13 January 2021 Current affairs in Hindi | 13 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स

13 January 2021 Current affairs in Hindi

13 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स हिंदी


"13 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स | 13 January 2021 Current affairs in Hindi'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 13 January 2021 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 13 January  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।


13 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स | 13 January  2020 Current affairs in Hindi

current affairs,daily current affairs,current gk, gktoday,13 January 2021 Current affairs in Hindi,13 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स हिंदी,gkgurug,Current affairs of January 2021


Q.1 हाल ही में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाने के लिए किसकी अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है ?

a) पीयूष गोयल

b) रामनाथ कोविंद

c) नरेंद्र मोदी

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- नरेंद्र मोदी


Q.2 हाल ही में भारत का पहला इंडोर स्की पार्क कहां स्थापित किया जाएगा ?

a) मसूरी

b) कुफरी

c) लेह

d) लद्दाख

Ans :- कुफरी


Q.3 हाल ही में दिल्ली सरकार ने कोंकणी अकादमी स्थापित करने की घोषणा की है यह किस राज्य की राजकीय भाषा है ?

a) केरल

b) गोवा

c) कर्नाटक

d) तमिलनाडु

Ans :- गोवा


Q.4 हाल ही में किस ने ‘अपने संविधान को जानो’ नामक पहल शुरू की है ?

a) नीति आयोग

b) वित्त मंत्रालय

c) गृह मंत्रालय

d) केंद्र सरकार

Ans :- केंद्र सरकार


13 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स | 13 January  2020 Current affairs in Hindi


Q.5 हाल ही में तुरलापति कुटुंबा राव का निधन हुआ है वह कौन थे ?

a) संगीतकार

b) लेखक

c) पत्रकार

d) गायक

Ans :- पत्रकार


Q.6 हाल ही में किस राज्य ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय के साथ शिक्षकों की अंग्रेजी भाषा दक्षता सुधारने के लिए समझौता किया है ?

a) ओडिशा

b) आंध्र प्रदेश

c) कर्नाटक

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- आंध्र प्रदेश


Q.7 हाल ही में चेरी ब्लॉसम माओ फेस्टिवल किस राज्य में आयोजित किया गया ?

a) असम

b) त्रिपुरा

c) मणिपुर

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- मणिपुर


Q.8 हाल ही में किस राज्य ने अमरेली जिले में एक नया बगसरा प्रांत बनाने का निर्णय लिया है ?

a) कर्नाटक

b) गुजरात

c) आंध्र प्रदेश

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- गुजरात


Q.9 हाल ही में किस देश ने भारत के कोविड राहत प्रयासों के लिए 2113 करोड रुपए का ऋण देने की घोषणा की है ?

a) फ्रांस

b) अमेरिका

c) जापान

d) नीदरलैंड

Ans :- जापान


  ये भी पढ़े.............    

Q.10 हाल ही में किस राज्य में भारत का पहला फायर पार्क स्थापित किया गया है ?

a) मणिपुर

b) ओडिशा

d) दिल्ली

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- ओडिशा


Q.11 किस आईटी कंपनी ने हाल ही में क्वांट कंप्यूटिंग में अनुसंधान के लिए तेल अवीव विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया है ?

a) विप्रो

b) माइक्रोसॉफ्ट

c) इंफोसिस

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- विप्रो


13 जनवरी 2021 करेंट अफेयर्स | 13 January  2020 Current affairs in Hindi


Q.12 हाल ही में जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों की आयु सीमा 37 से घटाकर कितने वर्ष कर दी गई है ?

a) 32

b) 34

c) 35

d) 30

Ans :- 32


Q.13 हाल ही में किस एयरलाइन ने दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान को कीटाणु रहित रखने के लिए रोबोटिक डिवाइस तैनात किया है ?

a) गो एयर

b) एयर इंडिया

c) स्पाइसजेट

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- एयर इंडिया


Q.14 हाल ही में ‘बिंदुसागर सफाई परियोजना’ का शुभारंभ कहां हुआ है ?

a) गुजरात

b) आंध्र प्रदेश

c) मध्य प्रदेश

d) ओडिशा

Ans :- ओडिशा


 Question Of The Day 


Q. हाल ही में शहर में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण किस नगर निगम ने थैला बैंक की शुरुआत की है ?

a) पुणे

b) लखनऊ

c) जयपुर

d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- लखनऊ