5 March 2022 One Liner Current affairs | 05 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "05 March 2022 One Liner Current affairs | 05 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 05 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

05 March 2022 One Liner Current affairs

5 March 2022 One Liner Current affairs,05 मार्च 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में किस भारतीय निशानेबाज ने ISSF विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण जीता हैं?
Ans :- सौरभ चौधरी 

Q. हाल ही में किस मंत्रालय और गूगल ने एपस्केल अकादमी कार्यक्रम के तहत 100 भारतीय स्टार्टअप को प्रशिक्षित करने की घोषणा की है?
Ans :- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

Q. हाल ही में किसने बुल्गारिया के सोफिया में आयोजित 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते हैं?
Ans :- निखत जरीन & नीतू

Q. हाल ही में 35वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला किस शहर में आयोजित किया जाएगा?
Ans :- फरीदाबाद

Q. हाल ही में किस सरकार ने पूरे राज्य को "अशांत क्षेत्र" घोषित किया हैं?
Ans :- असम

Q. हाल ही में किस देश को यूरोपीय संघ में शामिल होने की स्वीकृति मिली हैं?
Ans :- यूक्रेन

Q. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 04 मार्च

Q. हाल ही में ISSF विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में किसने स्वर्ण पदक जीता हैं?
Ans :- श्री निवेथा, ईशा सिंह और रुचिता विनरकर

Q. हाल ही में भारतीय सुरक्षा बलों के सम्मान में हर साल राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
Ans :- 04 मार्च

Q. हाल ही में जारी 'सतत विकास सूचकांक 2021' में भारत को कौनसे स्थान पर रखा गया है?
Ans :- 120वें

Q. हाल ही में महाशिवरात्रि के अवसर पर 'शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव में 10 मिनट में 11.71 लाख मिट्टी के दीये जलाकर किस शहर ने गिनीज रिकॉर्ड बनाया है?
Ans :- उज्जैन

Q. हाल ही में हेरथ महोत्सव किस राज्य में मनाया गया हैं?
Ans :- जम्मू-कश्मीर

Q. हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘WinZO’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है?
Ans :- महेंद्र सिंह धोनी

Q. हाल ही में भारत और अमेरिका के रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए ‘19वीं सैन्य सहयोग’ बैठक कहाँ पर आयोजित हुई है ?
Ans :- आगरा

05 March 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Which Indian shooter has won the 10m air pistol gold in the ISSF World Cup recently?
Ans :- Saurabh Chaudhary

Q. Recently which ministry and Google have announced to train 100 Indian startups under Appscale Academy program?
Ans :- Ministry of Electronics and Information Technology

Q. Recently who has won gold medals in the 73rd Strandja Memorial Boxing Tournament held in Sofia, Bulgaria?
Ans :- Nikhat Zareen & Neetu

Q. In which city will the 35th Surajkund International Crafts Mela be organized recently?
Ans :- Faridabad

Q. Recently which government has declared the entire state as "disturbed area"?
Ans :- Assam

Q. Which country has recently got approval to join the European Union?
Ans :- Ukraine

Q. When has the National Safety Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 04 March

Q. Who has won the gold medal in the women's 10m air pistol in the ISSF World Cup recently?
Ans :- Mr. Nivetha, Isha Singh and Ruchita Vinarkar


Q. Recently, when is National Security Day celebrated every year in honor of Indian security forces?
Ans :- 04 March

Q. What is the rank of India in the recently released 'Sustainable Development Index 2021'?
Ans :- 120th

Q. Recently, which city has created a Guinness record by lighting 11.71 lakh earthen lamps in 10 minutes in the 'Shiv Jyoti Arpanam Festival' on the occasion of Mahashivratri?
Ans :- Ujjain

Q. In which state the Hearth Mahotsav has been celebrated recently?
Ans :- Jammu and Kashmir

Q. Recently who has become the new brand ambassador of online gaming platform 'WinZO'?
Ans :- Mahendra Singh Dhoni

Q. Where was the '19th Military Cooperation' meeting held recently to strengthen the defense cooperation of India and America?
Ans :- Agra


  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 05 March 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...