17 March 2022 One Liner Current affairs | 17 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "17 March 2022 One Liner Current affairs | 17 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 17 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

17 March 2022 One Liner Current affairs

17 March 2022 One Liner Current affairs,17 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,current affairs today,daily current affairs in hindi

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में ICC ने किसे फरवरी 2022 के लिए आईसीसी 'मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना हैं?
Ans :- श्रेयस अय्यर

Q. हाल ही में किसने पंजाब के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली हैं?
Ans :- भगवंत मान

Q. हाल ही में ICC ने किसे फरवरी 2022 के लिए आईसीसी 'वीमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना हैं?
Ans :- अमेलिया केर

Q. हाल ही में किस बैंक ने ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम शुरू किया हैं?
Ans :- DBS बैंक इंडिया

Q. हाल ही में देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी पार्क (ARTPARK) किस राज्य में लॉन्च किया गया था?
Ans :- बेंगलुरु, कर्नाटक

Q. हाल ही में बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने अपने एमडी और सीईओ के रूप में किसे फिर से नियुक्त करने की घोषणा की है?
Ans :- तपन सिंघेल

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने “जेंडर संवाद” के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया है?
Ans :- ग्रामीण विकास मंत्रालय

Q. हाल ही में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कब मनाया गया हैं?
Ans :- 16 मार्च

Q. हाल ही में मिशन इंद्रधनुष के तहत 90.5% कवरेज के साथ किस राज्य ने भारत में पूर्ण टीकाकरण की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया हैं?
Ans :- ओडिशा

Q. हाल ही में अहिंसा विश्व भारती संगठन, हरियाणा के किस शहर में भारत का पहला विश्व शांति केंद्र (World Peace Center) स्थापित करेगा?
Ans :- गुरुग्राम

Q. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति रुपिया बांदा का निधन हुआ हैं?
Ans :- जाम्बिया

Q. हाल ही में किस राज्य में पहला डिजिटल वाटर बेटा बैंक शुरू किया गया हैं?
Ans :- कर्नाटक


Q. हाल ही में स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) रिपोर्ट 2021 के अनुसार कौनसा देश हथियारों के सबसे बड़े आयातक के रूप में उभरा हैं? 
Ans :- भारत

Q. हाल ही में जारी 2022 फॉर्म्युन इंडिया द नेक्स्ट 500 की सूची में 'रेलटेल' किस स्थान पर है?
Ans :- 124वें


Q. हाल ही में भारत सरकार ने किस देश के साथ 1 बिलियन की क्रेडिट लाइन पर हस्ताक्षर किए?
Ans :- श्रीलंका

17 March 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has been chosen by the ICC as the ICC 'Men's Player of the Month' for February 2022?
Ans :- Shreyas Iyer

Q. Recently who has been sworn in as the 18th Chief Minister of Punjab?
Ans :- Bhagwant Mann

Q. Recently who has been chosen by the ICC as the ICC 'Women's Player of the Month' for February 2022?
Ans :- Amelia Kerr

Q. Which bank has recently launched Green Deposit Program?
Ans :- DBS Bank India

Q. In which state was the country's first Artificial Intelligence and Robotics Technology Park (ARTPARK) launched recently?
Ans :- Bangalore, Karnataka

Q. Recently who has been re-appointed by Bajaj Allianz General Insurance as its MD and CEO?
Ans :- Tapan Singhel

Q. Recently which ministry has organized the third edition of “Gender Dialogue”?
Ans :- Ministry of Rural Development

Q. When is the National Immunization Day celebrated recently?
Ans :- 16 March


Q. Recently which state has topped the list of complete immunization in India with 90.5% coverage under Mission Indradhanush?
Ans :- Odisha

Q. Recently in which city of Haryana, Ahimsa Vishwa Bharti Organization will establish India's first World Peace Center?
Ans :- Gurugram

Q. Recently which country's former President Rupiah Banda has passed away?
Ans :- Zambia

Q. Recently in which state the first Digital Water Beta Bank has been started?
Ans :- Karnataka

Q. According to the Stockholm International Peace Research Institute (SIPRI) Report 2021 recently, which country has emerged as the largest importer of arms?
Ans :- India

Q. What is the position of RailTel in the recently released 2022 Fortune India The Next 500 list?
Ans :- 124th

Q. Recently with which country the Government of India signed a credit line of 1 billion?
Ans :- Sri Lanka

आप डेली करंट अफेयर्स 17 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 17 March 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....