1 March 2022 Current affairs in Hindi | 01 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स

 "01 March 2022 Current affairs in Hindi | 01 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 01 March 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 01 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

01 March 2022 Current affairs in Hindi

1 March 2022 Current affairs in Hindi,1 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,1 March 2022 Current affair quiz

01 March 2022 Current affairs

Q. हाल ही में मास्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप 2022 में जूनियर टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक किसने जीता है?
a) नैना चौधरी
b) सादिया तारिक
c) उचित शर्मा
d) संजय चौधरी
Ans :- सादिया तारिक

Q. हाल ही में भारत सरकार ने किस देश से भारतीयों को निकालने हेतु 'ऑपरेशन गंगा' मिशन चलाया है?
a) चीन
b) रूस
c) युक्रेन
d) जापान
Ans :- युक्रेन

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के नियम 93 में संशोधन करने के लिए अधिसूचना जारी की है?
a) गृह मंत्रालय
b) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
c) शिक्षा मंत्रालय
d) सांस्कृतिक मंत्रालय
Ans :- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

Q. हाल ही में विश्व एनजीओ दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 25 फरवरी
b) 26 फरवरी
c) 27 फरवरी
d) 28 फरवरी
Ans :- 27 फरवरी

Q. हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को किस संघ ने अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया है?
a) नाटो
b) संयुक्त राष्ट्र संघ
c) अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ
d) विश्व व्यापार संगठन
Ans :- अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ

Q. हाल ही में मैक्सिकन ओपन 2022 का ख़िताब किसने अपने नाम किया हैं?
a) कैमरन नोरी
b) फेलिसियानो लोपेज़
c) राफेल नडाल
d) स्टेफानोस सितसिपास
Ans :- राफेल नडाल

Q. हाल ही में भारत ने सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल 2022 में कुल कितने पदक जीते हैं?
a) 7
b) 8
c) 9
d) 10
Ans :- 8

Q. हाल ही में किसने "बायोमेडिकल इनोवेशन पर आईसीएमआर / डीएचआर नीति" लॉन्च की हैं?
a) मनसुख मंडाविया
b) डॉ हर्षवर्धन
c) नरेन्द्र मोदी
d) रामनाथ कोविंद
Ans :- मनसुख मंडाविया

Q. हाल ही में पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 2022 का आयोजन कब किया गया?
a) 23 फरवरी, 2022
b) 25 फरवरी, 2022
c) 26 फरवरी, 2022
d) 27 फरवरी, 2022
Ans :- 27 फरवरी, 2022


Q. हाल ही में अमेरिका सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)’ की पहली अश्वेत महिला जज कौन बनी है ?
a) ब्राउन जैक्सन
b) कमला हैरिस
c) जस्टिस स्टीफन ब्रेयर
d) केतनजी ब्राउन जैक्सन
Ans :- केतनजी ब्राउन जैक्सन

Q. हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) अजय त्यागी
b) माधबी पुरी बुच
c) पंकज शर्मा
d) संजीव मेहता
Ans :- माधबी पुरी बुच

Q. हाल ही में राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस कब मनाया गया हैं?
a) 24 फरवरी, 2022
b) 25 फरवरी, 2022
c) 26 फरवरी, 2022
d) 27 फरवरी, 2022
Ans :- 27 फरवरी, 2022

Q. हाल ही में स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने एयरलाइन उद्योग के भुगतान मंच के लिए प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
a) इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन
b) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
c) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
d) यूपीआई
Ans :- इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन

Q. हाल ही में "ए हिस्ट्री ऑफ श्रीनिकेतन: रवींद्रनाथ टैगोर्स पायनियरिंग वर्क इन रूरल कंस्ट्रक्शन" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) उमा दास गुप्ता
b) चेतन भगत
c) अरविंद अडिगा
d) अमिताभ घोष
Ans :- उमा दास गुप्ता

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 1 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....