22 February 2022 One Liner Current affairs | 22 फरवरी 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

 "22 February 2022 One Liner Current affairs 22 फरवरी 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 22 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

22 February 2022 One Liner Current affairs

22 February 2022 One Liner Current affairs,22 फरवरी 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily current affairs in hindi,daily current affairs,one liner current affairs in hindi,one liner current affairs,one liner current affairs in english,daily one liner current affairs,gkgurug one liner current affairs,one liner current affairs question,gkgurug,22 february 2022 current affairs in hindi,daily one liner current affairs

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया गया हैं?
Ans :- 21 फरवरी

Q. हाल ही में महाराष्ट्र के नए ‘पुलिस महानिदेशक (DGP)’ कौन बने है?
Ans :- रजनीश सेठ

Q. हाल ही में लांच "ए नेशन टू प्रोटेक्ट" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans :- प्रियम गांधी मोदी

Q. हाल ही में किस पेट्रोलियम कंपनी ने देश भर में 1,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं?
Ans :- इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन

Q. हाल ही में किस देश ने नौ साल बाद माली से सैन्य वापसी की घोषणा की हैं?
Ans :- फ़्रांस

Q. हाल ही में वयस्कों की शिक्षा के लिए ‘न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम’ को किस मंत्रालय ने शुरू किया है ?
Ans :- शिक्षा मंत्रालय

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने फसल बीमा पॉलिसियों को वितरित करने के लिए 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' योजना को लॉन्च किया हैं?
Ans :- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय

Q. हाल ही में किस देश ने धोखाधड़ी को कम करने के लिए “गोल्डन वीजा” कार्यक्रम को बंद करने की घोषणा की है?
Ans :- ब्रिटेन

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में 550 टन क्षमता के गोबर-धन संयंत्र का उद्घाटन किया हैं?
Ans :- इंदौर

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने हस्तनिर्मित कालीन के प्रमाणीकरण के लिए QR कोड- आधारित तंत्र का शुभारंभ किया?
Ans :- जम्मू कश्मीर

Q. हाल ही में एडिडास ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया हैं?
Ans :- मनिका बत्रा

Q. हाल ही में “हाउ टू प्रिवेंशन द नेक्स्ट पांडेमिक” पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
Ans :- बिल गेट्स

Q. हाल ही में 'भारत की सबसे भरोसेमंद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी' का पुरस्कार किसे मिला हैं?
Ans :- कोल इंडिया

Q. हाल ही में विकलांग व्यक्तियों के लिए कुन्सायम योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है?
Ans :- लद्दाख

Q. हाल ही में पंचतंत्र पर पहला रंगीन स्मारिका सिक्का किसके द्वारा जारी किया गया है?
Ans :- निर्मला सीतारमन

22 February 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. When has the International Mother Language Day been celebrated recently?
Ans :- 21 February

Q. Recently who has become the new 'Director General of Police (DGP)' of Maharashtra?
Ans :- Rajneesh Seth

Q. Who is the author of the recently launched book titled "A Nation to Protect"?
Ans :- Priyam Gandhi Modi

Q. Recently which petroleum company has installed more than 1,000 electric vehicle charging stations across the country?
Ans :- Indian Oil Corporation

Q. Recently which country has announced military withdrawal from Mali after nine years?
Ans :- France

Q. Which ministry has recently started the 'New India Literacy Program' for the education of adults?
Ans :- Ministry of Education

Q. Which ministry has recently launched 'Meri Policy Mere Haath' scheme to distribute crop insurance policies?
Ans :- Ministry of Agriculture and Farmers Welfare

Q. Recently which country has announced to discontinue the “Golden Visa” program to reduce fraud?
Ans :- UK

Q. Recently in which city Prime Minister Narendra Modi has inaugurated the 550 ton capacity Gobar-Dhan plant?
Ans :- Indore


Q. Which state government recently launched QR code-based mechanism for authentication of handmade carpets?
Ans :- Jammu and Kashmir

Q. Recently who has been appointed as its brand ambassador by Adidas?
Ans :- Manika Batra

Q. Who has written the book “How to Prevent the Next Pandemic” recently?
Ans :- Bill Gates

Q. Recently who has received the award of 'India's Most Trusted Public Sector Company'?
Ans :- Coal India

Q. Recently which state government has started Kunsayam scheme for disabled persons?
Ans :- Ladakh

Q. Recently the first colored souvenir coin on Panchatantra has been issued by?
Ans :- Nirmala Sitaraman

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 22 February 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...