इस पोस्ट में "02 May 2022 Current affairs in Hindi | 02 मई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 02 May के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
2 May 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में विश्व बैंक ने किस देश के मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के लिए $47 मिलियन के कार्यक्रम को मंजूरी दी हैं?
a) रूस
b) भारत
c) नेपाल
d) श्रीलंका
Ans :- भारत
Q. हाल ही में ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफॉर्म इंडिफी टेक्नोलॉजीज (Indifi Technologies) ने किसे अपने सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है?
a) रजनीश कुमार
b) रघुराम राजन
c) शशिकांत दास
d) उर्जित पटेल
Ans :- रजनीश कुमार
Q. हाल ही में माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्टम ऐप विकसित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना हैं?
a) हरियाणा
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) गुजरात
Ans :- महाराष्ट्र
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 28 अप्रैल
b) 30 अप्रैल
c) 01 मई
d) 02 मई
Ans :- 01 मई
Q. हाल ही में हिम तेंदुआ संरक्षण और पुनर्प्राप्ति के लिए किसे प्रतिष्ठित 'व्हिटली गोल्ड अवार्ड' से सम्मानित किया गया हैं?
a) नवीन शर्मा
b) चारुदत्त मिश्रा
c) जीतेन्द्र सोनी
d) हरेन्द्र सिंघला
Ans :- चारुदत्त मिश्रा
Q. हाल ही में पीवी सिंधु ने एशिया बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है?
a) स्वर्ण पदक
b) रजत पदक
c) कांस्य पदक
d) इनमे से कोई नही
Ans :- कांस्य पदक
Q. हाल ही में 'विश्व पशु चिकित्सा दिवस 2022' कब मनाया गया हैं?
a) 28 अप्रैल
b) 29 अप्रैल
c) 30 अप्रैल
d) 01 मई
Ans :- 30 अप्रैल
Q. हाल ही में लाँच 'लेट मी से इट नाउ' पुस्तक के लेखक कौन है?
a) हिमांशु रॉय
b) जिमी सोनी
c) ऋचा शर्मा
d) राकेश मारिया
Ans :- राकेश मारिया
Q. हाल ही में तेलंगाना सरकार ने युवाओं और महिला उद्यमियों को डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ पहुंचाने के लिए किसके साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किये हैं?
a) फेसबुक
b) गूगल
c) ट्विटर
d) TCS
Ans :- गूगल
Q. हाल ही में पेरू सरकार द्वारा सर्वोच्च राजनयिक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया हैं?
a) अर्देशिर बी. के. दुबाश
b) सीज़र विल्यानोएवा
c) मार्टिन विज़कारा
d) मर्सिडीज एरिओज़
Ans :- अर्देशिर बी. के. दुबाश
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में 'बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट' का पुरस्कार किसे दिया गया हैं?
a) पीर पंजाल
b) संगलदान
c) अटल टनल
d) नाथुवाडी
Ans :- अटल टनल
Q. हाल ही में ब्राह्मोस मिसाइल के एंटी शिप संस्करण का सफल परीक्षण कहाँ किया गया है?
a) चंडीपुर
b) व्हीलर द्वीप
c) पोखरण
d) अंडमान निकोबार
Ans :- अंडमान निकोबार
Q. हाल ही में 'शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक' के एमडी-सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया हैं?
a) अनिकेत शर्मा
b) अंशुल स्वामी
c) सुधीर जोशी
d) सुवीर कुमार गुप्ता
Ans :- अंशुल स्वामी
Q. हाल ही में बिहार राज्य के कितने स्कूल को 'स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा?
a) 22
b) 24
c) 26
d) 28
Ans :- 26
Q. हाल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय जैज़ दिवस 2022' कब मनाया गया हैं?
a) 26 अप्रैल
b) 28 अप्रैल
c) 29 अप्रैल
d) 30 अप्रैल
Ans :- 30 अप्रैल
आप डेली करंट अफेयर्स 2 मई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।