23 January 2022 Current affairs in Hindi | 23 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"23 January 2022 Current affairs in Hindi | 23 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 23 January 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 23 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

23 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 23 January 2022 Current affairs in Hindi

23 January 2022 Current affairs in Hindi | 23 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs, 23 january 2022 current affairs, top 10 current affairs,23 january 2022 current affairs in english

23 January 2022 Current affairs

Q. हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) का प्रबंध निदेशक (MD) किसे नियुक्त किया गया है?
a) रवि प्रकाश शर्मा
b) आशुतोष जिंदल
c) चंचल कुमार 
d) विकास कुमार
Ans :- चंचल कुमार 

Q. हाल ही में रामानुजाचार्य की 216 फुट की ऊंची प्रतिमा का अनावरण कहां किया जाएगा?
a) बैंगलुरू
b) चेन्नई
c) पटना
d) हैदराबाद
Ans :- हैदराबाद

Q. हाल ही में नुसंतारा को किस देश ने अपनी नई राजधानी घोषित किया है ?
a) इंडोनेशिया
b) पेरू
c) थाईलैंड
d) मंगोलिया
Ans :- इंडोनेशिया

Q. हाल ही में 44वां कोकबोरोक दिवस किस राज्य में मनाया गया?
a) असम
b) त्रिपुरा
c) मेघालय
d) सिक्किम
Ans :- त्रिपुरा

Q. हाल ही में किसे अरुणाचल रत्न पुरस्कार प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया?
a) बनवारीलाल पुरोहित
b) के ए ए राजा
c) देवदत्त
d) आनंदीबेन पटेल
Ans :- के ए ए राजा

Q. हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का पहला 'दूध गांव' किसे घोषित किया गया हैं?
a) जेरी हैमलेट
b) कटरा
c) अनंतनाग
d) रियासी
Ans :- जेरी हैमलेट

Q. हाल ही में किस भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा की है ?
a) अंकिता रैना
b) रिया भाटिया
c) सानिया मिर्जा
d) दीपिका पल्लिकल
Ans :- सानिया मिर्जा

Q. हाल ही में वैज्ञानिकों ने बृहस्पति जैसे ग्रह की खोज की है उस ग्रह का नाम क्या रखा गया हैं?
a) TOI-2180 a
b) TOI-2180 b
c) TOI-2180 c
d) TOI-2180 d
Ans :- TOI-2180 b

Q. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में 2022 की पहली BRICS शेरपा बैठक का आयोजन हुआ है ?
a) चीन
b) नेपाल
c) भारत
d) जापान
Ans :- चीन

Q. हाल ही में  किस टेक्नोलॉजी कंपनी ने गेम बनाने वाली कंपनी एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड इंक का अधिग्रहण करने के घोषणा की है?
a) गूगल इंक
b) मेटा (फेसबुक)
c) माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प
d) ट्विटर
Ans :- माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प

Q. हाल ही में किसने ‘जागरूक वोटर अभियान’ शुरू किया है ?
a) फ़ेसबुक
b) ट्विटर
c) व्हाट्सअप
d) इंस्टाग्राम
Ans :- ट्विटर

Q. हाल ही में IIMK लाइव और किस बैंक ने स्टार्टअप्स के लिए 50 करोड़ रुपये तक के ऋण देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
a) बैंक ऑफ़ इंडिया
b) इंडसलैंड बैंक
c) इंडियन बैंक
d) स्टेट बैंक इंडिया
Ans :- इंडियन बैंक

  ***ये भी पढ़ें***  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 23 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....