Physics : Machine (यांत्रिकी)
भौतिक विज्ञान, समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। भौतिक विज्ञान में हम प्रकृति का अध्ययन करना, बल और गति के नियम, कार्य एंव ऊर्जा, ऊष्मा एंव ताप, प्रकाश आदि का अध्ययन करते हैं। आजकल कॉम्पिटिशन एग्जाम (SSC, BANK, RAILWAY,NDA, CDS, AIRFORCE, NAVY परीक्षाओं एवम अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं ) में बहुत से प्रश्न भौतिक विज्ञान से सम्बधित पूछे जाते हैं।
इसलिए भौतिक विज्ञान की जानकारी हमारे समान्य ज्ञान के साथ-साथ हमारी परीक्षाओं के लिए भी बहुत आवश्यक है। यहां हमने भौतिक विज्ञान से सम्बधित प्रश्न-उत्तर नीचे दिए है, ये प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है।
Physics quiz In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान क्विज - भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर
Physics Question Answer In Hindi
Q91.ऊंचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है ?
A. क्यूंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है,अत: उबलने का बिंदु नीचे आ जाता है
B. क्यूंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है
C. पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण
D. उपरोक्त में से कोई नही
Ans: क्यूंकि वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है,अत: उबलने का बिंदु नीचे आ जाता है
Q92.साबुन के बुलबले के अंदर का दाब -
A. वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
B. वायुमंडलिय दाब से कम होता है
C. वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है
D. वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है
Ans: वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
Q93. हम दलदली सडकों पर क्यों फिसलते है ?
A. गुरुत्वाकर्षण बल
B. आपेक्षित वेग
C. घर्षण की कमी
D. घर्षण की अधिकता
Ans: घर्षण की कमी
Q94. जब बैरोमीटर का पारा अचानक गिर जाए, तो यह किस बात का द्योतक है ?
A. गर्म मौसम
B. सर्द मौसम
C. आंधी का झंझावत की संभवना
D. शुष्क मौसम
Ans: आंधी का झंझावत की संभवना
Q95. हाइड्रोजन से भरा हुआ पोलीथिन का एक गुब्बारा पृथ्वी के तल से छोड़ा जाता है वायुमंडल के ऊंचाई पर जाने से -
A. गुब्बारे के आयतन में कमी आएगी
B. गुब्बारे चपता होकर चक्रिका प्रकार के आकर में आयगा
C. गुब्बारे के आयतन वृद्धि होगी
D. गुबारे का आयतन व् आकर पहले के समान ही रहेगा
Ans: गुब्बारे के आयतन वृद्धि होगी
Physics GK Question And Answer In Hindi
Q96. समतल की अपेक्षा पर्वतों पर साँस लेनाक्यों कठिन होता है?
A. ऊंचाई के बढने पर वायुदाब घट जाता है और ऑक्सीजन की आवश्यता बढ़ जाता है
B. पर्वतीय वायु भारी होती है और फेफड़ों से भरी नही जा सकती
C. पर्वतीय वायु अशुद्ध होती है इसलिए हम लोग नही ले पाते
D. उपरोक्त में से कोई नही
Ans: ऊंचाई के बढने पर वायुदाब घट जाता है और ऑक्सीजन की आवश्यता बढ़ जाता है
Q97. जब फोर्टीन वायुदाबमापी किसी ऊँचे पर्वत पर ले जाया जाता है तो नलिका में पारा गिर जाता है क्यूंकि -
A. वहां वायु अपेक्षाकृत हल्की होती है
B. ताप में न्यूनता के साथ पारा निम्न हो जाता है
C. वहां पर वायुमण्डलीय दाब निम्न हो जाता है
D. वहां पर पृष्ठ तनाब घट जाता है
Ans: वहां पर वायुमण्डलीय दाब निम्न हो जाता है
Q98. उड़ान से पहले हवाई जहाज दौड़ मार्ग पर दौड़ाया जाता है -
A. कार्यकारी वायुदाब घटाने के लिए
B. कार्यकारी वायुदाब बढ़ाने के लिए
C. वायुदाब द्वारा भूमि के मध्य घर्षण बल को कम करने के लिए
D. वायुदाब द्वारा भूमि के मध्य घर्षण बल को अधिक करने के लिए
