"14 February 2022 Current affairs in Hindi | 14 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 14 February 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 14 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
10-14 February 2022 Current affairs in Hindi
10-14 February 2022 Current affairs
Q. हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) एस किशोर
b) बृजराज शर्मा
c) आशिम खुराना
d) कैलाश कुमार
Ans :- एस किशोर
Q. हाल ही में द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के मुताबिक, 2021 डेमोक्रेसी इंडेक्स की वैश्विक रैंकिंग भारत कौन से स्थान पर रहा है?
a) 40वें स्थान
b) 42वें स्थान
c) 46वें स्थान
d) 48वें स्थान
Ans :- 46वें स्थान
Q. हाल ही में 2020-21 के लिए कार्याक्रम खासदार (दक्ष संसद सदस्य) की श्रेणी में 18वें स्वर्गीय माधवराव लिमये पुरस्कार से किसे नवाजा जाएगा?
a) रामनाथ कोविंद
b) नरेन्द्र मोदी
c) नितिन गडकरी
d) राजनाथ सिंह
Ans :- नितिन गडकरी
Q. हाल ही में “वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” द्वारा किस टनल को आधिकारिक तौर पर सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग के रूप में मान्यता दी है?
a) चेन्नई टनल
b) रोहतांग ला टनल
c) सोलंग वैली टनल
d) अटल टनल
Ans :- अटल टनल
Q. हाल ही में विश्व यूनानी दिवस (World Unani Day) किस दिन मनाया गया है?
a) 10 जनवरी
b) 12 अप्रैल
c) 15 जुलाई
d) 11 फरवरी
Ans :- 11 फरवरी
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक, 2022 के मसौदे को मंजूरी दे दी है?
a) हरियाणा सरकार
b) कर्नाटक सरकार
c) केरल सरकार
d) राजस्थान सरकार
Ans :- हरियाणा सरकार
Q. हाल ही में ‘एक साथ बेहतर इंटरनेट के लिए’ की थीम के साथ ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस’ कब मनाया गया है ?
a) 06 फरवरी
b) 07 फरवरी
c) 08 फरवरी
d) 09 फरवरी
Ans :- 08 फरवरी
Q. हाल ही में जारी सेल्स फोर्स ग्लोबल डिजिटल स्किल्स इंडेक्स 2022 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
Ans :- पहला
Q. हाल ही में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के नए निदेशक कौन बने है ?
a) डॉ उन्नीकृष्णन नायर
b) एम जगदीश कुमार
c) एस किशोर
d) के सिवान
Ans :- डॉ उन्नीकृष्णन नायर
Q. हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने किसे यूजीसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
a) रवि कुमार
b) एम. जगदीश कुमार
c) राजीव चौहान
d) सुरेश चौधरी
Ans :- श्री एम. जगदीश कुमार
Q. हाल ही में किस राज्य में हिमस्खलन में फंसे 7 जवान शहीद हो गए ?
a) अरुणाचल प्रदेश
b) लद्दाख
c) हिमाचल प्रदेश
d) जम्मू कश्मीर
Ans :- अरुणाचल प्रदेश
Q. हाल ही में जारी लोकतंत्र सूचकांक 2021 में 165 देशों की सूची में भारत का स्थान क्या रहा?
a) 10
b) 20
c) 30
d) 46
Ans :- 46
Q. हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किस अभिनेता को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
a) सलमान खान
b) अक्षय कुमार
c) राजकुमार राव
d) शाहरुख़ खान
Ans :- अक्षय कुमार
Q. हाल ही में ESPN क्रिकइंफो द्वारा कैप्टन ऑफ द ईयर 2022 का अवार्ड किसे दिया गया?
a) इयान मोर्गन
b) विराट कोहली
c) केन विलियमसन
d) बाबर आजम
Ans :- केन विलियमसन
Q. हाल ही में किस संस्थान के खगोलविदों ने रहने योग्य ग्रहों को खोजने के लिए AI-बेस्ड एल्गोरिदम विकसित किया है?
a) आईआईटी मुंबई
b) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स
c) आईआईटी दिल्ली
d) आईआईटी चेन्नई
Ans :- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स
Q. हाल ही में महासागरों को संरक्षित करने के लिए ‘वन ओशन शिखर सम्मेलन 2022’ की अध्यक्षता किस देश ने की है ?
a) रूस
b) अमेरिका
c) भारत
d) फ्रांस
Ans :- फ्रांस
Q. हाल ही में ESPN क्रिकइंफो द्वाराटेस्ट बैटिंग अवार्ड 2022 से किसे सम्मानित किया गया?
a) केन विलियमसन
b) ऋषभ पंत
c) इयान मोर्गन
d) बाबर आजम
Ans :- ऋषभ पंत
Q. हाल ही में डेलॉइट ग्लोबल द्वारा “द वूमेन इन द बोर्डरूम” रिपोर्ट का कौन सा संस्करण जारी किया है?
a) सातवां
b) आठवां
c) नौवां
d) दसवाँ
Ans :- सातवां
Q. हाल ही में ‘टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2021’ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला शहर कौन-सा बना हैं?
a) कीव (यूक्रेन)
b) मास्को(रूस)
c) इंसतांबुल (तुर्की)
d) मुंबई (भारत)
Ans :- इंसतांबुल (तुर्की)
Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने पॉवरथॉन-2022 हैकाथॉन लांच किया है?
a) अमित शाह
b) रमेश पोखरियाल
c) आर.के. सिंह
d) पियूष गोयल
Ans :- आर.के. सिंह
Q. हाल ही में मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
a) मुनीश्वर नाथ भंडारी
b) केशव दास शर्मा
c) अश्वनी कुमार राव
d) संजीव बनर्जी
Ans :- मुनीश्वर नाथ भंडारी
Q. हाल ही में किस बैंक ने 5 ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए NSE अकादमी के साथ समझौता किया है?
a) भारतीय स्टेट बैंक
b) कर्नाटक बैंक
c) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
d) बैंक ऑफ़ इंडिया
Ans :- भारतीय स्टेट बैंक
Q. हाल ही में 13 फरवरी को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया गया है?
a) विश्व डाक दिवस
b) विश्व रेडियो दिवस
c) विश्व भाषा दिवस
d) विश्व विज्ञान दिवस
Ans :- विश्व रेडियो दिवस
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 14 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....