"27 February 2022 One Liner Current affairs | 27 फरवरी 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 27 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।
27 February 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के ग्लोबल इनोवेशन पॉलिसी सेंटर द्वारा जारी अंतर्राष्ट्रीय आईपी सूचकांक 2022 में भारत कौनसे स्थान पर रहा हैं?
Ans :- 43वें
Q. हाल ही में आइकिया इंडिया ने किसे पहली महिला CEO नियुक्त की है?
Ans :- सुजैन पुलवार
Q. हाल ही में किस बैंक ने 'यूनियन MSMERuPay क्रेडिट कार्ड' लॉन्च किया हैं?
Ans :- यूनियन बैंक
Q. हाल ही में विश्व का कौन सा एयरपोर्ट लगातार 8वें साल भी सबसे व्यस्त इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना?
Ans :- दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
Q. हाल ही में जेट एयरवेज ने किस देश की एयरलाइंस के पूर्व सीईओ विपुला गुणातिलेका को नया CFO नियुक्त किया है?
Ans :- श्रीलंका
Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास "पूर्व धर्म गार्जियन (EX DHARMA GARDIAN-2022)" का तीसरा संस्करण बेलागवी (बेलगाम), कर्नाटक में आयोजित किया जाएगा?
Ans :- जापान
Q. हाल ही में हाल ही में विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़कर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
Ans :- रोहित शर्मा
Q. हाल ही में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- अभिषेक सिंह
Also Read :-
Q. हाल ही में किस राज्य का चंबा जिला देश का 100वां हर घर जल जिला बना है?
Ans :- हिमाचल प्रदेश
Q. हाल ही में सिंगापुर भारोत्तोलन इंटरनेशनल 2022 में 55 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक किसने जीता है?
Ans :- मीराबाई चानू
Q. हाल ही में हाल ही में “बांग्लादेश फिल्म महोत्सव” के दूसरे संस्करण का उद्घाटन कहां हुआ है?
Ans :- अगरतला
Q. हाल ही में भारत के किस राज्य में SAAF और नेशनल क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी?
Ans :- नागालैंड
Q. हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने ई-कचरे का निपटान करने हेतु देश के पहले ई-वेस्ट इको पार्क को मंजूरी प्रदान कर दी है?
Ans :- दिल्ली
Q. हाल ही में “उड़ान एक मजदूर बच्चे की” नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया?
Ans :- अनूप जलोटा
Q. हाल ही में पादप आधारित कोविड-19 वैक्सीन को प्रमाणित करने वाला पहला देश कौन बन गया?
Ans :- कनाडा
27 February 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. What is the rank of India in the International IP Index 2022 recently released by the Global Innovation Policy Center of the US Chamber of Commerce?
Ans :- 43rd
Q. Recently who has been appointed as the first woman CEO by Ikea India?
Ans :- Suzanne Pulwar
Q. Which bank has recently launched 'Union MSMERuPay Credit Card'?
Ans :- Union Bank
Q. Recently which airport in the world became the busiest international airport for the 8th consecutive year?
Ans :- Dubai International Airport
Q. Recently Jet Airways has appointed Vipula Gunatileka, the former CEO of which country's airlines as the new CFO?
Ans :- Sri Lanka
Q. Recently the 3rd edition of joint military exercise "East Dharma Guardian (EX DHARMA GARDIAN-2022)" between India and which country will be held in Belagavi (Belgaum), Karnataka?
Ans :- Japan
Q. Recently, who has become the first player to become the highest run-scorer in T20 International cricket, leaving behind Virat Kohli and Martin Guptill?
Ans :- Rohit Sharma
Q. Recently who has been appointed as the head of the National e-Governance Division?
Ans :- Abhishek Singh
Q. Recently which state's Chamba district has become the 100th Har Ghar Jal district of the country?
Ans :- Himachal Pradesh
Q. Recently who has won the gold medal in the 55 kg weight category at the Singapore Weightlifting International 2022?
Ans :- Mirabai Chanu
Q. Where has the second edition of “Bangladesh Film Festival” been inaugurated recently?
Ans :- Agartala
Q. In which state of India will the SAAF and National Cross Country Athletics Championships be held recently?
Ans :- Nagaland
Q. Recently which state's cabinet has approved the country's first e-waste eco park to dispose of e-waste?
Ans :- Delhi
Q. Recently who released the book titled “Udaan Ek Mazdoor Bachcha Ki”?
Ans :- Anoop Jalota
Q. Recently who became the first country to certify plant-based Kovid-19 vaccine?
Ans :- Canada