इस पोस्ट में "3 July 2025 Current affairs in Hindi | 03 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 3 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
3 July 2025 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में रेलवे सेवाओं में डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में ‘रेलवन’ मोबाइल एप्लिकेशन किसने लॉन्च किया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) अश्विनी वैष्णव
c) अमित शाह
d) नरेन्द्र मोदी
Ans :- अश्विनी वैष्णव
- रेलवे सेवाओं में डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘रेलवन’ मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया।
- RailOne ऐप का मुख्य उद्देश्य यात्रियों के लिए सुविधाजनक, सुरक्षित और डिजिटल यात्रा अनुभव प्रदान करना और रेलवे की सभी सेवाओं को एकीकृत कर एक ऐप में उपलब्ध कराना हैं।
Q. हाल ही में किस संगठन द्वारा आधिकारिक आंकड़ों तक पहुँच को लोकतांत्रिक बनाने के लिए 29 जून को जीओआईस्टेट्स मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया गया हैं?
a) नीति आयोग
b) गृह मंत्रालय
c) सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय
d) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय
Ans :- राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय
- राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा आधिकारिक आंकड़ों तक पहुँच को लोकतांत्रिक बनाने के लिए 29 जून को जीओआईस्टेट्स मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया गया हैं।
- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की यह पहल सभी नागरिकों के लिए आधिकारिक सांख्यिकी को सुलभ और उपयोगकर्ता-केंद्रित बनाने की भारत की प्रतिबद्धता की दिशा में एक प्रमुख महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
- राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा जीडीपी, मुद्रास्फीति और रोजगार जैसे सामाजिक-आर्थिक संकेतकों को गतिशील विज़ुअलाइज़ेशन के साथ प्रदर्शित करने के लिए एक इंटरैक्टिव "मुख्य रुझान" डैशबोर्ड शामिल किया गया है।
Q. हाल ही में भारत का पहला लकड़ी से निर्मित गुरुद्वारा पंजाब में किस स्थान पर खुला हैं?
a) संगरूर
b) फाजिल्का
c) होशियारपुर
d) लुधियाना
Ans :- फाजिल्का
- भारत का पहला लकड़ी से निर्मित गुरुद्वारा पंजाब राज्य के फाजिल्का जिले में खुला हैं।
- यह गुरुद्वारा फिनलैंड से आयातित देवदार लकड़ी से पूरी तरह से निर्मित है।
- इस अनूठे गुरुद्वारे की परिकल्पना पंजाब पुलिस के एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने की थी, जिनकी व्यक्तिगत श्रद्धा ने 2023 इसे में साकार किया।
Q. हाल ही में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसे एक वर्ष के लिए पुनः नियुक्त किया गया है?
a) श्रीकांत गुप्ता
b) रवि अग्रवाल
c) योगेश शुक्ला
d) सतीश चंद्र मोदी
Ans :- रवि अग्रवाल
- रवि अग्रवाल को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष के लिए पुनः नियुक्त किया गया है।
- रवि अग्रवाल 1988 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं।
- केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का गठन :- 1 जनवरी 1964
- केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का मुख्यालय :- नई दिल्ली, भारत
Q. हाल ही में इस्कॉन के किस सम्मानित आध्यात्मिक नेता को दशकों की आध्यात्मिक सेवा और मानवीय योगदान के लिए अंतरधार्मिक कार्यक्रम में न्यूयॉर्क सिटी सम्मान से सम्मानित किया गया हैं?
a) राधानाथ स्वामी
b) गोपाल कृष्ण गोस्वामी
c) मधु पंडित दास
d) जयपताका स्वामी
Ans :- राधानाथ स्वामी
- इस्कॉन के सम्मानित आध्यात्मिक नेता राधानाथ स्वामी को दशकों की आध्यात्मिक सेवा और मानवीय योगदान के लिए अंतरधार्मिक कार्यक्रम में न्यूयॉर्क सिटी सम्मान से सम्मानित किया गया हैं।
- इस्कॉन की स्थापना :- 1966
Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री द्वारा दुबई में NMDC Limited और MECON Limited के अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों का उद्घाटन किया गया?
