25 July 2025 Current affairs in Hindi | 25 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "25 July 2025 Current affairs in Hindi | 25 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

25 July 2025 Current affairs in Hindi

25 July 2025 Current affairs, 25 July 2025 Current affairs in Hindi, 25 July 2025 Current affairs mcq, 25 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs, Daily Current affairs in Hindi

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार के सहयोग से प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा सुशासन प्रथाओं पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया?
a) ओडिशा
b) कर्नाटक
c) झारखण्ड
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- ओडिशा

  • ओडिशा राज्य सरकार के सहयोग से प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा सुशासन प्रथाओं पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • यह कार्यक्रम "सुशासन प्रथाओं" पर केंद्रित है और 17-18 जुलाई, 2025 को भुवनेश्वर में आयोजित किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने संयुक्त रूप से किया।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भूमि पंजीकरण के लिए ‘माई डीड एनजीडीआरएस’ पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया हैं?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) मध्यप्रदेश
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- हिमाचल प्रदेश

  • हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने भूमि पंजीकरण के लिए ‘माई डीड एनजीडीआरएस’ पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया हैं।
  • इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य भूमि पंजीकरण प्रक्रिया को आधुनिक बनाना, फिजिकल विजिट कम करना, सेवा वितरण में तेजी लाना और भूमि संबंधी कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाना है।
  • ‘माई डीड’ एनजीडीआरएस के तहत प्रदेश के नागरिक अब कहीं से भी, किसी भी समय ऑनलाइन भूमि पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q. हाल ही में तेलंगाना के किस जिले ने सार्वजनिक-केंद्रित नवाचारों के लिए ओपन-सोर्स जीआईएस पुरस्कार जीता हैं?
a) हैदराबाद
b) आदिलाबाद
c) नारायणपेट
d) भद्राद्रि कोठागुडेम
Ans :- भद्राद्रि कोठागुडेम

  • तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम जिले को सार्वजनिक जीवन में भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) के प्रभावी उपयोग के लिए ओपन-सोर्स जीआईएस कोहोर्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • यह पुरस्कार मुंबई में आयोजित एक समारोह में जिला कलेक्टर जितेश वी. पाटिल को दिया गया।

Q. हाल ही में एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की 7वीं क्षेत्रीय समिति की बैठक कहाँ आयोजित की गई?
a) पेरिस
b) कोलंबो
c) मुंबई
d) अनुराधापुरा
Ans :- कोलंबो

  • एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की सातवीं क्षेत्रीय समिति की बैठक श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित की गई।
  • इस बैठक में निवेश को जोखिम मुक्त करने, हरित हाइड्रोजन को बढ़ावा देने और ऊर्जा भंडारण क्षमताओं को मज़बूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
  • वर्ष 2025 की थीम :- "विविधता और अवसर वाले क्षेत्र में सौर सहयोग को आगे बढ़ाना" था, जिसमें सौर ऊर्जा के विस्तार पर ज़ोर दिया गया।
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की स्थापना 30 नवंबर 2015 को पेरिस, फ्रांस में आयोजित COP21 में भारत और फ्रांस ने संयुक्त रूप से की थी।
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का मुख्यालय :- गुरुग्राम, हरियाणा

Q. हाल ही में किस शहर को लगातार आठवें वर्ष भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया?
a) इंदौर
b) सूरत
c) नवी मुंबई
d) अहमदाबाद
Ans :- इंदौर

  • इंदौर शहर को लगातार आठवें वर्ष भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया।
  • सबसे स्वच्छ शहर की सूची में सूरत ने दूसरा स्थान, जबकि नवी मुंबई ने तीसरा स्थान हासिल किया।
  • इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के पुरस्कार प्रदान किए।
  • यह पुरस्कार समारोह आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित किया गया।

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस शहर में ₹5,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया हैं?
a) सूरत
b) दुर्गापुर
c) जयपुर
d) अहमदाबाद
Ans :- दुर्गापुर

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में ₹5,000 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया हैं।
  • इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांकुरा और पुरुलिया जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखी।

Q. हाल ही में किस देश ने अमेरिका के केप केनेवरल से स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से अपने अब तक के सबसे उन्नत संचार उपग्रह Dror-1 को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया?
a) केन्या
b) युगांडा
c) इज़रायल
d) कजाकिस्तान
Ans :- इज़रायल 

  • इज़रायल ने अमेरिका के केप केनेवरल से स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से अपने अब तक के सबसे उन्नत संचार उपग्रह Dror-1 को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया।
  • इस उपग्रह Dror-1 का निर्माण इज़रायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ (IAI) द्वारा किया गया है और यह अगले 15 वर्षों तक देश की संचार आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

Q. हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का निदेशक (इंजीनियरिंग एवं अनुसंधान एवं विकास) किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) अमित सतीजा
b) बारेन्या सेनापति
c) डॉ. डीके सुनील
d) अजय कुमार श्रीवास्तव
Ans :- अजय कुमार श्रीवास्तव

  • अजय कुमार श्रीवास्तव को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का निदेशक (इंजीनियरिंग एवं अनुसंधान एवं विकास) नियुक्त किया गया हैं।
  • अजय श्रीवास्तव ने 1988 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • अजय कुमार श्रीवास्तव की नियुक्ति हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और भारत की एयरोस्पेस तकनीक में एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है।

Q. हाल ही में हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित पोलियाक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल 2025 टूर्नामेंट में पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता।?
a) राहुल
b) निकलास स्टेचेले
c) सुजीत कलकल
d) अली रहीमज़ादे
Ans :- सुजीत कलकल

  • भारतीय पहलवान सुजीत कलकल ने हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित पोलियाक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल 2025 टूर्नामेंट में पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता।
  • फाइनल मुकाबले में भारतीय पहलवान सुजीत कलकल ने चार बार के यूरोपीय पदक विजेता अज़रबैजान के अली रहीमज़ादे को 5-1 के स्कोर से हराया।

Q. प्रतिवर्ष विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 17 जुलाई
b) 18 जुलाई
c) 19 जुलाई
d) 20 जुलाई
Ans :- 17 जुलाई

  • प्रतिवर्ष 17 जुलाई को विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता हैं।
  • इस दिवस का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय को बढ़ावा देना और गंभीर अंतरराष्ट्रीय अपराधों के लिए दोषियों को सज़ा से बचने से रोकने के वैश्विक प्रयासों को मजबूत करना है।

आप डेली करंट अफेयर्स 25 July 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 25 July 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....

Previous Post Next Post