इस पोस्ट में "25 July 2022 Current affairs in Hindi | 25 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
25 July 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात द्वारा किस अभिनेता को "गोल्डन वीज़ा" प्रदान किया गया है?
a) रजनीकांत
b) कमल हासन
c) संजय दत्त
d) राजकुमार राव
Ans :- कमल हासन
Explanation:-
- संयुक्त अरब अमीरात ने तमिल फिल्म उद्योग के शीर्ष सितारों में से एक कमल हासन को अपना प्रतिष्ठित "गोल्डन वीजा" प्रदान किया।
- संयुक्त अरब अमीरात गोल्डन वीज़ा एक दीर्घकालिक निवास वीज़ा प्रणाली है जो 5 से 10 वर्षों तक विस्तारित होती है।
- यह विभिन्न क्षेत्रों के प्राप्तकर्ताओं, पेशेवरों और होनहार क्षमताओं वाले लोगों को दिया जाता है।
Q. हाल ही में अमित शाह द्वारा गुजरात पुलिस की ई-एफ.आई.आर. प्रणाली का उद्घाटन कहां किया गया?
a) अहमदाबाद
b) सूरत
c) गांधीनगर
d) आनंद
Ans :- गांधी नगर
Explanation:-
- गृह मंत्री अमित शाह ने गांधी नगर में गुजरात पुलिस की ई-एफ.आई.आर. प्रणाली का उद्घाटन किया।
- इस प्रणाली के शुरू होने के बाद लोगों को वाहन और मोबाइल चोरी की शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- शिकायत दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर पुलिस शिकायतकर्ता के पास पहुंचेगी और निर्धारित समयावधि में इसका निवारण करेगी। अगर पुलिस ऐसा करने में असमर्थ रही तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Q. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय थर्मल इंजीनियर दिवस कब मनाया जाता है?
a) 22 जुलाई
b) 24 जुलाई
c) 25 जुलाई
d) 26 जुलाई
Ans :- 24 जुलाई
Explanation:-
- राष्ट्रीय थर्मल इंजीनियर दिवस हर साल 24 जुलाई को मनाया जाता है।
- यह इंजीनियरों और व्यवसायों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में थर्मल प्रबंधन के महत्व को दर्शाते हैं, जो इसे संभव बनाते हैं।
- थर्मल उद्योगों के नवाचार को उजागर करने के इरादे से एडवांस्ड थर्मल इंक (ATS) ने पहली बार 24 जुलाई को वर्ष 2014 में राष्ट्रीय थर्मल इंजीनियर दिवस के रूप में स्वीकार किया।
Q. हाल ही में टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने अपना प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया है?
a) विनायक पई
b) विनायक देशपांडे
c) उषा मार्टिन
d) अमित कुमार सिंह
Ans :- विनायक पई
Explanation:-
- टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने विनायक पई को अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
- विनायक पई ने विनायक देशपांडे का स्थान लिया है।
- विनायक पई वर्तमान में भारत की महत्वपूर्ण परियोजनाओं जैसे न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग, जेवर एयरपोर्ट और बाड़मेर, मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक में रिफाइनरी इकाइयों को क्रियान्वित कर रहें हैं।
Q. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने बराक भुबन वन्यजीव अभयारण्य के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
a) त्रिपुरा
b) असम
c) सिक्किम
d) नागालैंड
Ans :- असम
Explanation:-
- असम की बराक घाटी को जल्द ही दूसरा वन्यजीव अभयारण्य मिलेगा, जिसमें राज्यपाल जगदीश मुखी बराक भुबन वन्यजीव अभयारण्य के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी देंगे।
- बराक घाटी में बोरेल वन्यजीव अभयारण्य भी है।
- इस क्षेत्र में प्राइमेट्स की आठ दर्ज प्रजातियां हैं - स्लो लोरिस, रीसस मैकाक, पिग-टेल्ड मैकाक, स्टंप टेल्ड मैकाक, असमिया मैकाक, कैप्ड लंगूर, आदि ।
- असम के मुख्यमंत्री - हिमंत बिस्वा सरमा
- असम के राज्यपाल - जगदीश मुखी
Q. भारत में प्रतिवर्ष 23 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
a) राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस
b) राष्ट्रीय प्रसारण दिवस
c) राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस
d) राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
Ans :- राष्ट्रीय प्रसारण दिवस
Explanation:-
- भारत में प्रतिवर्ष 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया जाता है।
- इस दिन का उद्देश्य भारतीय नागरिकों को हमारे जीवन पर रेडियो के प्रभाव के बारे में याद दिलाना है।
- जून 1923 में ब्रिटिश राज में बॉम्बे के रेडियो क्लब ने देश में पहली बार प्रसारण किया।
- इसके पांच महीने बाद कलकत्ता रेडियो क्लब की स्थापना हुई लेकिन इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी 23 जुलाई 1927 को अस्तित्व में आई। यही कारण है कि 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- राष्ट्रीय प्रसारण दिवस की स्थापना - 1936, दिल्ली
- राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मुख्यालय - संसद मार्ग, नई दिल्ली
Q. हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
a) सतीश कुमार गुप्ता
b) प्रवीण शर्मा
c) नकुल जैन
d) विजय शेखर शर्मा
Ans :- नकुल जैन
Explanation:-
- पेटीएम की मूल इकाई One97 कम्युनिकेशंस ने नकुल जैन को पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड का CEO नियुक्त किया।
- नकुल जैन इससे पहले स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में निजी बैंकिंग, प्राथमिकता बैंकिंग, जमा और शाखा बैंकिंग के प्रबंध निदेशक थे।
- पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के पूर्व CEO प्रवीण शर्मा को कंपनी के वाणिज्य कार्यक्षेत्र का नेतृत्व करने के लिए स्थानांतरित किया गया।
