22 March 2022 One Liner Current affairs | 22 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "22 March 2022 One Liner Current affairs | 22 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 22 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

22 March 2022 One Liner Current affairs

22 March 2022 One Liner Current affairs,22 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,current affairs today,daily current affairs in hindi

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में कर्नाटक के बेंगलुरु में डीआरडीओ प्रयोगशाला वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई) में सात मंजिला उड़ान नियंत्रण प्रणाली (FCS) एकीकरण सुविधा का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- राजनाथ सिंह

Q. हाल ही में मालदीव सरकार ने किस भारतीय खिलाडी को 'स्पोर्ट्स आइकन' पुरस्कार से सम्मानित किया हैं?
Ans :- सुरेश रैना

Q. हाल ही में ड्रोन आधारित खनिज अन्वेषण के लिए NMDC ने किसके के साथ समझौता किया हैं?
Ans :- IIT खड़गपुर

Q. हाल ही में भारत के पहला वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर का शुभारंभ कहां किया गया हैं?
Ans :- मानेसर

Q. हाल ही में विश्व गौरैया दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 20 मार्च

Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
Ans :- जापान


Q. हाल ही में टीसीएस ने किसे पांच साल के लिए एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया हैं?
Ans :- राजेश गोपीनाथन 

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने डीप ओशन मिशन लॉन्च किया है?
Ans :- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 21 मार्च


Q. हाल ही में 19 मार्च 2022 को 'केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)' ने अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया है ?
Ans :- 83वां

Q. हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद ने सर्वसम्मति से फिर से एक वर्ष के लिए अध्यक्ष किसे चुना गया है?
Ans :- जय शाह

Q. हाल ही में 'फसल विविधीकरण सूचकांक' शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा बना है?
Ans :- तेलंगाना

Q. हाल ही में नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है?
Ans :- 21 मार्च


Q. हाल ही में यूएन वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022 के अनुसार खुशहाल देशों की सूची में भारत कौनसे स्थान पर रहा हैं?
Ans :- 136वें 

Q. हाल ही में सरकार ने स्टार्टअप के लिए डेब्ट निवेश को इक्विटी में बदलने के लिए समय सीमा बढ़ाकर कितने वर्ष किया हैं?
Ans :- 10 वर्ष 

22 March 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Who has recently inaugurated the seven-storey Flight Control System (FCS) integration facility at the DRDO Laboratory Aeronautical Development Establishment (ADE) in Bengaluru, Karnataka?
Ans :- Rajnath Singh

Q. Recently which Indian sportsperson has been honored by the Maldivian government with the 'Sports Icon' award?
Ans :- Suresh Raina

Q. With whom has NMDC recently signed an agreement for drone based mineral exploration?
Ans :- IIT Kharagpur

Q. Where has India's first Virtual Smart Grid Knowledge Center been launched recently?
Ans :- Manesar


Q. Recently when World Sparrow Day 2022 has been celebrated?
Ans :- 20 March

Q. Recently 6 agreements have been signed between India and which country?
Ans :- Japan

Q. Recently who has been re-appointed as MD and CEO by TCS for five years?
Ans :- Rajesh Gopinathan

Q. Recently which ministry has launched Deep Ocean Mission?
Ans :- Ministry of Earth Sciences


Q. When has International Forest Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 21 March

Q. Recently on March 19, 2022, 'Central Reserve Police Force (CRPF)' has celebrated which of its raising day?
Ans :- 83rd

Q. Recently who has been unanimously re-elected as the President of the Asian Cricket Council for one year?
Ans :- Jai Shah

Q. Which has become the first state in India to launch 'Crop Diversification Index' recently?
Ans :- Telangana

Q. When has the International Day for the Elimination of Racial Discrimination been observed recently?
Ans :- 21 March

Q. According to the recent UN World Happiness Report 2022, what is the rank of India in the list of happy countries?
Ans :- 136th

Q. Recently the government has extended the time limit for startups to convert debt investments into equity by how many years?
Ans :- 10 years

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 22 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 22 March 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....