11 May 2022 Current affairs in Hindi | 11 मई 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "11 May 2022 Current affairs in Hindi | 11 मई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11 May  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

11 May 2022 Current affairs in Hindi

11 May 2022 Current affairs in Hindi,11 मई 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,11 May 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में IWF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी हैं?
a) अंजलि पटेल
b) हर्षदा शरद गरुड़
c) मीराबाई चानू
d) अचिंता शुली
Ans :- हर्षदा शरद गरुड़

Q. हाल ही में ब्रिटिश साम्राज्य का सबसे उत्कृष्ट सम्मान (सिविल डिवीजन) पुरस्कार 2022, 'आनरेरी मेम्बर ऑफ़ दि ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (MBE)' से किसे सम्मानित किया गया हैं?
a) राजा मुथ्थुस्वामी
b) संजय श्रीवास्तव
c) कैलाश शर्मा
d) गुरुस्वामी कृष्णमूर्ति
Ans :- गुरुस्वामी कृष्णमूर्ति

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने रेत और अन्य ख़नन सामग्री ले जाने वाले वाहनों को ट्रैक करने के लिए एक व्हीकल मूवमेंट ट्रैकिंग सिस्टम मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?
a) राजस्थान
b) मध्यप्रदेश
c) हरियाणा 
d) पंजाब
Ans :- हरियाणा

Q. हाल ही में 10 गीगावॉट सौर क्षमता को पार करने वाला देश के पहला राज्य कौन बन गया है?
a) तमिलनाडू
b) महाराष्ट्र
c) गुजरात
d) राजस्थान
Ans :- राजस्थान

Q. हाल ही में बीआरओ ने 62वां स्थापना दिवस कब मनाया हैं?
a) 05 मई
b) 07 मई
c) 09 मई
d) 11 मई
Ans :- 07 मई

Q. हाल ही में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के नए CMD के रूप में  किसने पदभार ग्रहण किया हैं?
a) राजेंद्र सिंह सोंलंकी
b) सतीश यादव
c) पुष्प कुमार जोशी
d) शैलेन्द्र सिंह
Ans :-  पुष्प कुमार जोशी


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गांवों में 58 हज़ार से अधिक स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की हैं?
a) पंजाब
b) कर्नाटक
c) केरल
d) उत्तर प्रदेश
Ans :- उत्तर प्रदेश

Q. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) कैलाश चन्द्र वर्मा
b) सुधांशु धूलिया
c) शैलेन्द्र भंडारी
d) कपिल मेहता
Ans :- सुधांशु धूलिया

Q. हाल ही में 'विश्व रेड क्रॉस दिवस 2022' कब मनाया गया हैं?
a) 06 मई
b) 07 मई
c) 08 मई
d) 10 मई
Ans :- 08 मई

Q. हाल ही में महाराणा प्रताप की जयंती 2022 कब मनाई गई हैं?
a) 07 मई
b) 08 मई
c) 09 मई
d) 10 मई
Ans :- 09 मई


Q. हाल ही में UK द्वारा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की सुविधा के लिए इंडस्ट्री टास्क फोर्स की शुरुआत किस देश के साथ की हैं?
a) अमेरिका
b) भारत
c) चीन
d) इजराइल
Ans :- भारत

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने "मुख्यमंत्री मुफ़्त सीवर कनेक्शन योजना" शुरू की हैं?
a) दिल्ली
b) पंजाब
c) राजस्थान
d) केरल
Ans :- दिल्ली

Q. हाल ही में तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित 'एंटरप्राइज इंडिया नेशनल कॉयर कॉन्क्लेव 2022' का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नारायण राणे
b) अमित शाह
c) नरेन्द्र मोदी
d) पीयूष गोयल
Ans :- नारायण राणे

Q. हाल ही में मियामी ग्रांड प्रिक्स 2022 का ख़िताब किसने अपने नाम किया हैं?
a) चार्ल्स लेक्लर
b) कार्लोस सैन्ज़
c) मैक्स वेरस्टाप्पन 
d) लुईस हेमिल्टन
Ans :- मैक्स वेरस्टाप्पन 

Q. हाल ही में इसरो के अंतरिक्ष विभाग में अपना प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने के लिए किस मंत्रालय ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
a) शिक्षा मंत्रालय
b) बाल विकास मंत्रालय
c) जनजातीय मंत्रालय
d) कौशल विकास मंत्रालय
Ans :- कौशल विकास मंत्रालय

Q. हाल ही में भारत के सबसे पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का पहला ट्रेन सेट किस राज्य के सावली में तैयार किया गया है?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) केरल
Ans :- गुजरात


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 11 मई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 11 May 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....