"28 February 2022 Current affairs in Hindi | 28 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi | 28 February 2022 Current affairs हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 28 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
28 February 2022 Current affairs in Hindi
28 February 2022 Current affairs
Q. हाल ही में किस राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल का निधन हुआ हैं?
a) झारखण्ड
b) ओडिशा
c) मध्यप्रदेश
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- ओडिशा
Q. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा भाषा सर्टिफिकेट सेल्फी अभियान शुरू किया?
a) सांस्कृतिक मंत्रालय
b) कृषि मंत्रालय
c) शिक्षा मंत्रालय
d) वित्त मंत्रालय
Ans :- शिक्षा मंत्रालय
Q. हाल ही में विज्ञान सर्वत्र पूज्यते सप्ताह 2022 कब मनाया गया?
a) 20-25 फरवरी, 2022
b) 22-26 फरवरी, 2022
c) 22-28 फरवरी, 2022
d) 22-27 फरवरी, 2022
Ans :- 22-28 फरवरी, 2022
Q. हाल ही में कर्मचारी राज्य बीमा निगम का स्थापना दिवस कब मनाया गया है?
a) 24 फरवरी
b) 25 फरवरी
c) 26 फरवरी
d) 27 फरवरी
Ans :-25 फरवरी
Q. हाल ही में किस आईआईटी रिसर्च पार्क ने NIOT के सहयोग से भारत में पहली बार “OCEANS 2022” सम्मेलन का आयोजन किया है?
a) आईआईटी मद्रास
b) आईआईटी मुंबई
c) आईआईटी कानपूर
d) आईआईटी रुड़की
Ans :- आईआईटी मद्रास
Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी?
a) 43
b) 48
c) 50
d) 56
Ans :- 43
Q. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति गितानस नौसेदा ने देश में आपातकाल की घोषणा की है ?
a) माली
b) तंजानिया
c) लिथुआनिया
d) अर्मेनिया
Ans :- लिथुआनिया
Q. हाल ही में भारतीय मंदिर वास्तुकला ‘देवायतनम’ पर एक सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया गया है?
a) तमिलनाडु
b) ओडिशा
c) कर्नाटक
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- कर्नाटक
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'नई कृषि निर्यात नीति' की शुरुआत की है?
a) महाराष्ट्र
b) राजस्थान
c) केरल
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- महाराष्ट्र
Q. हाल ही में थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने किस पैराशूट रेजिमेंट ट्रेनिंग सेंटर में चार पैराशूट बटालियन को प्रेसिडेंशियल कलर्स प्रदान किए है?
a) पठानकोट
b) बैंगलोर
c) कोलकत्ता
d) नासिक
Ans :- बैंगलोर
Q. हाल ही में प्रतिष्ठित बोल्टजमान पदक से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
a) लक्ष्मी मितल
b) शोर्य मेहता
c) दीपक धर
d) संजय बांगड़
Ans :- दीपक धर
Q. हाल ही में किस IIT ने फसलों की सुरक्षा के लिए बायोडिग्रेडेबल नैनोपार्टिकल विकसित किया है?
a) IIT खडगपुर
b) IIT जोधपुर
c) IIT दिल्ली
d) IIT कानपुर
Ans :- IIT कानपुर
Q. हाल ही में टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने वोडाफोन समूह से इंडस टावर्स में अतिरिक्त कितने प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के घोषणा की है?
a) 3.7 प्रतिशत
b) 4.7 प्रतिशत
c) 5.7 प्रतिशत
d) 6.7 प्रतिशत
Ans :- 4.7 प्रतिशत
Q. हाल ही में किस देश के ‘एक्स कोबरा वारियर 2022’ अभ्यास में भारतीय वायु सेना भाग लेगी ?
a) जर्मनी
b) ब्रिटेन
c) फ्रांस
d) रूस
Ans :- ब्रिटेन
Q. हाल ही में राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान 2022 की शुरुआत किसने की?
a) मनसुख मांडवीया
b) ओम बिरला
c) रामनाथ कोविंद
d) नरेन्द्र मोदी
Ans :- मनसुख मांडवीया
Q. हाल ही में किस संस्थान ने दुनिया का सबसे छोटा वियरेबल एयर पुरिफिएर लांच किया गया?
a) IIT रुड़की
b) IIT दिल्ली
c) IIT मद्रास
d) IIT गांधीनगर
Ans :- IIT दिल्ली
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 28 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....