इस पोस्ट में "28 March 2022 Current affairs in Hindi | 28 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 28 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
28 March 2022 Current affairs in Hindi
28 March 2022 Current affairs
Q. हाल ही में रेडियो और टेलीविजन कार्यक्रमों के आदान-प्रदान के लिए प्रसार भारती ने किस देश की स्पेशल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (SBS) के साथ भागीदारी की है?
a) जर्मनी
b) न्यूजीलैंड
c) ऑस्ट्रेलिया
d) श्रीलंका
Ans :- ऑस्ट्रेलिया
Q. हाल ही में किस संस्थान ने रिटेल टेक कंसोर्टियम की स्थापना की हैं?
a) IIM अहमदाबाद
b) IIT गांधीनगर
c) IIM इंदौर
d) IIM उदयपुर
Ans :- IIM अहमदाबाद
Q. हाल ही में किस शहर में WHO ने भारत के साथ ग्लोबल मेडिसिन सेंटर स्थापित करने के लिए समझौता किया?
a) सूरत
b) जामनगर
c) जयपुर
d) कानपूर
Ans :- जामनगर
Q. हाल ही में फुटबॉल टूर्नामेंट "सैफ अंडर-18 महिला चैंपियनशिप 2022" का खिताब किसने जीता है?
a) मलेशिया
b) भारत
c) नेपाल
d) मालदीव
Ans :- भारत
Q. हाल ही में किसने नियो बैंक एवेल फाइनेंस का अधिग्रहण करने की घोषणा की हैं?
a) Ola
b) Uber
c) Zomato
d) Swigy
Ans :- Ola
Q. हाल ही में AAI ने स्वदेशी हवाई यातायात प्रबंधन प्रणाली विकसित करने के लिए किसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
b) इंडिया टूरिज्म डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन
c) ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
d) हिंदुस्तान फ्लूरोकार्बन लिमिटेड
Ans :- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
Q. हाल ही में 26 मार्च 2022 को किस देश ने अपना 51वां स्वतंत्रता दिवस मनाया?
a) भूटान
b) म्यांमार
c) थाईलैंड
d) बांग्लादेश
Ans :- बांग्लादेश
Q. हाल ही में किसे रक्षा मंत्रालय में सलाहकार नियुक्त किया गया हैं?
a) लेफ्टिनेंट जनरल विनोद जी खंडारे
b) लेफ्टिनेंट जनरल दीपेंद्र द्विवेदी
c) लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों
d) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
Ans :- लेफ्टिनेंट जनरल विनोद जी खंडारे
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा डिफेंस फोर्सेस हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई?
a) उत्तराखंड
b) राजस्थान
c) उत्तरप्रदेश
d) पंजाब
Ans :- उत्तराखंड
Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को कब तक के लिए बढ़ा दिया है?
a) मई 2022
b) जुलाई 2022
c) सितम्बर 2022
d) नवम्बर 2022
Ans :- सितम्बर 2022
Q. हाल ही में भारतीय बैडमिंटन संघ का अध्यक्ष किसे चुना गया?
a) सुनील शर्मा
b) अनुराग ठाकुर
c) हिमंत बिस्वा सरमा
d) राजवीर सिंह
Ans :- हिमंत बिस्वा सरमा
Q. हाल ही में रक्षा मंत्रालय द्वारा कितने नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की मंजूरी दी?
a) 15
b) 18
c) 21
d) 25
Ans :- 21
Q. हाल ही में नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग का कार्यकाल कितने समय के लिए बढ़ाया गया है?
a) 6 माह
b) 1 वर्ष
c) 2 वर्ष
d) 3 वर्ष
Ans :- 1 वर्ष
Q. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के महानिदेशक नियुक्त होने वाले प्रथम अफ्रीकी कौन बनें हैं?
a) मेबोंग जोरबा
b) गिल्बर्ट हौंगबो
c) दिमबा जेरिच
d) सोमिबा डिगबो
Ans :- गिल्बर्ट हौंगबो
Q. हाल ही में किसके द्वारा संडे स्ट्रीट पहल की शुरुआत की गई?
a) पंजाब पुलिस
b) दिल्ली पुलिस
c) मुंबई पुलिस
d) गुजरात पुलिस
Ans :- मुंबई पुलिस
Click Here To Download PDF
👇👇👇👇
आप डेली करंट अफेयर्स 28 मार्च 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 28 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....