a) धर्मेंद्र प्रधान
b) पीयूष गोयल
c) राजनाथ सिंह
d) एचडी कुमारस्वामी
Ans :- एचडी कुमारस्वामी
- केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री श्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा दुबई में NMDC Limited और MECON Limited के अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों का उद्घाटन किया गया।
- इस पहल से भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की वैश्विक मौजूदगी मध्य पूर्व में और मजबूत होगी और इस्पात व भारी उद्योग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए अवसर खुलेंगे।
Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष को क्षुद्रग्रह जागरूकता और ग्रह रक्षा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है?
a) 2027
b) 2028
c) 2029
d) 2030
Ans :- 2029
- संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2029 को क्षुद्रग्रह जागरूकता और ग्रह रक्षा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है।
- प्रतिवर्ष 30 जून को दुनिया भर में विश्व क्षुद्रग्रह दिवस मनाया जाता है।
- विश्व क्षुद्रग्रह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य क्षुद्रग्रह के प्रभाव के खतरे के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना और वैश्विक स्तर पर संकट संचार कार्यों के बारे में लोगों को सूचित करना है।
Q. हाल ही में भारत ने समुद्री संबंधों को मजबूत करने के लिए पहली आसियान-भारत क्रूज वार्ता किस शहर में आयोजित की गई?
a) चेन्नई
b) मुंबई
c) कोच्चि
d) विशाखापत्तनम
Ans :- चेन्नई
- भारत ने समुद्री संबंधों को मजबूत करने के लिए पहली आसियान-भारत क्रूज वार्ता चेन्नई में आयोजित की गई।
- चेन्नई बंदरगाह पर क्रूज जहाज एमवी एम्प्रेस पर आयोजित वार्ता में सभी 10 आसियान देशों और तिमोर लेस्ते का प्रतिनिधित्व करने वाले 30 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
- इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग, टिकाऊ पर्यटन और आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देना था।
Q. हाल ही में जारी भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था की स्थिति रिपोर्ट 2024 के अनुसार, डिजिटलीकरण में भारत की वैश्विक रैंक क्या है?
a) दूसरी
b) तीसरी
c) चौथी
d) पाँचवी
Ans :- तीसरी
- भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था की स्थिति रिपोर्ट 2024 के अनुसार, डिजिटलीकरण में भारत की वैश्विक रैंक तीसरी है।
- 1 जुलाई 2025 को भारत ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया, जिसे 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी नागरिकों के लिए प्रौद्योगिकी सुलभ बनाने के लिए लॉन्च किया गया था।
Q. हाल ही में भारत के चुनाव आयोग ने कितने गैर-मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दलों को अपनी लिस्ट से हटाने का फैसला किया है?
a) 240
b) 345
c) 387
d) 465
Ans :- 345
- भारत के चुनाव आयोग ने 345 गैर-मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दलों को अपनी लिस्ट से हटाने का फैसला किया है।
- इनमे वो दल हैं जो पिछले 6 सालों में एक भी चुनाव नहीं लड़े और इनके पंजीकृत पते पर कोई कार्यालय नहीं मिला।
- भारत के चुनाव आयोग के पास वर्तमान में 2800 से ज्यादा गैर-मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दल रजिस्टर्ड हैं, लेकिन इनमें से कई दल न तो चुनाव लड़ रहे हैं और न ही अपनी मौजूदगी साबित कर पा रहे हैं।
Q. प्रतिवर्ष भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) दिवस कब मनाया जाता है?
a) 1 जुलाई
b) 2 जुलाई
c) 3 जुलाई
d) 4 जुलाई
Ans :- 1 जुलाई
- प्रतिवर्ष 1 जुलाई को भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) दिवस मनाया जाता है।
- वस्तु एवं सेवा कर (GST) दिवस की शुरुआत 2018 में की गई थी, और तब से यह दिन भारत की कर प्रणाली में पारदर्शिता, सरलता और एकरूपता के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
- 1 जुलाई 2017 को वस्तु एवं सेवा कर (GST) पूरे भारत में आधिकारिक रूप से लागू किया गया था।
आप डेली करंट अफेयर्स 3 July 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 3 July 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....
Tags:
Current Affairs