Indian Premier League 2023
इस पोस्ट में "IPL 2023" से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए आईपीएल 2023 से संबंधित समस्त जानकारी आप अच्छे से जरूर पढ़ ले। तो चलिए IPL 2023 से संबंधित समस्त जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
IPL 2023 Question and Answer in Hindi
IPL gk questions in hindi
Q. वर्ष 2023 में आईपीएल का कौन सा संस्करण आयोजित हुआ था?
a) 14वां
b) 15वां
c) 16वां
d) 17वां
Ans :- 16वां
Q. IPL 2023 में कुल कितनी टीमों ने भाग लिया था?
a) 08
b) 10
c) 12
d) 14
Ans :- 10
Q. IPL 2023 का फाइनल मुकाबला किस स्टेडियम में खेला गया था?
a) ईडन गार्डन
b) वानखेड़े स्टेडियम
c) Dy पाटिल स्टेडियम
d) नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
Ans :- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
Q. IPL 2023 का फाइनल मुकाबला किन-किन टीमों के बीच हुआ था?
a) चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस
b) राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजॉइंट्स
c) मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग
d) गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स
Ans :- चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस
Q. IPL 2023 का फाइनल खिताब किस टीम ने जीता?
a) मुंबई इंडियन्स
b) चेन्नई सुपर किंग्स
c) लखनऊ सुपरजॉइंट्स
d) गुजरात टाइटंस
Ans :- चेन्नई सुपर किंग्स
Q. निम्नलिखित में से चेन्नई सुपर किंग्स ने कितनी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है?
a) 3
b) 4
c) 5
d) 6
Ans :- 5
- चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 5 बार (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) आईपीएल की ट्रॉफी जीती है।
Q. IPL 2023 में उपविजेता टीम कौन सी रही?
a) गुजरात टाइटंस
b) मुंबई इंडियन्स
c) राजस्थान रॉयल्स
d) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
Ans :- गुजरात टाइटंस
Q. IPL 2023 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब किसे दिया गया?
a) मथीशा पथिराना
b) यश धुल
c) रिंकू सिंह
d) यशस्वी जयसवाल
Ans :- यशस्वी जयसवाल
Q. IPL 2023 में गेम चेंजर ऑफ द सीजन का खिताब किसे दिया गया?
a) शुभमन गिल
b) रिंकू सिंह
c) रवींद्र जडेजा
d) यशस्वी जयसवाल
Ans :- शुभमन गिल
Q. IPL 2023 में प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब किसे दिया गया?
a) फाफ डू प्लेसिस
b) राशिद खान
c) शुभमन गिल
d) मोहम्मद शमी
Ans :- शुभमन गिल
Q. IPL 2023 में ऑरेंज कैप किस खिलाड़ी ने अपने नाम की?
a) शुभमन गिल
b) विराट कोहली
c) फाफ डू प्लेसिस
d) यशस्वी जयसवाल
Ans :- शुभमन गिल
- ऑरेंज कैप IPL के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता हैं।
- IPL 2023 में ऑरेंज कैप शुभमन गिल को दिया गया।
- शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में सर्वाधिक 890 रन बनाये जिसमे उनके 3 शतक भी शामिल हैं।
Q. IPL 2023 में पर्पल कैप किस खिलाड़ी ने अपने नाम की?
a) मोहित शर्मा
b) मोहम्मद शमी
c) राशिद खान
d) युजवेन्द्र चहल
Ans :- मोहम्मद शमी
- पर्पल कैप IPL के एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दिया जाता हैं।
- पर्पल कैप आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी को सर्वाधिक (28 विकेट) विकेट लेने पर दिया गया।
