इस पोस्ट में "22 March 2022 Current affairs in Hindi | 22 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 22 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
22 March 2022 Current affairs in Hindi
22 March 2022 Current affairs
Q. हाल ही में कर्नाटक के बेंगलुरु में डीआरडीओ प्रयोगशाला वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई) में सात मंजिला उड़ान नियंत्रण प्रणाली (FCS) एकीकरण सुविधा का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) अमित शाह
b) राजनाथ सिंह
c) नरेन्द्र मोदी
d) पीयूष गोयल
Ans :- राजनाथ सिंह
Q. हाल ही में मालदीव सरकार ने किस भारतीय खिलाडी को 'स्पोर्ट्स आइकन' पुरस्कार से सम्मानित किया हैं?
a) सुरेश रैना
b) सचिन तेंदुलकर
c) महेद्र सिंह धोनी
d) हरभजन सिंह
Ans :- सुरेश रैना
Q. हाल ही में ड्रोन आधारित खनिज अन्वेषण के लिए NMDC ने किसके के साथ समझौता किया हैं?
a) IIT मुंबई
b) IIT खड़गपुर
c) IIT कानपूर
d) IIT रुड़की
Ans :- IIT खड़गपुर
Q. हाल ही में भारत के पहला वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर का शुभारंभ कहां किया गया हैं?
a) कानपूर
b) जयपुर
c) मानेसर
d) इंदौर
Ans :- मानेसर
Q. हाल ही में विश्व गौरैया दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 17 मार्च
b) 18 मार्च
c) 19 मार्च
d) 20 मार्च
Ans :- 20 मार्च
- विश्व गौरैया दिवस 2022 की थीम :- "लव स्पैरो"
- विश्व गौरैया दिवस की स्थापना द नेचर फॉरएवर सोसाइटी के संस्थापक मोहम्मद दिलावर ने की थी।
- पहला विश्व गौरैया दिवस वर्ष 2010 में आयोजित किया गया था।
Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
a) जापान
b) इंडोनेशिया
c) रूस
d) सिंगापूर
Ans :- जापान
Q. हाल ही में टीसीएस ने किसे पांच साल के लिए एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया हैं?
a) राजेश गोपीनाथन
b) एन चंद्रशेखर
c) संजय रेड्डी
d) सायरस मिस्त्री
Ans :- राजेश गोपीनाथन
Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने डीप ओशन मिशन लॉन्च किया है?
a) जल शक्ति मंत्रालय
b) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
c) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
d) परमाणु ऊर्जा विभाग
Ans :- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 18 मार्च
b) 20 मार्च
c) 21 मार्च
d) 22 मार्च
Ans :- 21 मार्च
- अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2022 की थीम :- "वन और सतत उत्पादन और खपत"
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2012 में 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस घोषित किया था।
Q. हाल ही में 19 मार्च 2022 को 'केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)' ने अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया है ?
a) 81वां
b) 83वां
c) 84वां
d) 87वां
Ans :- 83वां
Q. हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद ने सर्वसम्मति से फिर से एक वर्ष के लिए अध्यक्ष किसे चुना गया है?
a) नजमुल हसन
b) अमिताभ चौधरी
c) जय शाह
d) शम्मी सिल्वा
Ans :- जय शाह
Q. हाल ही में 'फसल विविधीकरण सूचकांक' शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा बना है?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) तमिलनाडू
d) तेलंगाना
Ans :- तेलंगाना
Q. हाल ही में नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है?
a) 18 मार्च
b) 20 मार्च
c) 21 मार्च
d) 22 मार्च
Ans :- 21 मार्च
- नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 की थीम :- "जातिवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवाज"
Q. हाल ही में यूएन वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022 के अनुसार खुशहाल देशों की सूची में भारत कौनसे स्थान पर रहा हैं?
a) 133वें
b) 134वें
c) 135वें
d) 136वें
Ans :- 136वें
Q. हाल ही में सरकार ने स्टार्टअप के लिए डेब्ट निवेश को इक्विटी में बदलने के लिए समय सीमा बढ़ाकर कितने वर्ष किया हैं?
a) 05 वर्ष
b) 10 वर्ष
c) 15 वर्ष
d) 20 वर्ष
Ans :- 10 वर्ष
Click Here To Download PDF
👇👇👇👇
आप डेली करंट अफेयर्स 22 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 22 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....