02 October 2020 Current affairs in Hindi

 

02 October 2020 Current affairs in Hindi  

02 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी


02 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 02 October 2020 Current affairs in Hindi

डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 02 October  2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है।

UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs 02 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


02 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 02 October  2020 Current affairs in Hindi

02 October 2020 Current affairs in Hindi


Q.1 हाल ही में किस अभिनेता ने अपने अंगदान करने का ऐलान किया है?

a) शक्ति कपूर

b) अमिताभ बच्चन

c) जैकी श्राप

d) धर्मेन्द्र 

Ans :- अमिताभ बच्चन


व्याख्या :-

  • बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ऑर्गन डोनेट करने का ऐलान किया है।
  • सोशल मीडिया साइट Twitter पर उन्होंने ये बात अपने प्रशंसकों को बताई।
  • Twitter पर लिखा है कि मैं एक शपथ ले चुका हूं कि में ऑर्गन डोनर हूं, मैंने ये ग्रीन रिबन इसकी पवित्रता के लिए पहना हुआ हैं।


Q.2 हाल ही में भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों को कब तक निलंबित करने का फैसला किया है?

a) 31 अक्टूबर

b) 30 नवम्बर

c) 20 अक्टूबर

d) 01 नवम्बर

Ans :- 31 अक्टूबर


व्याख्या :- 

  • सरकार ने नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 30 सितम्बर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दिया है। 
  • नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि 31 अक्टूबर की रात 11.59 बजे तक देश में नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों परिचालन बंद रहेगा। 
  • इससे पहले 30 सितंबर तक नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रतिबंधित किया गया था ।


Q.3 हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस सांसद को Y-प्लस सेक्योरिटी प्रदान की है?

a) हेमा मालिनी

b) निरहुआ

c) रवि किशन

d) पंकज चौधरी

Ans :- रवि किशन


व्याख्या :-

  • भाजपा सांसद ( गोरखपुर ) और अभिनेता रवि किशन को बॉलीवुड-ड्रग नेक्सस लिंक के बारे में बोलने के बाद खतरे को देखते हुए वाई-प्लस श्रेणी सुरक्षा प्रदान की गई है।


Q.4  हाल ही में रिलायंस रिटेल में अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वरलेक पार्टनर्स ने कितने करोड़ रूपए का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की है?

a) 1800 करोड़ रुपए

b) 1875 करोड़ रूपए

c) 1900 करोड़ रुपए

d) 1975 करोड़ रुपए

Ans :- 1875 करोड़ रूपए


व्याख्या :-

  • मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक की को इन्वेस्टर कंपनी ने 1875 करोड़ रुपये के निवेश का एलसन किया है ।
  • सिल्वर लेक पहले ही रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ का निवेश कर चुकी है।


02 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 02 October  2020 Current affairs in Hindi


Q.5 हाल ही में डॉ. कृष्णा सक्सेना की पुस्तक ‘A bouquet of flowers’ का विमोचन किसने किया ?

a) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

b) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

c) गृहमंत्री अमित शाह

d) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Ans :- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


व्याख्या :- 

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डॉ. कृष्णा सक्सेना की पुस्तक का विमोचन किया, जिसका शीर्षक ‘A bouquet of flowers’ है। 
  • डॉ. कृष्णा सक्सेना1955 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से पीएचडी करने वाली पहली महिला हैं। 
  • पुस्तक को इस प्रकार लिखा गया है कि पाठक खुद की यात्रा को देखें और उससे अपने स्वयं के व्यक्तिगत अहसास से प्रेरित हो सकें।


Q.6 हाल ही में किस मशहूर फिल्म अभिनेता को UNDP ने 'स्पेशल ह्यूमेनिटेरियन एक्शन अवार्ड' से सम्मानित किया हैं ?

a) अमिताभ बच्चन

b) सोनू सूद

c) प्रियंका चोपड़ा

d) आमिर खान 

Ans :- सोनू सूद


व्याख्या :- 

  • बॉलीवुड अभिनेता, सोनू सूद को एक आभासी समारोह (virtual ceremony) में 28 सितंबर 2020 को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की ओर से प्रतिष्ठित SDG स्पेशल ह्यूमेनिटेरियन एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 
  • उन्हें निःस्वार्थ भाव से मदद करने और लाखों प्रवासियों को भेजने, विदेशों में भूगोल भर में फंसे छात्रों को उनके घरों में वापस भेजने के लिए पुरस्कार मिला है। 
  • इसके अलावा, वह छोटे बच्चों को मुफ्त शिक्षा और चिकित्सा सुविधाएं भी प्रदान कर रहे हैं और COVID-19 महामारी के मद्देनजर जरूरतमंदों को मुफ्त रोजगार के अवसर दे रहे हैं। 
  • इस प्रतिष्ठित सम्मान के साथ, सोनू सूद भी एंजेलीना जोली, डेविड बेकहम, लियोनार्डो डिकैप्रियो, एम्मा वाटसन, लियाम नीसन, केट ब्लैंचेट, एंटोनियो बैंडैरेस, निकोल किडमन और प्रियंका चोपड़ा की तरह इसमें  शामिल हो गए, जिन्हें  संयुक्त राष्ट्र द्वारा अलग-अलग, इस तरह सम्मानित किया जा चुका है। 


