इस पोस्ट में "12 April 2022 Current affairs in Hindi | 12 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 12 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
12 April 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अटल इनोवेशन मिशन (AIM) को कब तक बढ़ाने की मंजूरी दी हैं?
a) अगस्त 2022
b) दिसम्बर 2022
c) मार्च 2023
d) मई 2023
Ans :- मार्च 2023
Q. हाल ही में आरबीआई की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने 2022-23 में महंगाई दर कितना फीसदी रहने का अनुमान लगाया है?
a) 5.7 प्रतिशत
b) 6.2 प्रतिशत
c) 7.1 प्रतिशत
d) 4.7 प्रतिशत
Ans :- 5.7 प्रतिशत
Q. हाल ही में किसने आईडीबीआई बैंक और एक्सिस बैंक पर केवाईसी मानकों से जुड़े विभिन्न उल्लंघनों के लिए प्रत्येक पर 93 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?
a) अनुदान आयोग
b) गृह मंत्रालय
c) वित मंत्रालय
d) भारतीय रिजर्व बैंक
Ans :- भारतीय रिजर्व बैंक
Q. हाल ही में रोल्स-रॉयस ने किस आईटी कंपनी के साथ बेंगलुरु में “एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और डिजिटल नवाचार केंद्र” खोला है?
a) विप्रो
b) अमेज़न
c) इंफोसिस
d) गूगल
Ans :- इंफोसिस
Yearly Current Affairs 2022 PDF in Hindi Only Rs 99/-
Q. हाल ही में विश्व होम्योपैथी दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 09 अप्रैल
b) 10 अप्रैल
c) 11 अप्रैल
d) 12 अप्रैल
Ans :- 10 अप्रैल
Q. हाल ही में टाटा पावर सोलर ने किस राज्य में 160 मेगावाट की AC सौर परियोजना शुरू की है?
a) मध्यप्रदेश
b) गुजरात
c) राजस्थान
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- राजस्थान
Q. हाल ही में किसने ने संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी फैलोशिप और पुरस्कार प्रदान किए हैं?
a) रामनाथ कोविंद
b) वेंकैया नायडू
c) नरेन्द्र मोदी
d) अमित शाह
Ans :- वेंकैया नायडू
Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच आठ साल बाद रेल सेवा को बहाल कर दी गयी है?
a) नेपाल
b) बांग्लादेश
c) पाकिस्तान
d) भूटान
Ans :- नेपाल
Q. हाल ही में किसके द्वारा पिनाका एमके-I (उन्नत) रॉकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया हैं?
a) DRDO
b) ISRO
c) BARC
d) इनमें से कोई नही
Ans :- DRDO
Q. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 09 अप्रैल
b) 10 अप्रैल
c) 11 अप्रैल
d) 12 अप्रैल
Ans :- 11 अप्रैल
Q. हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित 'होम्योपैथी: पीपल्स चॉइस फॉर वेलनेस' विषय पर दो दिवसीय वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) डॉ हर्षवर्धन जैन
b) सर्बानंद सोनोवाल
c) मनसुख मांडविया
d) राजनाथ सिंह
Ans :- सर्बानंद सोनोवाल
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) संदीप गुप्ता
b) महेश वर्मा
c) रेखा आचार्य
d) नवीन गोयल
Ans :- महेश वर्मा
Q. हाल ही में मेलबर्न, विक्टोरिया में आयोजित फॉर्मूला वन (F1) 2022 ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री किसने जीती है?
a) सर्जियो पेरेज़
b) जॉर्ज रसेल
c) चार्ल्स लेक्लर
d) लुईस हैमिल्टन
Ans :- चार्ल्स लेक्लर
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू की गई हैं?
a) राजस्थान
b) मध्य प्रदेश
c) छतीसगढ़
d) झारखण्ड
Ans :- मध्य प्रदेश
Q. हाल ही में किस रेलवे जोन ने अपने छह मंडलों के छह मुख्य स्टेशनों पर "एक स्टेशन, एक उत्पाद" अभियान शुरू किया है?
a) दक्षिण रेलवे
b) उतर पश्चिम रेलवे
c) उतर रेलवे
d) दक्षिण मध्य रेलवे
Ans :- दक्षिण मध्य रेलवे
आप डेली करंट अफेयर्स 12 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।