इस पोस्ट में "8 April 2022 Current affairs in Hindi | 8 अप्रैल 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 8 April के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
8 April 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में उत्कृष्ट महिला मीडियाकर्मी 2021 के लिए चमेली देवी जैन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया हैं?
a) आस्था जैन
b) आरिफा जौहरी
c) सुमन शर्मा
d) निधि अग्रवाल
Ans :- आरिफा जौहरी
Q. हाल ही में किस बैंक ने सुपर-ऐप UnionNXT और डिजिटल प्रोजेक्ट SAMBHAV लॉन्च किया हैं?
a) यूनियन बैंक
b) यूको बैंक
c) HDFC बैंक
d) एक्सिस बैंक
Ans :- यूनियन बैंक
Q. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस देश की यात्रा पर पीले ट्यूलिप फूल की एक प्रजाति का नाम रखा 'मैत्री' रखा हैं?
a) पुर्तगाल
b) जर्मनी
c) पौलैंड
d) नीदरलैंड
Ans :- नीदरलैंड
Q. हाल ही में किस राज्य के विधानसभा में सतलज-यमुना लिंक नहर को पूरा करने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है?
a) पंजाब
b) हरियाणा
c) उत्तरप्रदेश
d) नई दिल्ली
Ans :- हरियाणा
Q. हाल ही में स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-Up India scheme) ने कितने साल पूरे हो गए है?
a) चार साल
b) पांच साल
c) छह साल
d) दस साल
Ans :- छह साल
Q. हाल ही में पशुपालन और डेयरी विभाग ने किस राज्य में 'वन हेल्थ' पायलट प्रोजेक्ट लांच किया हैं?
a) उत्तरप्रदेश
b) पंजाब
c) उत्तराखंड
d) राजस्थान
Ans :- उत्तराखंड
Q. हाल ही में लांच "डिकोडिंग इंडियन बाबूडोम" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a) आशुतोष नायर
b) जिमी सोनी
c) अश्विनी श्रीवास्तव
d) रवि उपाध्याय
Ans :- अश्विनी श्रीवास्तव
Q. हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य उद्योग मंत्री पीयूष गोयल किस देश की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए हैं?
a) कतर
b) जर्मनी
c) रूस
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans :- ऑस्ट्रेलिया
Q. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 5 अप्रैल
b) 7 अप्रैल
c) 8 अप्रैल
d) 9 अप्रैल
Ans :- 7 अप्रैल
Q. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के निदेशक मंडल में किसे शामिल किया गया हैं ?
a) जेफ़ बेजोस
b) डोनाल्ड ट्रम्प
c) एलन मस्क
d) बिल गेट्स
Ans :- एलन मस्क
Q. हाल ही में केके बिड़ला फाउंडेशन ने प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार को प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित करने की घोषणा की हैं?
a) शैलेश लोढा
b) संदीप मिश्रा
c) कुमार विश्वाश
d) प्रोफेसर रामदरश मिश्रा
Ans :- प्रोफेसर रामदरश मिश्रा
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में किस राज्य में 'गणगौर पर्व' धूमधाम से मनाया गया हैं?
a) हरियाणा
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) मध्यप्रदेश
Ans :- राजस्थान
Q. हाल ही में यूनेस्को द्वारा वर्ष 1994 में रवांडा में तुत्सी समुदाय के विरुद्ध हुए जनसंहार पर विचार का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया हैं?
a) 5 अप्रैल
b) 6 अप्रैल
c) 7 अप्रैल
d) 8 अप्रैल
Ans :- 7 अप्रैल
Q. हाल ही में संसद द्वारा किस प्रदेश के नगर निगम को एकीकृत करने के लिए संशोधन विधेयक पारित किया गया हैं?
a) गुजरात
b) पंजाब
c) दिल्ली
d) हरियाणा
Ans :- दिल्ली
Q. हाल ही में DCB बैंक के MD और CEO के रूप में RBI ने किसकी पुन: नियुक्ति की हैं?
a) कैलाश नायर
b) संजीव रेड्डी
c) दीपक सिंघवी
d) मुरली नटराजन
Ans :- मुरली नटराजन
आप डेली करंट अफेयर्स 8 अप्रैल 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF फाइल Download कर सकते है।