Ans: कार्यकारी वायुदाब बढ़ाने के लिए
Q99. हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुबारा वायु में उपर जाकर फट जाता है क्यूंकि -
A. हैड्रोजन का भर बढ़ जाता है
B. वायुदाब बढ़ जाता है
C. हाइड्रोजन का दाब घट जाता है
D. वायुदाब घट जाता है
Ans: वायुदाब घट जाता है
***ये भी पढ़ें***
Daily Current Affairs पढने के लिए यहाँ Click करें
Award 2020-21 पढने के लिए यहाँ Click करें
Q100. प्रेशर कुकर में खाना कम समय में क्यूँ पकता है -
A. अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप कम हो जाता है
B. चारों ओर से बंद होने के कारण वायु का प्रभाव नही पड़ता है
C. अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है
D. प्रयुक्त पानी का वाष्पन बहुत कम होता है
Ans: अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है
Q101. सूर्य पर उर्जा का निर्माण होता है -
A. नाभकीय विखण्डन द्वारा
B. नाभकीय संलयन द्वारा
C. ऑक्सीकरण अभिक्रियाओं द्वारा
D. अवकरण अभिक्रियाओं द्वारा
Ans: नाभकीय संलयन द्वारा
Q102. सूर्य की उर्जा उत्पन्न होती है -
A. आयनन द्वारा
B. नाभकीय संलयन द्वारा
C. नाभकीय विखण्डन द्वारा
D. ऑक्सिजन द्वारा
Ans: नाभकीय संलयन द्वारा
Q103. डायनेमो परिवर्तित करता है -
A. उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में
B. विद्युत उर्जा को यांत्रिक उर्जा में
C. यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में
D. निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में
Ans: यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में
Q104. प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर उर्जा का रूपांतरण करने से निम्न में से किसका उत्पादन होता है -
A. प्रकाशीय उर्जा
B. विद्युत उर्जा
C. उष्मीय उर्जा
D. यांत्रिक उर्जा
Ans: प्रकाशीय उर्जा
Part : 1 पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Part : 2 पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Part : 3 पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Q105. जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते है या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है इसे प्रदार्थ में पाया जाता है -
A. गतिज उर्जा
B. स्थितिज उर्जा
C. संचित उर्जा
D. विखण्डन उर्जा
Ans: स्थितिज उर्जा
Q106. निम्नलिखित में से किसमे गतिज उर्जा नही है -
A. चली हुई गोली
B. बहता हुआ पानी
C. चलता हथौड़ा
D. खिंचा हुआ धनुष
Ans: खिंचा हुआ धनुष
Q107. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज उर्जा -
A. दुगुनी हो जाती है
B. चौगुनी हो जाती है
C. सामान रहती है
D. तीन गुनी बढ़ जाती है
Ans: चौगुनी हो जाती है
Q108. सीढ़ी पर चढ़नेमें अधिक उर्जा खर्च होती है क्यूंकि -
A. व्यक्ति गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध कार्य करता है
B. व्यक्ति गुरुत्व के विरुद्ध कार्य करता है
C. व्यक्ति गुरुत्व की दिशा में कार्य करता है
D. व्यक्ति कोई कार्य ही नही करता
Ans: व्यक्ति गुरुत्व के विरुद्ध कार्य करता है
Physics Objective Question Answer In Hindi
Q109. निम्नलिखित में से कौन सा नियम इस कथन को वैध ठहरता है की द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश ?
A. उर्जा सरक्षण का नियम
B. ला शातेलीय का नियम
C. द्रव्यमान सरक्षण का नियम
D. परासरण का नियम
Ans: उर्जा सरक्षण का नियम
Q110. स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेकों का इस्तेमाल वस्तुत: किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है?
