इस पोस्ट में "11 April 2022 One Liner Current affairs | 11 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
11 April 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा एनीमेशन, दृश्य प्रभाव, गेमिंग और कॉमिक्स (AVGC) प्रचार कार्य समूह की स्थापना की गई है?
Ans :- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
Q. हाल ही में भारत सरकार ने भविष्य में परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए कितने नए स्थलों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है?
Ans :- 5
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौनसा बना हैं?
Ans :- टॉम्ब ऑफ सैंड
Q. हाल ही में सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव 2022 की मेजबानी किस संस्थान द्वारा की गई है?
Ans :- IIT रुड़की & NSS
Q. हाल ही में लांच 'नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन: माई इनिंग्स विद बीसीसीआई' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans :- विनोद राय
Q. हाल ही में जारी ग्लोबल विंड रिपोर्ट 2022 के मुताबिक वर्ष 2021 पवन ऊर्जा क्षेत्र का कौन सा सबसे अच्छा वर्ष कौनसा रहा हैं?
Ans :- 2021
Q. हाल ही में 11वीं डीजीसी लेडीज ओपन एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप का ख़िताब किसने जीता हैं?
Ans :- रिया जादोन
Q. हाल ही में भारत में किस शहर में कोरोना के नए वेरिएंट XE का पहला मामला दर्ज किया गया हैं?
Ans :- मुंबई
Also Read :-
Q. हाल ही में किसने महिलाओं, कारीगरों और शिल्पकारों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए "अवसर" पहल शुरू की हैं?
Ans :- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
Q. हाल ही में किस राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 'One Health' फ्रेमवर्क शुरू किया गया है?
Ans :- उत्तराखंड
Q. हाल ही में किसे 'संत नामदेव राष्ट्रीय पुरस्कार 2021' से सम्मानित किया गया है?
Ans :- सत्यपाल मलिक
Q. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो दशकों में किस राज्य में जंगल की आग की घटना सबसे अधिक थी?
Ans :- मिजोरम
Q. हाल ही में किस फोटोग्राफर ने "कमलूप्स रेजिडेंशियल स्कूल" के लिए "2022 वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ़ द ईयर" का पुरस्कार जीता है?
Ans :- एम्बर ब्रैकेन
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक 10 सदस्य समिति का गठन किया हैं?
Ans :- पश्चिम बंगाल
Q. हाल ही में किसने मानव तस्करी के मामलों से निपटने के लिए “मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ” का गठन किया है?
Ans :- राष्ट्रीय महिला आयोग
11 April 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently by which ministry the Animation, Visual Effects, Gaming and Comics (AVGC) Promotions Working Group has been set up?
Ans :- Ministry of Information and Broadcasting
Q. Recently, the Government of India has given in-principle approval for how many new sites to set up nuclear power plants in the future?
Ans :- 5
Q. Recently which has become the first Hindi novel to be selected for the International Booker Prize?
Ans :- Tomb of Sand
Q. Recently Sustainability Conclave 2022 has been hosted by which institute?
Ans :- IIT Roorkee & NSS
Q. Who is the author of the recently launched book titled 'Not Just a Nightwatchman: My Innings with BCCI'?
Ans :- Vinod Rai
Q. According to the recently released Global Wind Report 2022, which year 2021 has been the best year for the wind power sector?
Ans :- 2021
Q. Who has won the 11th DGC Ladies Open Amateur Golf Championship recently?
Ans :- Riya Jadon
Q. Recently in which city in India the first case of new variant XE of Corona has been registered?
Ans :- Mumbai
Q. Recently who has launched "Opportunity" initiative to encourage the talent of women, artisans and craftsmen?
Ans :- Airports Authority of India
Q. Recently in which state 'One Health' framework has been started as a pilot project?
Ans :- Uttarakhand
Q. Recently who has been honored with the 'Sant Namdev National Award 2021'?
Ans :- Satyapal Malik
Q. According to the recent report, which state had the highest incidence of forest fires in the last two decades?
Ans :- Mizoram
Q. Which photographer has recently won the "2022 World Press Photo of the Year" award for "Kamloops Residential School"?
Ans :- Amber Bracken
Q. Recently which state government has constituted a 10 member committee on National Education Policy 2020?
Ans :- West Bengal
Q. Recently who has constituted “Anti-Human Trafficking Cell” to deal with the cases of human trafficking?
Ans :- National Commission for Women
आप डेली करंट अफेयर्स 11 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।