इस पोस्ट में "01 May 2022 Current affairs in Hindi | 01 मई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 01 May के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
1 May 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड ने किसके साथ समझौता किया हैं?
a) TCS
b) Wipro
c) IBM
d) Infosys
Ans :- TCS
Q. हाल ही में स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की "ट्रेंड्स इन वर्ल्ड मिलिट्री एक्सपेंडिचर रिपोर्ट 2021" में भारत कौनसे स्थान पर रहा है?
a) पहले
b) दुसरे
c) तीसरे
d) चौथे
Ans :- तीसरे
Q. हाल ही में राष्ट्रीय स्तर की राष्ट्रीय सेमिनार 'LOGISEM VAYU - 2022' का आयोजन किसने किया हैं?
a) रक्षा मंत्रालय
b) भारतीय थल सेना
c) भारतीय जल सेना
d) भारतीय वायु सेना
Ans :- भारतीय वायु सेना
Q. हाल ही में दूसरी बार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) हरजोत सिंह
b) विजय सांपला
c) रविन्द्र शर्मा
d) गुरुविंद्र सिंह चड्डा
Ans :- विजय सांपला
Q. हाल ही में Nasscom ने किस कंपनी के एंटरप्राइज ग्रोथ ग्रुप के अध्यक्ष कृष्णन रामानुजम को 2022-23 के लिए चेयरपर्सन नियुक्त किया है?
a) Wipro
b) Infosys
c) TCS
d) Reliance
Ans :- TCS
Q. हाल ही में किस भारतीय फिल्म अभिनेत्री को 75वें कान फिल्म फेस्टिवल की जूरी सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैं?
a) केटरीना कैफ
b) कृति सेनन
c) प्रियंका चोपड़ा
d) दीपिका पादुकोण
Ans :- दीपिका पादुकोण
Q. हाल ही में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAY) के तहत 100% घरों को कवर करने वाला भारत का पहला जिला कौनसा बना है?
a) जबलपुर (मध्यप्रदेश)
b) सांबा (जम्मू & कश्मीर)
c) हरदोई (उत्तरप्रदेश)
d) सिरसा (हरियाणा)
Ans :- सांबा (जम्मू & कश्मीर)
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 25 अप्रैल
b) 27 अप्रैल
c) 29 अप्रैल
d) 30 अप्रैल
Ans :- 29 अप्रैल
Q. हाल ही में "अभिनव कृषि" पर एक राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन किसने किया हैं?
a) नीति आयोग
b) कृषि मंत्रालय
c) गृह मंत्रालय
d) नाबार्ड
Ans :- नीति आयोग
Q. हाल ही में L&T ने हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए किस के साथ समझौता किया हैं?
a) आईआईटी बॉम्बे
b) आईआईटी मद्रास
c) आईआईटी दिल्ली
d) आईआईटी जोधपुर
Ans :- आईआईटी बॉम्बे
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में भारत का पहला अमृत सरोवर किस राज्य में स्थापित किया गया हैं?
a) गुजरात
b) मध्यप्रदेश
c) राजस्थान
d) उत्तर प्रदेश
Ans :- उत्तर प्रदेश
Q. हाल ही में ‘पिंक लेडी फ़ूड फोटोग्राफर ऑफ़ द इयर 2022’ का पुरुस्कार किसे मिला है?
a) ऋचा नायर
b) कैलाश शर्मा
c) देबदत चक्रवती
d) सत्य ईश्वरन
Ans :- देबदत चक्रवती
Q. हाल ही में किस बैंक ने अपने मोबाइल बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म पर वरिर्ष्ठ नागरिको के लिए नई सुविधा की शुरूआत की है?
a) बैंक ऑफ़ इंडिया
b) पंजाब नेशनल बैंक
c) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
d) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
Ans :- बैंक ऑफ़ बड़ोदा
Q. हाल ही में वैक्यूम आधारित सीवर सिस्टम लगाने वाला देश का पहला शहर कौनसा बना हैं?
a) गुरुग्राम
b) जयपुर
c) आगरा
d) कपूरथला
Ans :- आगरा
Q. हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जेम्स ड्रिंगवेल रिंबाई का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं?
a) मेघालय
b) मणिपुर
c) असम
d) त्रिपुरा
Ans :- मेघालय
आप डेली करंट अफेयर्स 1 मई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।