इस पोस्ट में "29 April 2022 Current affairs in Hindi | 29 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 29 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
29 April 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार की योजना विभाग की "e-Proposal System" की पहल ने "WSIS फोरम पुरस्कार 2022" जीता है?
a) मिजोरम सरकार
b) मेघालय सरकार
c) उत्तराखंड सरकार
d) हिमाचल प्रदेश सरकार
Ans :- मेघालय सरकार
Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने "चैंपियंस ऑफ द अर्थ लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड" से किसे सम्मानित किया है?
a) डेविड बैकहम
b) सर डेविड एटनबरो
c) इंगर एंडरसन
d) महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
Ans :- सर डेविड एटनबरो
Q. हाल ही में किस प्रदेश की "ग्राम पंचायत पल्ली" को देश की पहली "कार्बन न्यूट्रल पंचायत" घोषित किया गया हैं?
a) जम्मू कश्मीर
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- जम्मू कश्मीर
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने देसी गाय पालने वाले किसानों को प्रति माह ₹900 देने की घोषणा की हैं?
a) मध्य प्रदेश
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) हरियाणा
Ans :- मध्य प्रदेश
Yearly Current Affairs 2022 PDF in Hindi Only Rs 99/-
Q. हाल ही में किस संगठन ने बैटरी स्वैपिंग नीति का मसौदा जारी किया है?
a) इन्वेस्ट इंडिया
b) नीति आयोग
c) राष्ट्रीय विकास परिषद
d) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
Ans :- नीति आयोग
Q. हाल ही में 'लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर 2022' किसे चुना गया हैं?
a) वैलेंटिनो रॉसी
b) रॉबर्ट लेवांडोवस्की
c) मैक्स वेरस्टापेन
d) एलेन थॉम्पसन-हेरा
Ans :- मैक्स वेरस्टापेन
Q. हाल ही में किस राज्य ने सात रोपवे परियोजनाओं के विकास के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) उत्तराखंड
b) हिमाचल प्रदेश
c) अरुणाचल प्रदेश
d) मणिपुर
Ans :- हिमाचल प्रदेश
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने "कॉसमॉस मालाबारिकस" परियोजना के लिए नीदरलैंड के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) गुजरात
b) कर्नाटक
c) केरल
d) असम
Ans :- केरल
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) के नए महाप्रबंधक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) सौरव गांगुली
b) जय शाह
c) गैरी कर्स्टन
d) वसीम खान
Ans :- वसीम खान
Q. हाल ही में "इंटरनेशनल गर्ल्स इन आईसीटी डे 2022" कब मनाया गया हैं?
a) 23 अप्रैल
b) 25 अप्रैल
c) 27 अप्रैल
d) 28 अप्रैल
Ans :- 28 अप्रैल
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में "फार्मा एंड मेडिकल डिवाइसेज सेक्टर 2022 पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन" का आयोजन किस शहर में किया गया हैं?
a) गुरुग्राम
b) नोएडा
c) नई दिल्ली
d) जयपुर
Ans :- नई दिल्ली
Q. हाल ही में रॉबर्ट गोलोब किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए है ?
a) चेकोस्लाविया
b) स्लोवेनिया
c) सीरिया
d) पुर्तगाल
Ans :- स्लोवेनिया
Q. हाल ही में भारत ने किस देश साथ ट्रांसमिशन इटंरकनेक्शन स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है?
a) सिंगापूर
b) मलेशिया
c) मालदीव
d) थाईलैंड
Ans :- मालदीव
Q. हाल ही में भारत की हज समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
a) मफुज़ा ख़ातून
b) ए.पी. अब्दुल्लाकुट्टी
c) मुन्नावरी बेग़म
d) सी. मोहम्मद फैज़ी
Ans :- ए.पी. अब्दुल्लाकुट्टी
Q. हाल ही में कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए वैश्विक दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 25 अप्रैल
b) 26 अप्रैल
c) 28 अप्रैल
d) 29 अप्रैल
Ans :- 28 अप्रैल
Click Here To Download PDF
👇👇👇👇
Yearly Current Affairs 2022 PDF
आप डेली करंट अफेयर्स 29 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।