21 February 2022 Current affairs in Hindi | 21 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"21 February 2022 Current affairs in Hindi | 21 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 21 February 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 21 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

21 February 2022 Current affairs in Hindi

21 February 2022 Current affairs in Hindi | 21 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,21 February 2022 current affairs, top 10 current affairs,21 February 2022 current affairs PDF

21 February 2022 Current affairs


Q. हाल ही में विश्व सामाजिक न्याय दिवस (World Day of Social Justice)  पूरे विश्व में कब मनाया गया है?
a) 18 फरवरी
b) 19 फरवरी
c) 20 फरवरी
d) 21 फरवरी
Ans :- 20 फरवरी

Q. हाल ही में IDFC First Bank के नए अतिरिक्त निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) संजीव रेड्डी
b) दीपक शर्मा
c) कैलाश हुड्डा 
d) जैमिनी भगवती
Ans :- जैमिनी भगवती

Q. हाल ही में मुंबई में किसने जल टैक्सी सेवा को हरी झंडी झंडी दिखाकर रवाना किया हैं?
a) अमित शाह
b) सर्बानंद सोनोवाल
c) उद्धव ठाकरे
d) राजनाथ सिंह
Ans :- सर्बानंद सोनोवाल

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में न्यूट्रिनो वेधशाला के निर्माण का विरोध किया है?
a) केरल सरकार
b) राजस्थान सरकार
c) तमिलनाडु सरकार
d) महाराष्ट्र सरकार
Ans :- तमिलनाडु सरकार

Q. हाल ही में पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार किसको सौंपा गया है ?
a) डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन
b) किरण बेदी
c) जगदीश चंद्रमुखी
d) सुमित मालिक
Ans :- जगदीश चंद्रमुखी

Q. हाल ही में सुरजीत सेनगुप्ता का निधन हो गया, वह किस खेल से संबंधित थे?
a) हॉकी
b) क्रिकेट
c) फुटबॉल
d) वॉलीबाल
Ans :- फुटबॉल

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई जैव प्रौद्योगिकी नीति का अनावरण किया है?
a) पंजाब
b) हरियाणा
c) राजस्थान
d) गुजरात
Ans :- गुजरात

Q. हाल ही में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने जल जीवन मिशन- शहरी के तहत कितने शहरों पायलट पे जल सर्वेक्षण शुरू किया है?
a) 8
b) 9
c) 10
d) 12
Ans :- 10

Q. हाल ही में ‘आंध्रप्रदेश लोक सेवा अयोग (APPSC)’ का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) संजय गोस्वामी
b) गौतम सवांग
c) पिन्नामनेनी उदय भास्कर
d) भारती शर्मा
Ans :- गौतम सवांग

Q. हाल ही में किस बैंक ने नेक्स्ट-जेन बैंकिंग में तीन पुरस्कार प्राप्त किए हैं?
a) कर्नाटक बैंक
b) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
c) यस बैंक
d) बैंक ऑफ़ इंडिया
Ans :- कर्नाटक बैंक

Q. हाल ही में HCL टेक्नोलॉजीज ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए किस IIT संसथान के साथ एक समझौता किया है.
a) IIT मुंबई
b) IIT खडगपुर
c) IIT जोधपुर
d) IIT कानपुर
Ans :- IIT कानपुर


Q. हाल ही में 18 फरवरी 2022 को ‘रामकृष्ण परमहंस’ की कौन- सी जयंती मनाई गई है ?
a) 185वीं
b) 186वीं
c) 187वीं
d) 188वीं
Ans :- 186वीं

Q. हाल ही में भारत नवीनतम व्यापार समझौते के तहत किस देश में पहले IIT की स्थापना करेगा?
a) UAE
b) ईरान
c) USA
d) सऊदी अरब
Ans :- UAE

Q. हाल ही में कौनसा बैंक मेटावर्स में दुकान स्थापित करने वाला विश्व का पहला बैंक बन गया है?
a) जेपी मॉर्गन
b) स्विस बैंक
c) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
d) HDFC बैंक
Ans :- जेपी मॉर्गन

Q. हाल ही में किस शहर में भारत की पहली बायोसेफ्टी लेवल-3 कंटेंटमेंट मोबाइल लेबोरेटरी शुरू की गई?
a) जयपुर
b) नासिक
c) भोपाल
d) गुरुग्राम
Ans :- नासिक

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 21 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....