9 January 2022 Current affairs in Hindi | 9 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"9 January 2022 Current affairs in Hindi | 9 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 09 January 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 09 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

09 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 09 January 2022 Current affairs in Hindi

9 January 2022 Current affairs in Hindi | 09 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs, 9 january 2022 current affairs

9 January 2022 Current affairs in Hindi

Q. हाल ही में लांच "ममता: बियॉन्ड 2021" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) ममता बनर्जी 
b) अरुणव सिन्हा
c) जयंत घोषाल
d) इनमे से कोई नही
Ans :- जयंत घोषाल

Q. हाल ही में 'क्राइसिस फॉर बिजनेस कंटिन्यूइटी (Crisis for Business Continuity)' के तहत सर्वश्रेष्ठ ऑटोमेशन के लिए 'यूआईपाथ ऑटोमेशन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021' किस बैंक ने जीता?
a) साउथ इंडियन बैंक
b) एचडीएफसी बैंक
c) आईसीआईसीआई बैंक
d) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
Ans :- साउथ इंडियन बैंक

Q. हाल ही में किस राज्य में 'कोप्पल टॉय क्लस्टर' बनाए जाने का निर्णय लिया गया हैं?
a) राजस्थान
b) कर्नाटक
c) तमिलनाडू
d) गुजरात
Ans :- कर्नाटक

Q. हाल ही में "बहाने छोड़ो टैक्स बचाओ" अभियान किसने शुरू किया हैं?
a) इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस
b) HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस
c) SBI जनरल इंश्योरेंस
d) ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस
Ans :- SBI जनरल इंश्योरेंस

 *ये भी पढ़ें* 

PETA India Person of the Year Award 2021 

9 January 2022 Current affairs


Q. हाल ही में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) ने किसे अपना नया महासचिव नियुक्त किया है?
a) एच. ई. मोहम्मद सानुसी बरकिंडो
b) हैथम अल घिस
c) अगस्टिन एमबी ओकोमो
d) एटियेन लेपुकोउ
Ans :- हैथम अल घिस

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने "मैनपुर सैनिक स्कूल" का नाम पहले "चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत" पर रखने की घोषणा की है?
a) केरल सरकार
b) महाराष्ट्र सरकार
c) गुजरात सरकार
d) उत्तर प्रदेश सरकार
Ans :- उत्तर प्रदेश सरकार

Q. हाल ही में चर्चा में रहा ‘ब्रांड इंडिया अभियान’ किस मंत्रालय से संबंधित है?
a) स्वास्थ्य मंत्रालय
b) रक्षा मंत्रालय
c) वाणिज्य मंत्रालय
d) सहकारिता मंत्रालय
Ans :- वाणिज्य मंत्रालय


Q. हाल ही में 'अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए)'  में शामिल होने वाला 102वाँ देश कौन बन गया है ?
a) नाइजीरिया
b) एंडीगुआ और बारबुडा
c) कोसोवो
d) वेटिकन सिटी
Ans :- एंडीगुआ और बारबुडा

Q. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने तख्त दमदमा साहिब को सिखों के पांचवें तख्त के रूप में मान्यता दी?
a) कर्नाटक
b) हैदराबाद
c) पटना
d) दिल्ली
Ans :- दिल्ली

Q. हाल ही में 'अंक ज्योतिष' का 'पहला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' किसने हासिल किया है ?
a) अतुल केशप
b) इनमे से कोई नही
c) जेसी चौधरी
d) बलदेव प्रकाश
Ans :- जेसी चौधरी

Q. हाल ही में ओमिक्रोन वैरियंट की जांच की किस पहली स्वदेशी किट को मंजूरी दी गयी है ?
a) Omicup
b) Omiplus
c) Omisure
d) omicheck
Ans :- Omisure


  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 09 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....