A. पास्कल का नियम
B. टॉरिसेली का नियम
C. आर्कमिडीज का सिद्धांत
D. न्यूटन का नियम
Ans: पास्कल का नियम
Q111. रेल की पटरियों अपने वक्रो पर किस कारण से बैंक की गई होती है -
A. रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवशयक अपकेंद्री बल प्राप्त किया जा सके
B. रेलगाड़ी के पहिये और पटरियों की बीच किसी भी प्रकार का घर्षण बल उत्पन्न नही हो सकता
C. रेलगाड़ी के भार के क्षेतिज घटक से आवश्यक अभिकेंद्रिक्र्ण बल प्राप्त किया जा सकता है
D. रेलगाड़ी अंदर की ओर नही गिर सकती
Ans: रेलगाड़ी के भार के क्षेतिज घटक से आवश्यक अभिकेंद्रिक्र्ण बल प्राप्त किया जा सकता है
Q112. साईकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है -
A. साईकिल और आदमी की गति समान होनी चाहिए वरना साईकिल फिसल जायगी
B. वह झुकता है ताकि गुरुत्व केंद्र आधार के अंदर बना रहे वह उसे गिरने से बचाएगा
C. वह झुकता है ताकि वक्र मार्ग पर चलने के लिए पहियों पर दवाब डाला जा सके
D. वह झुकता है ताकि वक्र को और तेजी से पार कर सके
Ans: वह झुकता है ताकि गुरुत्व केंद्र आधार के अंदर बना रहे वह उसे गिरने से बचाएगा
Q113. कोई साइकिल सवार किस मोड़ में घूमता है तो वह -
A. बाहर को और झुकता है
B. अंदर की और झुकता है
C. आगे की और झुकता है
D. बिलकुल नही झुकता है
Ans: अंदर की और झुकता है
Q114. जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है तो उसमे से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है
A. अपकेंद्री बल
B. अभिकेन्द्री बल
C. गुरुत्व बल
D. घर्षण बल
Ans: अपकेंद्री बल
Physics Objective Question Answer In Hindi
Q115. जब पानी की बाल्टी काफी तेजी से उर्ध्वाधर वृत्त में घुमाई जाती है तब पानी बाल्टी से उसकी उचतम स्थिति से भी नही गिरता है क्यूंकि -
A. अपकेन्द्र बल पानी के वजन से अधिक होता है
B. अपकेन्द्र बल पानी के वजन से कम होता है
C. बाल्टी की उच्चतम स्थिति में पानी का वजन कम हो जाता है
D. पानी और बाल्टी के बीच का संसजन बल अधिक होता है
Ans: अपकेन्द्र बल पानी के वजन से अधिक होता है
Q116. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है -
A. उपकेंद्र्ण
B. अपोहन
C. अपकेन्द्रण
D. विसरण
Ans: अपकेन्द्रण
Q117. चन्द्रमा पर वायुमंडल नही होने का क्या कारण है -
A. यह पृथ्वी के निकट है
B. यह सूर्य से प्रकाश प्राप्त करता है
C. यह पृथ्वी की परिक्रमा करता है
D. इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है
Ans: इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है
Physics Question Answer PDF In Hindi
Q118. निम्नलिखित में से क्या रैखिक बल के संरक्ष्ण के आधार पर कार्य करता है ?
A. रॉकेट
B. हेलिकॉप्टर
C. जेट
D. विमान
Ans: जेट
Q119. पृथ्वी ताल से किस न्यूनतम वेग से प्रक्षेपित किये जाने पर कोई राकेट पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण को पार करके अन्तरिक्ष में चला जायेगा ?
A. 11.2 KM/S
B. 11.2 M/S
C. 11.2KM/H
D. 10.2M/S
Ans: 11.2 KM/S
Q120. भूस्थिर उपग्रह (Geostationary Satellite) का आवर्त काल होता है -
A. 9 घंटे
B. 12 घंटे
C. 24 घंटे
D. 28 घंटे
Ans: 24 घंटे