03 October 2020 Current affairs in Hindi
03 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
03 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 03 October 2020 Current affairs in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 03 October 2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs 03 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
03 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 03 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.1 हाल ही में 'अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 01 अक्टूबर
b) 02 अक्टूबर
c) 30 सितम्बर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- 02 अक्टूबर
Q.2 हाल ही में भारत ने केन्या ओर किस देश के साथ विमानों के आवागमन के लिए एयर बबल की व्यवस्था स्थापित की है ?
a) श्रीलंका
b) बांग्लादेश
c) भूटान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- भूटान
Q.3 हाल ही में ‘विजई वर्धन’ किस राज्य के नए मुख्य सचिव बने हैं ?
a) राजस्थान
b) हरियाणा
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- हरियाणा
Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'आत्मनिर्भर भारत स्वयंभू' कार्यक्रम की घोषणा की है ?
a) कर्नाटक
b) आंध्र प्रदेश
c) गोवा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गोवा
03 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 03 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.5 हाल ही में स्विट्ज़रलैंड के किस खिलाडी ने अपने करियर का 150वां ग्रैंडस्लैम मैच जीता है ?
a) रोजर फेडरर
b) नोवाक जोकोविच
c) स्टेन वावरिंका
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- स्टेन वावरिंका
Q.6 हाल ही में किस दुपहिया कम्पनी ने 'BS धनोआ' को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है ?
a) बजाज
b) हीरो
c) हौंडा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- हीरो
Q.7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए गहन सामुदायिक सर्वेक्षण अभियान चलाया है ?
a) हरियाणा
b) पंजाब
c) छत्तीसगढ़
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- छत्तीसगढ़
Q.8 हाल ही में 'सुरिंदर सिंह अन्ना' को किस बैंक का CFO नियुक्त किया गया हैं ?
a) HDFC बैंक
b) SBI
c) सेन्ट्रल बैंक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- SBI
03 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 03 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.9 हाल ही में महिंद्रा ग्रुप ने अपना 'वाईस प्रेसिडेंट' किसे नियुक्त किया है ?
a) अक्षय भारद्वाज
b) अजीत जोशी
c) मोहित कपूर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- मोहित कपूर
Q.10 हाल ही में किसने छोटे व्यवसायों को डिजिटल होने में मदद करने की घोषणा की है ?
a) फेसबुक
b) गूगल
c) अमेजन
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- गूगल
Q.11 हाल ही में VAIBHAV शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है ?
a) एम वेंकैया नायडू
b) रामनाथ कोविंद
c) नरेन्द्र मोदी
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- नरेन्द्र मोदी
Q.12 हाल ही में एक करोड़ से अधिक कोरोना परीक्षण करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
a) महाराष्ट्र
b) उत्तर प्रदेश
c) राजस्थान
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- उत्तर प्रदेश
03 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 03 October 2020 Current affairs in Hindi
Q.13 हाल ही में 'देवयानी उत्तम खोबरागडे' को किस देश म भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है ?
a) न्यूजीलैंड
b) इग्ंलैंड
c) कम्बोडिया
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- कम्बोडिया
Q.14 हाल ही में जारी NCRB की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओ के खिलाफ अपराध में कौन शीर्ष पर है ?
a) मुंबई
b) दिल्ली
c) पटना
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- दिल्ली
QUESTION OF THE DAY
Q. हाल ही में पुनर्निर्मित 'बापू संग्रहालय' का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) आंध्र प्रदेश
d) इनमें से कोई नहीं