"22 January 2022 Current affairs in Hindi | 22 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 22 January 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 22 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
22 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 22 January 2022 Current affairs in Hindi
22 January 2022 Current affairs
Q. हाल ही में UASG भाषाओं पर इंटरनेट पैनल के एंबेसडर के रूप में किसे नामित किया गया?
a) रितेश अग्रवाल
b) विजय शेखर शर्मा
c) दिलीप संघानी
d) हिमांशु जैन
Ans :- विजय शेखर शर्मा
Q. हाल ही में भारत ने किस राज्य के बालासोर तट से सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया है?
a) केरल
b) ओडिशा
c) अरुणाचल प्रदेश
d) गुजरात
Ans :- ओडिशा
Q. हाल ही में इफको (Indian Farmers Fertiliser Cooperative - IFFCO) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया हैं?
a) चेतन चौधरी
b) बलविंदर सिंह नकई
c) सुरेन्द्र जाखड़
d) दिलीप संघानी
Ans :- दिलीप संघानी
Q. हाल ही में किस देश ने एरो-3 का सफल उड़ान परीक्षण पूरा कर लिया है?
a) इराक
b) ईरान
c) इज़राइल
d) जापान
Ans :- इज़राइल
Q. हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने किसे वर्ष 2021 का चिल्ड्रन वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया गया?
a) Isolate
b) Anxiety
c) Challenging
d) Wellbeing
Ans :- Anxiety
Q. हाल ही में किस भाषा के कॉमिक्स कलाकार, नारायण देबनाथ का निधन हो गया है?
a) हिंदी
b) उर्दू
c) बंगाली
d) तमिल
Ans :- बंगाली
Q. हाल ही में भारत के पेंच टाइगर रिजर्व में कितने वर्षीय “कॉलरवाली” बाघिन की मृत्यु हो गई है?
a) 12 वर्षीय
b) 14 वर्षीय
c) 16 वर्षीय
d) 20 वर्षीय
Ans :- 16 वर्षीय
Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने हाल ही में “ओपन डेटा वीक” की घोषणा की है?
a) शिक्षा मंत्रालय
b) जलशक्ति मंत्रालय
c) रक्षा मंत्रालय
d) केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
Ans :- केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
*ये भी जरूर पढ़ें*
Q. निम्न में से किस सरकार ने हाल ही में सुगंधित पौधों की खेती पर जागरूकता अभियान शुरू किया है?
a) उत्तरप्रदेश सरकार
b) राजस्थान सरकार
c) कर्नाटक सरकार
d) जम्मू-कश्मीर सरकार
Ans :- जम्मू-कश्मीर सरकार
Q. हाल ही में अगला थल सेना उप प्रमुख किसे चुना गया है?
a) लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह
b) लेफ्टिनेंट जनरल संजय वर्मा
c) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
d) लेफ्टिनेंट जनरल विजयपाल सिंह
Ans :- लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
Q. हाल ही में ICC मेन्स T20I टीम ऑफ द ईयर का कप्तान किसे चुना गया हैं?
a) रोहित शर्मा
b) डेविड मिलर
c) बाबर आजम
d) जोश बटलर
Ans :- बाबर आजम
Q. हाल ही में कौन सी टेलिकॉम कंपनी यूपीआई ऑटोपे शुरू करने वाली पहली दूरसंचार कंपनी बन गयी है?
a) वोडाफोन
b) एयरटेल
c) रिलायंस जियो
d) आईडिया
Ans :- रिलायंस जियो
Q. किस देश के वैज्ञानिकों ने धरती पर कृत्रिम चन्द्रमा का निर्माण किया है ?
a) चीन
b) भारत
c) जापान
d) सिंगापूर
Ans :- चीन
***ये भी पढ़ें***
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 22 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....