21 June 2022 Current affairs in Hindi | 21जून 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "21 June 2022 Current affairs in Hindi | 21 जून 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 21 June  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

21 June 2022 Current affairs in Hindi

21 June 2022 Current affairs in Hindi,21 जून 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,21 June 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हर वर्ष 21 जून को दुनिया भर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
a) अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस 
b) विश्व शरणार्थी दिवस
c) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
d) अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस
Ans :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Explanation:-
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को दुनिया भर में मनाया जाएगा। 
  • इस वर्ष का विषय है -- योग फॉर वेल बीइंग। 
  • कोविड महामारी ने लोगों के जीवन और आजीविका को प्रभावित किया है। ऐसे में लोगों के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में योग का महत्‍व अत्‍यधिक प्रासंगिक है।
  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त महासभा में दुनियाभर में योग दिवस मनाने का आह्वान किया था। 
  • साल 2015 में पहली बार विश्व योग दिवस दुनिया भर में मनाया गया।

Q. हाल ही में फिनलैंड में आयोजित कुर्ताने गेम्स 2022 में भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता है?
a) स्वर्ण पदक
b) रजत पदक
c) कांस्य पदक
d) इनमें से कोई नही
Ans :- स्वर्ण पदक

Explanation:-
  • टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में आयोजित कुर्ताने गेम्स 2022 में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। 
  • नीरज ने मौजूदा विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स को चार दिनों में दो बार पीछे छोड़ दिया।
  • नीरज चोपड़ा ने 86.69 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता। 
  • भारत के संदीप चौधरी 60.35 मीटर भाला फेंककर आठवें स्थान पर रहे।
  • नीरज चोपड़ा अब 30 जून को स्टॉकहोम में डाइमंड लीग में हिस्सा लेंगे।

Q. हाल ही में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रश्मिन एम. छाया
b) विपिन सांघी
c) एस.सी. शर्मा
d) एस . एस . शिंदे
Ans :- एस. एस. शिंदे

Explanation:-
  • केंद्र सरकार ने छह उच्च न्यायालयों (HC) में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है।
  • एस . एस . शिंदे को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।
  • विपिन सांघी को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।
  • उच्च न्यायालयों के 5 न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश (CJ) के रूप में पदोन्नत किया जाएगा, जबकि तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस.सी. शर्मा को समान पद पर दिल्ली उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया जाएगा।


Q. हाल ही में 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले का शुभारंभ कहां किया गया है?
a) नई दिल्ली 
b) हैदराबाद
c) गुरूग्राम
d) लखनऊ
Ans :- नई दिल्ली 

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले का शुभारंभ किया।
  • पहली बार, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ FIDE ने शतरंज ओलंपियाड मशाल की स्थापना की है। 
  • भारत शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले रखने वाला पहला देश बना। 
  • 44वीं शतरंज ओलम्पियाड का आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्‍त 2022 तक चेन्‍नई में होगा।

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने पहली शारीरिक संयुक्त सलाहकार आयोग की बैठक का आयोजन किया हैं?
a) नेपाल
b) बांग्लादेश 
c) भूटान
d) म्यांमार
Ans :- बांग्लादेश 

Explanation:-
  • भारत- बांग्लादेश संयुक्‍त सलाहकार आयोग की सातवें दौर की बैठक नई दिल्‍ली में आयोजित हुई।
  • विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. ए.के. अब्‍दुल मोमेन ने बैठक की सह-अध्‍यक्षता की।
  • पिछली बैठक 2020 में आयोजित की गई थी।

Q. निम्नलिखित में से विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 18 जून
b) 19 जून
c) 20 जून
d) 21 जून
Ans :- 20 जून

Explanation:-
  • विश्व शरणार्थी दिवस हर साल 20 जून को मनाया जाता है। 
  • विश्व शरणार्थी दिवस को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित किया गया था। 
  • दुनिया भर में शरणार्थियों को सम्मानित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। 
  • पहली बार 20 जून 2001 को विश्व शरणार्थी दिवस मनाया गया।


Q. हाल ही में राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन (RBA)  के अध्यक्ष कौन बने है?
a) के. के. शर्मा
b) गजेन्द्र सिंह शेखावत
c) चून सिंह भाटी
d) वैभव गहलोत
Ans :- गजेन्द्र सिंह शेखावत

Explanation:-
  • केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन (RBa)  का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया हैं। 
  • चुनाव में के. के. शर्मा सचिव और चून सिंह भाटी कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।
  • गजेन्द्र सिंह ने अध्यक्ष चुने जाते ही पहला बड़ा फैसला लिया है कि राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन इस खेल में खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लिए IPL की तर्ज पर RBL (राजस्थान बैडमिंटन लीग) करवाएगा।

Q. हाल ही में बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान में सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च और सुपर कंप्यूटिंग सुविधा का उद्घाटन किसने किया?
a) पीयूष गोयल
b) अमित शाह
c) रामनाथ कोविंद
d) नरेन्द्र मोदी
Ans :- नरेन्द्र मोदी

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान में सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च और सुपर कंप्यूटिंग सुविधा का उद्घाटन किया।
  • उन्‍होंने बागची पार्थसारथी अस्पताल की आधारशिला भी रखी। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगलौर विश्‍वविद्यालय में डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स परिसर में डॉ. बी. आर. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।

Q. निम्नलिखित में से अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस शहर में आयोजित  समारोह का नेतृत्‍व करेंगे?
a) मैसूरू
b) नालागढ़
c) हरिद्वार 
d) अयोध्या
Ans :- मैसूरू

Explanation:-
  • अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मैसूरू में आयोजित मुख्‍य समारोह का नेतृत्‍व करेंगे। 
  • इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 'आजादी का अमृत महोत्सव' वर्ष में हो रहा है, इसलिए देश के 75 प्रमुख स्थानों पर योग दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।
  • सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ पैलेस में उपस्थित रहेंगे।
  • धर्मेंद्र प्रधान कांगड़ा किले में,
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कोणार्क सूर्य मंदिर में,
  • महेंद्रनाथ पांडे ओडिसा में पुरी के जगन्नाथ मंदिर में,
  • मनसुख मांडविया गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर,
  • उत्तराखंड में हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गिरिराज सिंह,
  • नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के ग्वालियर किले में,
  • श्रीमती स्मृति ईरानी लखनऊ रेजीडेंसी,
  • भूपेंद्र यादव उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उपस्थित रहेंगे।

Q. हाल ही में किस देश के ‘हमद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे’ को लगातार दूसरे वर्ष विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा घोषित किया गया है?
a) सयुक्त अरब अमीरात
b) भारत
c) कतर
d) ओमान
Ans :- कतर

Explanation:-
  • कतर के हमद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को लगातार दूसरे वर्ष विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा घोषित किया गया है। 
  • इसकी घोषणा फ्रांस के पेरिस में पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो में आयोजित स्काईट्रैक्स 2022 वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स में हुई।
  • केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेंगलुरु को भारत और दक्षिण एशिया में बेहतरीन क्षेत्रीय हवाई अड्डे घोषित किया गया था। 

2022 में दुनिया के शीर्ष 5 हवाई अड्डे:-
1. हमद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
2. टोक्यो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (हानेडा)
3. सिंगापुर चांगी हवाई अड्डा
4. नरीता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
5. इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 21 जून 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 21 June 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....