेना के टोही विमान और हेलीकॉप्टर स्ट्रीम में वीमेन पायलट पहले से हैं लेकिन आस्था लड़ाकू विमान उड़ाएंगी।
Q. हाल ही में नई दिल्ली में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान में नव उद्घाटन किए गए उन्नत डिजिटल स्टूडियो का नाम क्या है?
a) सृष्टि
b) सम्वाद
c) नुवान
d) सहकार
Ans :- सृष्टि
- केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान में उन्नत डिजिटल स्टूडियो 'सृष्टि' का उद्घाटन किया।
- इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी अधिकारियों और शोधकर्ताओं के लिए डिजिटल शिक्षा, प्रशिक्षण और सामग्री निर्माण को बढ़ावा देना है।
Q. हाल ही में भारत के पहले सहकारी विश्वविद्यालय “त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय” का भूमि पूजन किस राज्य में किया गया?
a) असम
b) केरल
c) गुजरात
d) राजस्थान
Ans :- गुजरात
- केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के आनंद में देश की पहली सहकारी विश्वविद्यालय “त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय” का भूमि पूजन किया।
- यह त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय सहकारिता क्षेत्र में शिक्षा, शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया जा रहा है।
Q. हाल ही में प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने किस देश में अपने 25 वर्षों से चल रहे ऑपरेशन को बंद कर दिया हैं?
a) रूस
b) जापान
c) भारत
d) पाकिस्तान
Ans :- पाकिस्तान
- प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पाकिस्तान में अपने 25 वर्षों से चल रहे ऑपरेशन को बंद कर दिया हैं।
- माइक्रोसॉफ्ट का पाकिस्तान से जाना न केवल टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए झटका है, बल्कि यह पाकिस्तान की आर्थिक और व्यापारिक नीतियों की कमज़ोरियों की ओर भी इशारा करता है।
Q. हाल ही में BMW ग्रुप इंडिया द्वारा प्रेसिडेंट और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) विक्रम पवाह
b) संजीव कुशवाह
c) कैलाश शर्मा
d) हार्दिक सिंह बरार
Ans :- हार्दिक सिंह बरार
- हार्दिक सिंह बरार को BMW ग्रुप इंडिया द्वारा प्रेसिडेंट और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
- हार्दिक सिंह बरार, विक्रम पवाह की जगह लेंगे, जो अब BMW ग्रुप के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ऑपरेशंस के सीईओ के रूप में अपनी नई भूमिका निभाएंगे।
- यह बदलाव BMW ग्रुप की इंटरनेशनल लीडरशिप को और मजबूत करेगा।
Q. हाल ही में अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने अमेरिका में किस नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है?
a) युएसए पार्टी
b) अमेरिका पार्टी
c) न्यू अमेरिका पार्टी
d) फ्रीडम अमेरिका पार्टी
Ans :- अमेरिका पार्टी
- अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है, जिसका नाम ‘अमेरिका पार्टी’ रखा गया है।
- अमेरिका पार्टी का मुख्य उद्देश्य रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के वर्चस्व वाले पारंपरिक दो-दलीय सिस्टम को चुनौती देना है और अमेरिकी राजनीति में एक नया विकल्प देना है।
Q. प्रतिवर्ष विश्व जूनोसिस दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 5 जुलाई
b) 6 जुलाई
c) 7 जुलाई
d) 8 जुलाई
Ans :- 6 जुलाई
- प्रतिवर्ष 6 जुलाई को विश्व जूनोसिस दिवस मनाया जाता हैं।
- यह दिवस जूनोटिक रोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता हैं।
- जूनोसिस संक्रामक रोग हैं जो संक्रमित जानवरों के सीधे संपर्क के माध्यम से जानवरों से मनुष्यों में फैलते हैं। ये बैक्टीरिया, वायरस या परजीवियों के कारण हो सकते हैं।
- सबसे आम जूनोसिस रोग प्लेग, रेबीज, तपेदिक, खुजली, राउंडवॉर्म आदि हैं।
आप डेली करंट अफेयर्स 12 July 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 12 July 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....
Tags:
Current Affairs