Q. हाल ही में मध्यप्रदेश का कौन सा जिला देश का पहला हर घर जल वाला जिला बन गया है?
a) अलीराजपुर
b) सतारा
c) इंदौर
d) बुरहानपुर
Ans :- बुरहानपुर
Explanation:-
- मध्यप्रदेश का बुरहानपुर जिला देश का पहला हर घर जल वाला जिला बन गया है।
- बुरहानपुर देश का पहला ऐसा जिला है जहां सभी 254 गांवों में लोगों को नल से पीने का साफ जल मिल रहा है।
- 15 अगस्त 2019 में जल जीवन मिशन की शुरूआत के समय जिले में सिर्फ 36.5 प्रतिशत घरों को नल से जल उपलब्ध था।
- कोविड महामारी सहित विभिन्न बाधाओँ और चुनौतियों के बावजूद पंचायत प्रतिनिधियों, पानी समिति और जिले के अधिकारियों के लगातार प्रयासों से सिर्फ 34 महीनों में जिले के सभी घरों में नल से जल पहुंच गया है।
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने ‘गोदरेज मैजिक बॉडी वॉश’ के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया है?
a) शाहरुख खान
b) आलिया भट्ट
c) नीरज चोपड़ा
d) रणवीर कपूर
Ans :- शाहरुख खान
Explanation:-
- गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने शाहरुख खान को गोदरेज मैजिक बॉडी वॉश के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया।
- गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड एक भारतीय उपभोक्ता सामान कंपनी है।
- एक्सक्सारो ने अजय देवगन को अपना ब्रांड एंबेसडर नामित किया।
- आर्मर ब्रांड के तहत अंडरडॉग एथलेटिक्स ने नीरज चोपड़ा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
- स्लीपीहेड ने अभिनेता रणवीर सिंह को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है।
Q. हाल ही में दिनेश गुणवर्धने ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?
a) कुवैत
b) श्रीलंका
c) इटली
d) ब्रिटेन
Ans :- श्रीलंका
Explanation:-
- दिनेश गुणवर्धने ने श्रीलंका के 15वें प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली।
- दिनेश गुणवर्धने पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे का स्थान लिया, जिन्होंने देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है।
- दिनेश गुणवर्धने को अप्रैल में तत्कालीन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने गृह मंत्री नियुक्त किया था।
- कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने शेख मोहम्मद सबा अल सलेम को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
- कुवैत राजधानी - कुवैत सिटी
- कुवैत मुद्रा - कुवैती दीनार
Q. हाल ही में घोषित 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है?
a) टूलिडास जूनियर
b) इंगेजमेंट ऑन वन डे
c) तानाजी-द अनसंग वैरीयर
d) सोरारई पोत्रु
Ans :- सोरारई पोत्रु
Explanation:-
- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 22 जुलाई 22 को नई दिल्ली में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार-2020 के विजेताओं की घोषणा की गई।
- बेस्ट फीचर फिल्म: सूराराई पोत्रू
- बेस्ट डायरेक्शन - अय्यप्पनम कोशियुम
- बेस्ट एक्टर - अजय देवगन - तानाजी, सूर्या - सोरारई पोत्रु
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - अपर्णा बालमुरली
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - बीजू मेनन
- बेस्ट मलयालम फिल्म - इंगेजमेंट ऑन वन डे
- बेस्ट हिंदी फिल्म - टूलिडास जूनियर
Q. हाल ही में राष्ट्रीय ध्वज अंगीकरण दिवस कब मनाया गया है?
a) 22 जुलाई
b) 23 जुलाई
c) 24 जुलाई
d) 25 जुलाई
Ans :- 22 जुलाई
Explanation:-
- भारत में प्रतिवर्ष 22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज अंगीकरण दिवस मनाया जाता है।
- 22 जुलाई 1947 में तिरंगे को भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया गया था।
- भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में तिरंगे को अपनाने का प्रस्ताव पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा में रखा गया था।
- भारत के राष्ट्रीय ध्वज को भारतीय स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया ने डिजाइन किया था।
आप डेली करंट अफेयर्स 25 जुलाई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।