15 February 2022 Current affairs in Hindi | 15 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"15 February 2022 Current affairs in Hindi | 15 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 15 February 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 15 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

15 February 2022 Current affairs in Hindi

15 February 2022 Current affairs in Hindi | 15 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,15 February 2022 current affairs, top 10 current affairs,15 February 2022 current affairs PDF

15 February 2022 Current affairs

Q. हाल ही में एग्रीटेक ऐप कृषि नेटवर्क चलाने वाली कल्टिनो एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने किस फिल्म अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
a) पंकज त्रिपाठी
b) राजकुमार राव 
c) मनोज वाजपेयी 
d) आयुष्मान खुराना
Ans :- पंकज त्रिपाठी

Q. हाल ही में ‘भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI)’ की प्रशासकों की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
a) अरुण कुमार बनर्जी
b) दुष्यंत चौटाला
c) गीता मित्तल
d) रामकुमार रामनाथन
Ans :- गीता मित्तल

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय और भिखारियों के लिए किस योजना की शुरूआत की हैं?
a) गरिमा गृह योजना
b) पोषण योजना
c) स्माइल योजना
d) पुनर्वास योजना
Ans :- स्माइल योजना

Q. हाल ही में किस स्पेस एजेंसी ने ‘इन्सैट-4बी (INSAT-4B)’ उपग्रह को निष्क्रिय कर दिया है?
a) NASA (अमेरिका)
b) ISRO (भारत)
c) Space-x
d) रॉसकॉसमॉस (मोस्को)
Ans :-  ISRO (भारत)

Q. हाल ही में फरवरी के दूसरे सोमवार (14 फरवरी, 2022) को दुनिया भर में कौनसा दिवस मनाया गया है?
a) अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस
b) अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस
c) अंतर्राष्ट्रीय केंसर दिवस
d) अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस
Ans :- अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस

Q. हाल ही में परिवहन मंत्री बी. श्रीरामुलु के मुताबिक, किस राज्य में “Skill and Entrepreneurship Development University ” बनाने की योजना बनाई गयी है?
a) राजस्थान
b) कर्नाटक
c) हरियाणा
d) मध्यप्रदेश
Ans :- कर्नाटक

Q. हाल ही में किसने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 'जीवा कार्यक्रम' शुरू किया हैं?
a) कृषि मंत्रालय 
b) गृह मंत्रालय
c) जलशक्ति मंत्रालय
d) नाबार्ड 
Ans :- नाबार्ड 

Q. हाल ही में किस राज्य ने फरवरी 2022 में वित्तीय सहायता राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की है?
a) केरल 
b) छत्तीसगढ
c) राजस्थान
d) झारखण्ड
Ans :- छत्तीसगढ

Q. हाल ही में जारी ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप मॉनिटर 2021/2022 रिपोर्ट के अनुसार भारत कौनसे स्थान पर हैं?
a) पहले
b) दुसरे
c) तीसरे
d) चौथे
Ans :- चौथे

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने निवेशक संरक्षण और शिक्षा कोष पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है?
a) विज्ञान मंत्रालय
b) महिला मंत्रालय
c) सेबी
d) शिक्षा मंत्रालय
Ans :- सेबी


Q. हाल ही में ICAI के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया हैं?
a) अनिकेत सुनील तलाटी
b) देबाशीष मित्रा
c) अंशुल अग्रवाल
d) स्वाति गढवाल
Ans :- देबाशीष मित्रा

Q. हाल ही में ‘भेड़ पालन क्षेत्र में सुधार के लिए’ जम्मू-कश्मीर सरकार ने किस देश के साथ समझौता किया है ?
a) पाकिस्तान
b) बांग्लादेश
c) ऑस्ट्रेलिया
d) न्यूजीलैंड
Ans :- न्यूजीलैंड

Q. हाल ही में सेल्सफोर्स ग्लोबल डिजिटल स्किल्स इंडेक्स 2022 में किस देश ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
a) पाकिस्तान
b) रूस
c) भारत
d) नेपाल
Ans :- भारत

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बने कितने अन्य ऐप्स पर बैन लगा दिया है?
a) 24
b) 34
c) 44
d) 54
Ans :- 54

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 15 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....