Q.7 हाल ही में FTII गवर्निंग काउंसिल के चेयरमेन किसे नियुक्त किया गया हैं ?

a) शेखर कपूर

b) बी पी सिंह

c) अनुराग कश्यप

d) राम गोपाल वर्मा

Ans :- शेखर कपूर


व्याख्या :- 

  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने घोषणा की है कि फिल्म निर्माता शेखर कपूर को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) सोसाइटी के नए अध्यक्ष और FTII गवर्निंग काउंसिल के चेयरमेन के रूप में नियुक्त किया गया है। 
  • उनका कार्यकाल 3 मार्च, 2023 तक रहेगा। 
  • इस पद पर वह टेलीविजन निर्माता (television producer) बीपी सिंह का स्थान लेंगे। सिंह का कार्यकाल मार्च 2020 में समाप्त हो गया था, लेकिन उन्हें कोरोनवायरस फैल जाने के कारण विस्तार दिया गया था।
  • शेखर कपूर को उनकी फिल्मों मासूम (1983), मिस्टर इंडिया (1987), एलिजाबेथ (1998) और बैंडिट क्वीन (1994) जैसी के लिए जाना जाता है।


परीक्षा 2020 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-


  • फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) की स्थापना भारत सरकार ने 1960 में, पुणे के तत्कालीन प्रभात स्टूडियो के परिसर में की थी। 


02 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 02 October  2020 Current affairs in Hindi


Q.8 दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) का नया लोगो किसने लॉन्च किया ?

a) किरण रिजूजू

b) नरिंदर बत्रा

c) संदीप प्रधान

d) मनीष सिसोदिया

Ans :- किरण रिजूजू


व्याख्या :-

  • खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) का नया लोगो लॉन्च किया।
  • इस कार्यक्रम में खेल सचिव रवि मिताल, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महानिदेशक साई संदीप प्रधान ने स्टेडियम में भाग लिया।
  • SAI 1982 में अपनी स्थापना के बाद से देश में खेल पारिस्थितिकी तंत्र की धुरी रहा है और देश भर में जमीनी प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।
  • नया लोगो देश में खेल की उत्कृष्टता का निर्माण करने के लिए जमीनी स्तर की खेल प्रतिभा की पहचान और पोषण करने से SAI की कायापलट की यात्रा को दर्शाता है। 


Q.9 किस ई-कॉमर्स कंपनी ने तमिलनाडु में एक नया ‘फुलफिल्मेंट सेंटर’ लांच किया है?

a) अमेज़न

b) फ्लिपकार्ट

c) मिंत्रा

d) स्नेप डील

Ans :- अमेज़न


व्याख्या :- 

  • प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने तमिलनाडु में अपना नया ‘फुलफिल्मेंट सेंटर’ शुरू किया है। इसका उद्देश्य राज्य में फर्म के नेटवर्क को मजबूत करना है। 
  • यह फैसिलिटी तमिलनाडु में रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करने और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 
  • इस फैसिलिटी में 7 लाख क्यूबिक फीट स्टोरेज स्पेस है और यह लाखों उत्पादों, उपकरणों और फर्नीचर को समायोजित कर सकता है।


Q.10 किस तकनीक कंपनी ने ‘मेक स्मॉल स्ट्रॉन्ग’ नाम से एक अभियान शुरू किया है?

a) विप्रो

b) माइक्रोसॉफ्ट

c) इंफोसिस

d) गूगल

Ans :- गूगल


व्याख्या :- 

  • गूगल इंडिया ने हाल ही में ‘मेक स्मॉल स्ट्रॉन्ग’ नाम से अपने राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की घोषणा की है। 
  • इसका उद्देश्य छोटे व्यवसायों को समर्थन देना और ग्राहक सहायता के माध्यम से मांग को बढ़ाना है। 
  • यह लोगों को स्थानीय रूप से खरीदने और अपने पसंदीदा खुदरा विक्रेताओं को समीक्षाएँ पोस्ट करके प्रोत्साहित करता है। 
  • यह नया कार्यक्रम लघु और मध्यम व्यवसायों के फीडबैक पर आधारित है।