Q. IPL 2023 का पहला शतक किस खिलाडी ने बनाया?
a) हैरी ब्रूक
b) शुभमन गिल
c) विराट कोहली
d) यशस्वी जयसवाल
Ans :- हैरी ब्रूक
Q. IPL 2023 में किस टीम को फेयरप्ले अवार्ड का खिताब किसे प्रदान किया गया?
a) राजस्थान रॉयल्स
b) सनराइजर हेदराबाद
c) पंजाब किंग्स
d) दिल्ली कैपिटल्स
Ans :- दिल्ली कैपिटल्स
Q. IPL 2023 में सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
a) सैम करन
b) विराट कोहली
c) राशिद खान
d) फाफ डू प्लेसिस
Ans :- सैम करन
Q. IPL 2023 का टाइटल स्पॉन्सर कौन था?
a) JIO
b) टाटा ग्रुप
c) VIVO
d) मास्टर कार्ड
Ans :- टाटा ग्रुप
Q. IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान कौन बन गए हैं?
a) विराट कोहली
b) संजू सेमसन
c) रोहित शर्मा
d) महेंद्र सिंह धोनी
Ans :- महेंद्र सिंह धोनी
Q. IPL 2023 में विजेता टीम को कितनी रकम मिली?
a) 15 करोड़ रुपए
b) 18 करोड़ रुपए
c) 20 करोड़ रुपए
d) 25 करोड़ रुपए
Ans :- 20 करोड़ रुपए
Q. IPL 2023 में उपविजेता टीम को कितनी रकम मिली?
a) 10 करोड़ रूपए
b) 12.5 करोड़ रूपए
c) 13 करोड़ रूपए
d) 15 करोड़ रूपए
Ans :- 12.5 करोड़ रूपए
Q. IPL 2023 के फाइनल मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का ख़िताब किस खिलाडी को दिया गया?
a) डेवोन कॉनवे
b) रविन्द्र जडेजा
c) शुभमन गिल
d) साईं सुदर्शन
Ans :- डेवोन कॉनवे
Q. IPL 2023 में बेस्ट पिच एंड ग्राउंड का अवार्ड किसे मिला?
a) ईडन गार्डन
b) वानखेड़े स्टेडियम
c) Dy पाटिल स्टेडियम
d) नरेंद्र मोदी स्टेडियम
Ans :- a व b दोनों
Q. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?
a) यूज़वेंद्र चहल
b) राशिद खान
c) मोहम्मद शमी
d) मोहित शर्मा
Ans :- यूज़वेंद्र चहल
Q. आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला बल्लेबाज कौन बने हैं?
a) शुभमन गिल
b) फाफ डू प्लेसिस
c) डेवोन कॉनवे
d) यशस्वी जयसवाल
Ans :- यशस्वी जयसवाल
IPL gk questions in hindi
Q. आईपीएल इतिहास का 1000 वां मुकाबला किन टीमों के बीच खेला गया?
a) मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स
b) गुजरात टाइटंस और दिल्ली केपिटल्स
c) दिल्ली केपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग
d) चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस
Ans :- मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स
Q. IPL की शुरुआत कब हुई थी?
a) 2008
b) 2009
c) 2010
d) 2011
Ans :- 2008
Q. IPL के इतिहास में एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
a) शुभमन गिल
b) विराट कोहली
c) जोश बटलर
d) संजू सैमसन
Ans :- विराट कोहली
Q. IPL 2023 में इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का ख़िताब किसे दिया गया?
a) विराट कोहली
b) डेवोन कॉनवे
c) ग्लेन मैक्सवेल
d) रिंकू सिंह
Ans :- ग्लेन मैक्सवेल
Q. IPL 2023 में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का ख़िताब किसे दिया गया?
a) राशिद खान
b) डेवोन कॉनवे
c) शुभमन गिल
d) यशस्वी जयसवाल
Ans :- शुभमन गिल
Q. IPL 2023 में कैच ऑफ द सीजन का ख़िताब किसे दिया गया?
a) रविन्द्र जडेजा
b) राशिद खान
c) कुलदीप यादव
d) जोस बटलर
Ans :- राशिद खान
आप डेली करंट अफेयर्स IPL 2023 Important Question and Answer in Hindi की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज IPL 2023 Important Question and Answer in Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....