29 January 2022 Current affairs in Hindi | 29 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"29 January 2022 Current affairs in Hindi | 29 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 29 January 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 29 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

29 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 29 January 2022 Current affairs in Hindi

29 January 2022 Current affairs in Hindi | 29 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs, 29 january 2022 current affairs, top 10 current affairs,29 january 2022 current affairs PDF

29 January 2022 Current affairs


Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस कब मनाया गया हैं?
a) 23 जनवरी
b) 25 जनवरी
c) 26 जनवरी
d) 28 जनवरी
Ans :- 26 जनवरी

Q. हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने वीरता के लिए इस वर्ष 26 जनवरी दिए गए कुल 189 पुलिस पदकों में से 115 पुलिस वीरता पदक जीते हैं?
a) छत्तीसगढ़
b) जम्मू-कश्मीर 
c) राजस्थान
d) दिल्ली
Ans :- जम्मू-कश्मीर 

Q. हाल ही में गूगल ने भारती एयरटेल में कितने अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है? 
a) एक अरब डॉलर
b) दो अरब डॉलर
c) तीन अरब डॉलर
d) चार अरब डॉलर
Ans :- एक अरब डॉलर

Q. हाल ही में HPCL के नए चेयरमैन कौन बने हैं?
a) विनोदानंद झा
b) राहुल मित्तल
c) पुष्प कुमार जोशी
d) इनमे से कोई नही
Ans :- पुष्प कुमार जोशी


Q. हाल ही में किस राज्य के रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य को चौथे बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित करने की घोषणा की गयी है?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) केरल
d) हरियाणा
Ans :- राजस्थान

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 13 नए जिलों के गठन को मंजूरी दी है ?
a) उत्तर प्रदेश
b) कर्नाटक
c) आन्ध्र प्रदेश
d) बिहार
Ans :- आन्ध्र प्रदेश

Q. हाल ही में ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 रिपोर्ट के अनुसार ‘दुनिया की सबसे मूल्यवान कम्पनी’ कौनसी बनी है?
a) एप्पल
b) Google
c) माइक्रोसॉफ्ट
d) अमेज़न
Ans :- एप्पल

Q. हाल ही में 28 जनवरी, 2022 को किस महान स्वतंत्रता सेनानी की 157वीं जयंती मनायी गयी है? 
a) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
b) लाला लाजपत राय
c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
d) महात्मा गाँधी
Ans :- लाला लाजपत राय

Q. हाल ही में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जेडएसआई) ने यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल का टैग प्राप्त करने के लिए किस राज्य के लिविंग रूट ब्रिज़ हेतु कुछ हरित नियमों को रेखांकित किया है?
a) अरुणाचल प्रदेश
b) असम
c) मणिपुर
d) मेघालय
Ans :- मेघालय

Q. हाल ही में किस कंपनी की नेज़ल वैक्सीन को भारत के औषधि महानियंत्रक ने ट्रायल की मंजूरी दे दी है?
a) भारत बायोटेक
b) जोहन्सन एंड जोहन्सन
c) सीरम इंस्टिट्यूट
d) फइजर
Ans :- भारत बायोटेक

Q. हाल ही में देश का पहला वैज्ञानिक पक्षी एटलस किस राज्य ने तैयार किया ? 
a) तमिलनाडू
b) केरल
c) महाराष्ट्र
d) कर्नाटक
Ans :- केरल

Q. हाल ही में किस खेल के प्रसिद्ध पूर्व कप्तान चरणजीत सिंह का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a) गोल्फ
b) बैडमिंटन
c) हॉकी
d) क्रिकेट
Ans :- हॉकी

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 29 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...