इस पोस्ट में "1 May 2022 One Liner Current affairs | 1 मई 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 1 May के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
1 May 2022 One Liner Current affairs
Daily One Liner Current Affairs In Hindi
Q. हाल ही में डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड ने किसके साथ समझौता किया हैं?
Ans :- TCS
Q. हाल ही में स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की "ट्रेंड्स इन वर्ल्ड मिलिट्री एक्सपेंडिचर रिपोर्ट 2021" में भारत कौनसे स्थान पर रहा है?
Ans :- तीसरे
Q. हाल ही में राष्ट्रीय स्तर की राष्ट्रीय सेमिनार 'LOGISEM VAYU - 2022' का आयोजन किसने किया हैं?
Ans :- भारतीय वायु सेना
Q. हाल ही में दूसरी बार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- विजय सांपला
Q. हाल ही में Nasscom ने किस कंपनी के एंटरप्राइज ग्रोथ ग्रुप के अध्यक्ष कृष्णन रामानुजम को 2022-23 के लिए चेयरपर्सन नियुक्त किया है?
Ans :- TCS
Q. हाल ही में किस भारतीय फिल्म अभिनेत्री को 75वें कान फिल्म फेस्टिवल की जूरी सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैं?
Ans :- दीपिका पादुकोण
Q. हाल ही में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAY) के तहत 100% घरों को कवर करने वाला भारत का पहला जिला कौनसा बना है?
Ans :- सांबा (जम्मू & कश्मीर)
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 29 अप्रैल
Q. हाल ही में "अभिनव कृषि" पर एक राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन किसने किया हैं?
Ans :- नीति आयोग
Q. हाल ही में L&T ने हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए किस के साथ समझौता किया हैं?
Ans :- आईआईटी बॉम्बे
Q. हाल ही में भारत का पहला अमृत सरोवर किस राज्य में स्थापित किया गया हैं?
Ans :- उत्तर प्रदेश
Q. हाल ही में ‘पिंक लेडी फ़ूड फोटोग्राफर ऑफ़ द इयर 2022’ का पुरुस्कार किसे मिला है?
Ans :- देबदत चक्रवती
Q. हाल ही में किस बैंक ने अपने मोबाइल बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म पर वरिर्ष्ठ नागरिको के लिए नई सुविधा की शुरूआत की है?
Ans :- बैंक ऑफ़ बड़ोदा
Q. हाल ही में वैक्यूम आधारित सीवर सिस्टम लगाने वाला देश का पहला शहर कौनसा बना हैं?
Ans :- आगरा
Q. हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जेम्स ड्रिंगवेल रिंबाई का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं?
Ans :- मेघालय
1 May 2022 One Liner Current Affairs In English
Q. Recently SBI Cards and Payments Services Limited has tied up with whom to promote digital transformation?
Ans :- TCS
Q. What is the rank of India in the "Trends in World Military Expenditure Report 2021" of Stockholm International Peace Research Institute (SIPRI) recently?
Ans :- Third
Q. Recently who has organized the national level national seminar 'LOGISEM VAYU - 2022'?
Ans :- Indian Air Force
Q. Recently who has been appointed as the chairman of National Commission for Scheduled Castes (NCSC) for the second time?
Ans :- Vijay Sampla
Q. Recently Nasscom has appointed Krishnan Ramanujam, Chairman of Enterprise Growth Group of which company as the chairperson for 2022-23?
Ans :- TCS
Q. Recently which Indian film actress has been included as a jury member of the 75th Cannes Film Festival?
Ans :- Deepika Padukone
Q. Recently which district has become the first district in India to cover 100% households under Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (ABPMJAY)?
Ans :- Samba (Jammu & Kashmir)
Q. When has International Dance Day 2022 been celebrated recently?
Ans :- 29 April
Q. Recently who has organized a national level workshop on "Innovative Agriculture"?
Ans :- NITI Aayog
Q. Recently L&T has tied up with whom to develop green hydrogen technology?
Ans :- IIT Bombay
Q. In which state India's first Amrit Sarovar has been established recently?
Ans :- Uttar Pradesh
Q. Recently who has received the 'Pink Lady Food Photographer of the Year 2022' award?
Ans :- Debdat Chakravati
Q. Recently which bank has launched a new facility for senior citizens on its mobile banking platform?
Ans :- Bank of Baroda
Q. Recently which city has become the first city in the country to install vacuum based sewer system?
Ans :- Agra
Q. Recently which state's former Chief Minister James Dringwell Rimby has passed away at the age of 88?
Ans :- Meghalaya
आप डेली करंट अफेयर्स 1 मई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।