इस पोस्ट में "21 March 2022 Current affairs in Hindi | 21 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 21 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
21 March 2022 Current affairs in Hindi
21 March 2022 Current affairs
Q. हाल ही में SBI ने किस शहर में इनोवेशन, इनक्यूबेशन और एक्सेलेरेशन सेंटर स्थापित करने कि घोषणा की हैं?
a) मुंबई
b) हैदराबाद
c) बैंगलोर
d) सूरत
Ans :- हैदराबाद
Q. हाल ही में गंगा नदी से किस नदी तक जाने वाला एमवी राम प्रसाद बिस्मिल अब तक का सबसे लम्बा जहाज बं गया हैं?
a) नर्मदा
b) सोन
c) यमुना
d) ब्रह्मपुत्र
Ans :- ब्रह्मपुत्र
Q. हाल ही में जारी World Happiness Report 2022 रैंकिंग रिपोर्ट में कौनसा देश लगातार पाँचवी बार पहले स्थान पर रहा है?
a) फ़िनलैंड
b) जापान
c) भारत
d) दुबई
Ans :- फ़िनलैंड
Q. हाल ही में दुनिया का सबसे लंबा सस्पेंशन पुल “डा नेल्स ब्रिज" का उद्घाटन कहां किया गया है?
a) अमेरिका
b) पुर्तगाल
c) तुर्की
d) रूस
Ans :- तुर्की
Q. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत की यात्रा पर आये हुए हैं?
a) ताइवान
b) जापान
c) मालेशिया
d) सिंगापूर
Ans :- जापान
Q. हाल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस' कब मनाया गया है?
a) 18 मार्च
b) 19 मार्च
c) 20 मार्च
d) 21 मार्च
Ans :- 20 मार्च
Q. हाल ही में BIS प्रमाणन प्राप्त करने वाली दुनिया की पहली LAB निर्माण कंपनी का नाम क्या है?
a) Ambani Organics Ltd.
b) ANI Products India Ltd.
c) तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स
d) केसर पेट्रोप्रोडक्ट्स
Ans :- तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स
Q. हाल ही में इसरो ने किस राज्य में स्थित सतीश धवन अन्तरिक्ष केंद्र से इस वर्ष का पहला रडार एमैजनिंग सैटेलाईट 'EOS-04' लांच किया हैं?
a) महाराष्ट्र
b) आंध्रप्रदेश
c) केरल
d) कर्नाटक
Ans :- आंध्रप्रदेश
Q. हाल ही में पंजाब विधानसभा के नए स्पीकर कौन बनें हैं?
a) शाम सुंदर अरोड़ा
b) अनमोल गगन मान
c) हरजोत सिंह बैंस
d) कुलतार सिंह संधवा
Ans :- कुलतार सिंह संधवा
Q. हाल ही में भारत का इक्विटी बाजार पहली बार बाजार पूंजीकरण के मामले में दुनिया के कितने स्थान पर पहुंच गया है?
a) पहले
b) दुसरे
c) तीसरे
d) पांचवे
Ans :- पांचवे
Q. हाल ही में सौर भौतिकी में योगदान देने वाले किस अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक का निधन हुआ है?
a) सलेना एपस्टीन
b) मार्क हायपर
c) यूजीन न्यूमैन पार्कर
d) माइकल वान
Ans :- यूजीन न्यूमैन पार्कर
Q. हाल ही में अमेरिका ने किस देश से सभी तेल और गैस आयात पर प्रतिबंध लगा दिया?
a) भारत
b) रूस
c) सऊदी अरब
d) कतर
Ans :- रूस
Q. हाल ही में “मॉर्निंग कंसल्ट की रेटिंग” के अनुसार किस नेता ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) जो बाईडन
c) व्लादिमीर पुतिन
d) जस्टिन टूद्रो
Ans :- नरेंद्र मोदी
Q. हाल ही में किस देश के द्वारा अंतरिक्ष में उपग्रहों को नष्ट करने वाले हथियार को विकसित किया गया है?
a) रूस
b) अमेरिका
c) चीन
d) फ़्रांस
Ans :- चीन
Q. हाल ही में किस शहर में 35वां 'सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला' शुरू हुआ है?
a) गुरुग्राम
b) सोनीपत
c) नई दिल्ली
d) फरीदाबाद
Ans :- फरीदाबाद
Click Here To Download PDF
👇👇👇👇
आप डेली करंट अफेयर्स 21 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 21 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....