इस पोस्ट में "05 March 2022 Current affairs in Hindi | 05 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 05 March के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
05 March 2022 Current affairs in Hindi
05 March 2022 Current affairs
Q. हाल ही में किस भारतीय निशानेबाज ने ISSF विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण जीता हैं?
a) ईशा सिंह
b) सौरभ चौधरी
c) मनु भाकर
d) रुचिता विनरकर
Ans :- सौरभ चौधरी
Q. हाल ही में किस मंत्रालय और गूगल ने एपस्केल अकादमी कार्यक्रम के तहत 100 भारतीय स्टार्टअप को प्रशिक्षित करने की घोषणा की है?
a) गृह मंत्रालय
b) महिला और बाल विकास मंत्रालय
c) शिक्षा मंत्रालय
d) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Ans :- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Q. हाल ही में किसने बुल्गारिया के सोफिया में आयोजित 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते हैं?
a) निखत जरीन
b) नीतू
c) नंदिनी
d) a & b दोनों
Ans :- निखत जरीन & नीतू
Q. हाल ही में 35वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला किस शहर में आयोजित किया जाएगा?
a) भोपाल
b) सोनीपत
c) फरीदाबाद
d) लखनऊ
Ans :- फरीदाबाद
Q. हाल ही में किस सरकार ने पूरे राज्य को "अशांत क्षेत्र" घोषित किया हैं?
a) असम
b) सिक्किम
c) मणिपुर
d) त्रिपुरा
Ans :- असम
Q. हाल ही में किस देश को यूरोपीय संघ में शामिल होने की स्वीकृति मिली हैं?
a) नीदरलैंड
b) पौलैंड
c) यूक्रेन
d) हंगरी
Ans :- यूक्रेन
Q. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 03 मार्च
b) 04 मार्च
c) 05 मार्च
d) 06 मार्च
Ans :- 04 मार्च
Q. हाल ही में ISSF विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में किसने स्वर्ण पदक जीता हैं?
a) श्री निवेथा
b) ईशा सिंह
c) रुचिता विनरकर
d) उपर्युक्त सभी
Ans :- श्री निवेथा, ईशा सिंह और रुचिता विनरकर
Q. हाल ही में भारतीय सुरक्षा बलों के सम्मान में हर साल राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 02 मार्च
b) 03 मार्च
c) 04 मार्च
d) 05 मार्च
Ans :- 04 मार्च
Q. हाल ही में जारी 'सतत विकास सूचकांक 2021' में भारत को कौनसे स्थान पर रखा गया है?
a) 117वें
b) 118वें
c) 119वें
d) 120वें
Ans :- 120वें
Q. हाल ही में महाशिवरात्रि के अवसर पर 'शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव में 10 मिनट में 11.71 लाख मिट्टी के दीये जलाकर किस शहर ने गिनीज रिकॉर्ड बनाया है?
a) अयोध्या
b) उज्जैन
c) मथुरा
d) भोपाल
Ans :- उज्जैन
Q. हाल ही में हेरथ महोत्सव किस राज्य में मनाया गया हैं?
a) असम
b) उत्तराखंड
c) हिमाचल प्रदेश
d) जम्मू-कश्मीर
Ans :- जम्मू-कश्मीर
Q. हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘WinZO’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है?
a) महेंद्र सिंह धोनी
b) विराट कोहली
c) लोकेश राहुल
d) सचिन तेंदुलकर
Ans :- महेंद्र सिंह धोनी
Q. हाल ही में भारत और अमेरिका के रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए ‘19वीं सैन्य सहयोग’ बैठक कहाँ पर आयोजित हुई है ?
a) आगरा
b) नई दिल्ली
c) गुरुग्राम
d) लखनऊ
Ans :- आगरा
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 5 March 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद....