3 February 2022 Current affairs in Hindi | 3 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स

"3 February 2022 Current affairs in Hindi | 3 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स'' डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz in Hindi 3 February 2022 Current affairs हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 3 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं।

03 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स | 03 February 2022 Current affairs in Hindi

3 February 2022 Current affairs in Hindi | 3 फरवरी 2022 करेंट अफेयर्स, gkgurug, daily current affairs in hindi,today current affairs PDFs,3 February 2022 current affairs, top 10 current affairs,3 February 2022 current affairs PDF


Q.  हाल ही में रक्षा खुफिया एजेंसी (Defence Intelligence Agency) का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
a) लेफ्टिनेंट जनरल कमल डावर
b) लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों
c) लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी
d) इनमे से कोई नही
Ans :- लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी

Q. हाल ही में एंटोनियो कोस्टा फिर से किस देश के प्रधान मंत्री बने हैं?
a) फ्रांस
b) पुर्तगाल
c) नीदरलैंड
d) स्पेन
Ans :- पुर्तगाल

Q. हाल ही में 'राष्ट्रीय महिला आयोग स्थापना दिवस' कब मनाया गया है ?
a) 28 जनवरी
b) 29 जनवरी
c) 30 जनवरी
d) 31 जनवरी
Ans :- 31 जनवरी

Q. हाल ही में भारत का पहला बुद्धिमान संदेशवाहक पॉप्स किसने लांच किया है ?
a) फोनेपे
b) पेटीएम मनी
c) UPSTOX
d) Google pay
Ans :- पेटीएम मनी



Q. हाल ही में आरबीआई के किस पूर्व गवर्नर ने ब्रिटानिया के अतिरिक्त निदेशक पद से इस्तीफा दिया हैं?
a) विमल जालान
b) रघुराम राजन
c) उर्जित पटेल 
d) शशिकांत दास
Ans :- उर्जित पटेल 

Q. हाल ही में साबरमती रिवर फ्रंट पर मिटटी के कुल्हड़ों से बने महात्मा गांधी के भित्ति चित्र का अनावरण किसने किया है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) भूपेंद्र सिंह पटेल
Ans :- अमित शाह

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनावी शुभंकर 'शेरा' का अनावरण किया हैं?
a) पंजाब 
b) हरियाणा
c) उत्तरप्रदेश
d) असम
Ans :- पंजाब 

Q. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान किस करेंसी की शुरुआत करने का ऐलान किया हैं?
a) स्टेट बैंक डिजिटल करेंसी
b) रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल करेंसी
c) यूको डिजिटल करेंसी
d) पंजाब नेशनल बैंक डिजिटल करेंसी
Ans :- रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल करेंसी

Q. हाल ही में मध्य प्रदेश के किस शहर में भारत का पहला जियोलॉजिकल पार्क बनेगा?
a) इंदौर
b) जबलपुर
c) भोपाल
d) बैतूल
Ans :- जबलपुर

Q. हाल ही में 2 फरवरी को विश्वभर में कोनसा दिवस मनाया गया है?
a) World Cancer Day
b) World Day of Social Justice
c) World Wildlife Day
d) World Wetlands Day
Ans :- World Wetlands Day

Q. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को किस नाम से बजट पेश किया हैं?
a) बेस्ट-ओरिएंटेड बजट
b) लोवेस्ट-ओरिएंटेड बजट
c) ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट
d) डीप-ओरिएंटेड बजट
Ans :- ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट

Q. हाल ही में टेरापे ने कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?
a) NPCI
b) SBI
c) VISA
d) मास्टरकार्ड
Ans :- NPCI

Q. हाल ही में सऊदी अरब का पहला योग महोत्सव कहाँ आयोजित हुआ है ?
a) दमाम
b) दुबई
c) जेधा
d) तेफ़
Ans :- जेधा

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 3 February 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...