2 February 2022 Current affairs in Hindi | 2 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"2 February 2022 Current affairs in Hindi | 2 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 2 February 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 2 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

02 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 02 February 2022 Current affairs in Hindi

2 February 2022 Current affairs in Hindi | 2 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs,2 February 2022 current affairs, top 10 current affairs,2 February 2022 current affairs PDF

02 February 2022 Current affairs

Q. हाल ही में 2022 महिला पैन अमेरिकन कप (Women’s Pan American Cup) में अपना छठा महिला फील्ड हॉकी चैंपियनशिप खिताब किसने जीता?
a) चिली
b) स्पेन 
c) अर्जेंटीना
d) नीदरलैंड
Ans :- अर्जेंटीना

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने “Federated Digital Identities” की शुरुआत की है?
a) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
b) शिक्षा मंत्रालय
c) जनजातीय मंत्रालय
d) रेल मंत्रालय
Ans :- इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय

Q. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने 01 फरवरी 2022 को अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?
a) 45वां
b) 46वां
c) 47वां
d) 48वां
Ans :- 46वां

Q. हाल ही में किसने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस 2022 का महिला एकल खिताब जीता है?
a) सेरेना विलियम्स
b) डेनिएल कोलिन्स
c) नाओमी ओसाका
d) एशले बार्टी
Ans :- एशले बार्टी

Q. हाल ही में 2021 के वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर (World Games Athlete of the Year) का पुरस्कार किस ख़िलाड़ी ने जीता है?
a) रानी रामपाल
b) मिशेल जिओर्डानो
c) अल्बर्टो गिनेस लोपेज़
d) पीआर श्रीजेश
Ans :- पीआर श्रीजेश

  • अक्टूबर 2021 में FIH स्टार्स अवार्ड्स में, पीआर श्रीजेश को 2021 के लिए गोलकीपर ऑफ द ईयर चुना गया था।

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘विजन डॉक्यूमेंट‘ जारी किया है ?
a) शिक्षा मंत्रालय
b) कृषि मंत्रालय
c) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
d) खाद्य मंत्रालय
Ans :- खाद्य मंत्रालय

Q. हाल ही में शियोमारा कास्त्रो किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं?
a) बारबाडोस
b) होंडुरास 
c) कोस्टा रिका
d) घाना
Ans :- होंडुरास 

Q. हाल ही में "स्पितुक गुस्टर फेस्टिवल 2022" किस राज्य में शुरू हुआ?
a) मणिपुर
b) त्रिपुरा
c) लद्दाख
d) आसाम
Ans :- लद्दाख

Q. हाल ही में किसने 12,100 करोड़ रुपये में नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड का अधिग्रहण किया हैं?
a) BHEL
b) रिलायंस समूह
c) टाटा समूह
d) अडानी समूह
Ans :- टाटा समूह

Q. हाल ही में गेम्स 24×7 के ब्रांड एंबेसडर 2022 के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
a) विराट कोहली
b) रितिक रोशन
c) महेंद्र सिंह धोनी
d) सुरेश रैना
Ans :- रितिक रोशन


Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने सेहत योजना के तहत दवाओं की होम डिलीवरी शुरू की हैं?
a) गृह मंत्रालय
b) वित मंत्रालय
c) रक्षा मंत्रालय 
d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 
Ans :- रक्षा मंत्रालय 

Q. हाल ही में 31 जनवरी, 2022 को 30वें राष्ट्रीय महिला आयोग के स्थापना दिवस कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किसने संबोधित किया?
a) पीयूष गोयल
b) अमित शाह
c) नरेन्द्र मोदी
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- नरेन्द्र मोदी

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने फार्मास्युटिकल क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान की सुविधा के लिए “NIPER Research Portal” लांच किया है?
a) शिक्षा मंत्रालय
b) वित मंत्रालय
c) रसायन मंत्रालय
d) गृह मंत्रालय
Ans :- रसायन मंत्रालय

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 2 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...