"26 January 2022 Current affairs in Hindi | 26 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 26 January 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 26 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
26 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 26 January 2022 Current affairs in Hindi
26 January 2022 Current affairs
Q. हाल ही में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए?
a) 25
b) 29
c) 32
d) 35
Ans :- 29
Q. हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कब मनाया गया हैं?
a) 22 जनवरी
b) 23 जनवरी
c) 24 जनवरी
d) 25 जनवरी
Ans :- 25 जनवरी
Q. हाल ही में जनवरी 2022 में किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नागरिक विमानन महानिदेशालय ने 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया?
a) अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
b) जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
c) कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
d) चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Ans :- कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
Q. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में आयोजित 9वीं महिला राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप 2022 किस टीम ने जीती हैं?
a) दिल्ली
b) चंडीगढ़
c) हिमाचल प्रदेश
d) लद्दाख
Ans :- लद्दाख
Q. हाल ही में भारत में "राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter's Day)" कब मनाया गया हैं?
a) 25 जनवरी
b) 26 जनवरी
c) 27 जनवरी
d) 28 जनवरी
Ans :- 25 जनवरी
Q. हाल ही में किये गये एक सर्वे के अनुसार दुनिया में सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन बन कर उभरा?
a) अमेरिका
b) जापान
c) भारत
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans :- भारत
Q. हाल ही में भारत सरकार ने PMLA निर्णायक प्राधिकरण का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया हैं?
a) अबीर चौधरी
b) अजित वर्मा
c) विनोदानंद झा
d) अमित जैन
Ans :- विनोदानंद झा
Q. हाल ही में किस स्पेस एजेंसी ने 49 स्टार लिंक उपग्रहों को लांच किया है ?
a) Isro (इसरो)
b) स्पेस x
c) cnsa
d) NASA (नासा)
Ans :- स्पेस x
Q. हाल ही में 20वें ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारत की किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला हैं?
a) सनी
b) कूझंगल
c) मायर जोंजाल
d) सेमखोर
Ans :- कूझंगल
Q. हाल ही में भारत की पहली UNDP युवा जलवायु चैम्पियन कौन बनीं हैं?
a) प्रतिमा जैन
b) जारा रुदरफोर्ड
c) प्रियंका चोपड़ा
d) प्राजक्ता कोली
Ans :- प्राजक्ता कोली
Q. हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेटर को अपने करियर में दूसरी बार आईसीसी वुमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है?
a) हरमनप्रीत कौर
b) मिताली राज
c) स्मृति मंधाना
d) झूलन गोस्वामी
Ans :- स्मृति मंधाना
Q. हाल ही में पनामा जंगल में खोजी गई वर्षा मेंढक की एक नई प्रजाति का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
a) मलाला युसुफाई
b) स्मृति ईरानी
c) राजनाथ सिंह
d) ग्रेटा थुनबर्ग
Ans :- ग्रेटा थुनबर्ग
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 26 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद...