28 January 2022 Current affairs in Hindi | 28 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"28 January 2022 Current affairs in Hindi | 28 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 28 January 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उदेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 28 January के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

28 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 28 January 2022 Current affairs in Hindi

28 January 2022 Current affairs in Hindi | 28 जनवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs, 28 january 2022 current affairs, top 10 current affairs,28 january 2022 current affairs PDF

28 January 2022 Current affairs

Q. हाल ही में आदि बद्री बांध के निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश और किस राज्य सरकार के बीच समझौता हुआ हैं?
a) उत्तरप्रदेश
b) राजस्थान
c) हरियाणा
d) उत्तराखण्ड
Ans :- हरियाणा

Q. हाल ही में 26 जनवरी को एयर फोर्स की झांकी में हिस्सा लेने वाली भारत की पहली महिला राफेल पायलट कौन बनी?
a) शिवांगी सिंह 
b) शिवांगी बनर्जी
c) शिवांगी मेहता
d) शिवांगी शर्मा
Ans :- शिवांगी सिंह

Q. हाल ही में असम सरकार ने किस प्रसिद्ध व्यक्ति को असम बैभव पुरस्कार से सम्मानित किया है?
a) रतन टाटा
b) अजीम प्रेमजी
c) गौतम अदानी
d) मुकेश अम्बानी
Ans :- रतन टाटा

Q. हाल ही में किस ओलंपिक पदक विजेता ख़िलाड़ी को परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया?
a) बजरंग पुनिया
b) सुमित अंतिल
c) नीरज चोपड़ा
d) मीराबाई चानू
Ans :- नीरज चोपड़ा

Q. हाल ही में किस राज्य में CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर अंडर ब्रिज का नाम रखा गया?
a) गुजरात
b) दिल्ली
c) उत्तर प्रदेश
d) उत्तराखंड
Ans :- गुजरात

Q. हाल ही में निम्न में से किस मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के लिए 5 साल का रोड मैप जारी किया है?
a) जनजातीय मंत्रालय
b) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
c) रेल मंत्रालय
d) रक्षा मंत्रालय
Ans :- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

Q. हाल ही में 27 जनवरी को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया गया है?
a) अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
b) अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
c) अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस
d) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
Ans :- अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस

Q. हाल ही में किस देश की नौसेनाओं ने ओमान की खाड़ी में नौसैनिक अभ्यास CHIRU-2Q22 आयोजित किया?
a) रूस
b) चीन
c) ईरान
d) उपर्युक्त सभी
Ans :- उपर्युक्त सभी ( रूस, चीन, ईरान)

Q. हाल ही में ऑस्कर 2022 के लिए किस फिल्म को नामित किया गया हैं?
a) जय भीम
b) मराक्कर अरेबिकदलिंते सिंघम 
c) उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
d) a और b दोनों
Ans :- a और b दोनों

Q. हाल ही में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (सीपीआई) 2021 में भारत कौनसे स्थान पर रहा हैं?
a) 82वें 
b) 83वें 
c) 84वें 
d) 85वें 
Ans :- 85वें 

Q. हाल ही में किस देश ने तेल रिसाव के कारण पर्यावरण आपातकाल की घोषणा की है?
a) चिली
b) लिमा
c) पेरू
d) मेक्सिको
Ans :- पेरू

Q. हाल ही में किसने MyCGHS मोबाइल एप लांच की है?
a) अमित शाह
b) नरेंद्र मोदी
c) डॉ मनसुख मंडविया
d) पीयूष गोयल
Ans :- डॉ मनसुख मंडविया

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 28 January 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...