28 March 2022 One Liner Current affairs | 28 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "28 March 2022 One Liner Current affairs | 28 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 28 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

28 March 2022 One Liner Current affairs

28 March 2022 One Liner Current affairs,28 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,current affairs today,daily current affairs in hindi

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में रेडियो और टेलीविजन कार्यक्रमों के आदान-प्रदान के लिए प्रसार भारती ने किस देश की स्पेशल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (SBS) के साथ भागीदारी की है?
Ans :- ऑस्ट्रेलिया

Q. हाल ही में किस संस्थान ने रिटेल टेक कंसोर्टियम की स्थापना की हैं?
Ans :- IIM अहमदाबाद

Q. हाल ही में किस शहर में WHO ने भारत के साथ ग्लोबल मेडिसिन सेंटर स्थापित करने के लिए समझौता किया?
Ans :- जामनगर

Q. हाल ही में  फुटबॉल टूर्नामेंट "सैफ अंडर-18 महिला चैंपियनशिप 2022" का खिताब किसने जीता है?
Ans :- भारत

Q. हाल ही में किसने नियो बैंक एवेल फाइनेंस का अधिग्रहण करने की घोषणा की हैं?
Ans :- Ola

Q. हाल ही में AAI ने स्वदेशी हवाई यातायात प्रबंधन प्रणाली विकसित करने के लिए किसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

Q. हाल ही में 26 मार्च 2022 को किस देश ने अपना 51वां स्वतंत्रता दिवस मनाया?
Ans :- बांग्लादेश


Q. हाल ही में किसे रक्षा मंत्रालय में सलाहकार नियुक्त किया गया हैं?
Ans :- लेफ्टिनेंट जनरल विनोद जी खंडारे

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा डिफेंस फोर्सेस हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई?
Ans :- उत्तराखंड

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को कब तक के लिए बढ़ा दिया है?
Ans :- सितम्बर 2022

Q. हाल ही में भारतीय बैडमिंटन संघ का अध्यक्ष किसे चुना गया?
Ans :- हिमंत बिस्वा सरमा

Q. हाल ही में रक्षा मंत्रालय द्वारा कितने नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की मंजूरी दी?
Ans :- 21

Q. हाल ही में नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग का कार्यकाल कितने समय के लिए बढ़ाया गया है?
Ans :- 1 वर्ष

Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के महानिदेशक नियुक्त होने वाले प्रथम अफ्रीकी कौन बनें हैं?
Ans :- गिल्बर्ट हौंगबो

Q. हाल ही में किसके द्वारा संडे स्ट्रीट पहल की शुरुआत की गई?
Ans :- मुंबई पुलिस

28 March 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently Prasar Bharati has partnered with which country's Special Broadcasting Service (SBS) to exchange radio and television programs?
Ans :- Australia


Q. Which institute has recently established the Retail Tech Consortium?
Ans :- IIM Ahmedabad

Q. Recently in which city WHO signed an agreement with India to set up Global Medicine Center?
Ans :- Jamnagar

Q. Who has recently won the title of the football tournament "Saif Under-18 Women's Championship 2022"?
Ans :- India

Q. Recently who has announced the acquisition of Neo Bank Avail Finance?
Ans :- Ola

Q. Recently AAI has signed an agreement with whom to develop indigenous air traffic management system?
Ans :- Bharat Electronics Limited


Q. Which country celebrated its 51st Independence Day recently on 26 March 2022?
Ans :- Bangladesh

Q. Recently who has been appointed as an advisor in the Ministry of Defense?
Ans :- Lt Gen Vinod G Khandare

Q. Which state government recently launched the Defense Forces Help Desk?
Ans :- Uttarakhand

Q. Recently, the central government has extended the 'Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana' for how long?
Ans :- September 2022

Q. Recently who was elected the President of Badminton Association of India?
Ans :- Himanta Biswa Sarma

Q. Recently how many new Sainik Schools have been approved by the Defense Ministry?
Ans :- 21

Q. Recently, the term of NATO Secretary General Jens Stoltenberg has been extended for how long?
Ans :- 1 year


Q. Recently who has become the first African to be appointed Director General of International Labor Organization (ILO)?
Ans :- Gilbert Hongbo

Q. By whom was the Sunday Street Initiative launched recently?
Ans :- Mumbai Police

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 28 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 28 March 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....