29 April 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi

इस पोस्ट में "29 April 2022 One Liner Current affairs | 29 अप्रैल 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 29 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

29 April 2022 One Liner Current affairs

29 April 2022 One Liner Current affairs,29 अप्रैल  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,29 April 2022 current affairs,29 April 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार की योजना विभाग की "e-Proposal System" की पहल ने "WSIS फोरम पुरस्कार 2022" जीता है?
Ans :- मेघालय सरकार

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने  "चैंपियंस ऑफ द अर्थ लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड" से किसे सम्मानित किया है?
Ans :- सर डेविड एटनबरो

Q. हाल ही में किस प्रदेश की "ग्राम पंचायत पल्ली" को देश की पहली "कार्बन न्यूट्रल पंचायत" घोषित किया गया हैं?
Ans :- जम्मू कश्मीर

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने देसी गाय पालने वाले किसानों को प्रति माह ₹900 देने की घोषणा की हैं?
Ans :- मध्य प्रदेश

Q. हाल ही में किस संगठन ने बैटरी स्वैपिंग नीति का मसौदा जारी किया है?
Ans :- नीति आयोग

Q. हाल ही में 'लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर 2022' किसे चुना गया हैं?
Ans :- मैक्स वेरस्टापेन

Q. हाल ही में किस राज्य ने सात रोपवे परियोजनाओं के विकास के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने "कॉसमॉस मालाबारिकस" परियोजना के लिए नीदरलैंड के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- केरल


Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद्  (ICC) के नए महाप्रबंधक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- वसीम खान

Q. हाल ही में "इंटरनेशनल गर्ल्स इन आईसीटी डे 2022" कब मनाया गया हैं?
Ans :- 28 अप्रैल


Q. हाल ही में "फार्मा एंड मेडिकल डिवाइसेज सेक्टर 2022 पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन" का आयोजन किस शहर में किया गया हैं?
Ans :- नई दिल्ली

Q. हाल ही में रॉबर्ट गोलोब किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए है ?
Ans :- स्लोवेनिया

Q. हाल ही में भारत ने किस देश साथ ट्रांसमिशन इटंरकनेक्शन स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है?
Ans :- मालदीव

Q. हाल ही में भारत की हज समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
Ans :- ए.पी. अब्दुल्लाकुट्टी

Q. हाल ही में कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए वैश्विक दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 28 अप्रैल

29 April 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently which state government's "e-Proposal System" initiative of the Planning Department has won the "WSIS Forum Award 2022"?
Ans :- Government of Meghalaya

Q. Recently who has been honored with the "Champions of the Earth Lifetime Achievement Award" by the United Nations Environment Program (UNEP)?
Ans :- Sir David Attenborough


Q. Recently which state's "Gram Panchayat Palli" has been declared as the country's first "Carbon Neutral Panchayat"?
Ans :- Jammu Kashmir

Q. Recently which state government has announced to give ₹ 900 per month to farmers rearing indigenous cows?
Ans :- Madhya Pradesh

Q. Recently which organization has released the draft battery swapping policy?
Ans :- NITI Aayog

Q. Recently who has been selected as 'Laureus Sportsman of the Year 2022'?
Ans :- Max Verstappen

Q. Recently which state has signed MoUs for the development of seven ropeway projects?
Ans :- Himachal Pradesh


Q. Recently which state government has signed MoU with Netherlands for "Cosmos Malabaricus" project?
Ans :- Kerala

Q. Recently who has been appointed as the new General Manager of the International Cricket Council (ICC)?
Ans :- Wasim Khan


Q. When has "International Girls in ICT Day 2022" been celebrated recently?
Ans :- 28 April

Q. In which city was the "International Conference on Pharma and Medical Devices Sector 2022" organized recently?
Ans :- New Delhi

Q. Recently Robert Golob has been elected as the Prime Minister of which country?
Ans :- Slovenia

Q. Recently India has proposed to establish transmission interconnection with which country?
Ans :- Maldives

Q. Recently who has been elected as the chairman of Haj Committee of India?
Ans :- A.P. abdulkutty

Q. When has the Global Day for Safety and Health at Work 2022 been celebrated recently?
Ans :- 28 April

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 29 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।

  **ये भी पढ़ें**  

Static GK पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 29 April 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily One Liner Current Affairs पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....