"22 February 2022 Current affairs in Hindi | 22 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 22 February 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 22 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
22 February 2022 Current affairs in Hindi
22 February 2022 Current affairs
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया गया हैं?
a) 19 फरवरी
b) 20 फरवरी
c) 21 फरवरी
d) 22 फरवरी
Ans :- 21 फरवरी
Q. हाल ही में महाराष्ट्र के नए ‘पुलिस महानिदेशक (DGP)’ कौन बने है?
a) राकेश शर्मा
b) संजय पांडे
c) राहुल गायतोंडे
d) रजनीश सेठ
Ans :- रजनीश सेठ
Q. हाल ही में लांच "ए नेशन टू प्रोटेक्ट" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) मनसुख मंडाविया
b) प्रियम गांधी मोदी
c) पीएम नरेंद्र मोदी
d) चेतन भगत
Ans :- प्रियम गांधी मोदी
Q. हाल ही में किस पेट्रोलियम कंपनी ने देश भर में 1,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं?
a) ओएनजीसी
b) हिंदुस्तान कॉर्पोरेशन
c) भारत कॉर्पोरेशन
d) इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन
Ans :- इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन
Q. हाल ही में किस देश ने नौ साल बाद माली से सैन्य वापसी की घोषणा की हैं?
a) अमेरिका
b) जर्मनी
c) फ़्रांस
d) रूस
Ans :- फ़्रांस
Q. हाल ही में वयस्कों की शिक्षा के लिए ‘न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम’ को किस मंत्रालय ने शुरू किया है ?
a) शिक्षा मंत्रालय
b) गृह मंत्रालय
c) वित्त मंत्रालय
d) सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय
Ans :- शिक्षा मंत्रालय
Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने फसल बीमा पॉलिसियों को वितरित करने के लिए 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' योजना को लॉन्च किया हैं?
a) गृह मंत्रालय
b) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
c) जल संसाधन मंत्रालय
d) रक्षा मंत्रालय
Ans :- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
Q. हाल ही में किस देश ने धोखाधड़ी को कम करने के लिए “गोल्डन वीजा” कार्यक्रम को बंद करने की घोषणा की है?
a) दुबई
b) चीन
c) ब्रिटेन
d) अमेरिका
Ans :- ब्रिटेन
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में 550 टन क्षमता के गोबर-धन संयंत्र का उद्घाटन किया हैं?
a) भोपाल
b) रतलाम
c) इंदौर
d) मैसूर
Ans :- इंदौर
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने हस्तनिर्मित कालीन के प्रमाणीकरण के लिए QR कोड- आधारित तंत्र का शुभारंभ किया?
a) उत्तराखंड
b) लद्दाख
c) पंजाब
d) जम्मू कश्मीर
Ans :- जम्मू कश्मीर
Q. हाल ही में एडिडास ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया हैं?
a) मनिका बत्रा
b) दीपिका पल्लिक्ल
c) दुती चन्द
d) मनु भाकर
Ans :- मनिका बत्रा
Q. हाल ही में “हाउ टू प्रिवेंशन द नेक्स्ट पांडेमिक” पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
a) गौतम अदानी
b) एलन मस्क
c) जेफ बेजोस
d) बिल गेट्स
Ans :- बिल गेट्स
Q. हाल ही में 'भारत की सबसे भरोसेमंद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी' का पुरस्कार किसे मिला हैं?
a) भारतीय तेल निगम
b) कोल इंडिया
c) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
d) गेल इंडिया
Ans :- कोल इंडिया
Q. हाल ही में विकलांग व्यक्तियों के लिए कुन्सायम योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है?
a) लक्षद्वीप
b) दिल्ली
c) जम्मू कश्मीर
d) लद्दाख
Ans :- लद्दाख
Q. हाल ही में पंचतंत्र पर पहला रंगीन स्मारिका सिक्का किसके द्वारा जारी किया गया है?
a) निर्मला सीतारमन
b) नरेन्द्र मोदी
c) नितिन गडकरी
d) राजनाथ सिंह
Ans :- निर्मला सीतारमन
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 22 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....