22 June 2022 Current affairs in Hindi | 22जून 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "22 June 2022 Current affairs in Hindi | 22 जून 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 22 June  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

22 June 2022 Current affairs in Hindi

22 June 2022 Current affairs in Hindi,22 जून 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,22 June 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने एरोस्पेस, रक्षा और सामान्य इंजीनियरिंग अनुप्रयोगों के लिए एक धातु 3D प्रिंटर विकसित किया है?
a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की
b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास
d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर
Ans :- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

Explanation:-
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर ने एरोस्पेस, रक्षा और सामान्य इंजीनियरिंग अनुप्रयोगों के लिए स्वदेशी रूप से एक धातु 3D प्रिंटर विकसित किया है।
  • प्रिंटर डायरेक्ट एनर्जी डिपोजिशन तकनीक पर आधारित है।
  • इस प्रिंटर के सभी घटक , लेज़र और रोबोट सिस्टम को छोड़कर, भारत में डिज़ाइन और निर्मित किए गए हैं।
  • परियोजना का मुख्य उद्देश्य धातु 3D प्रिंटर की लागत को कम करना और उपयोगकर्ताओं की एक विस्तृत श्रृंखला को आकर्षित करना है।

Q. हाल ही में साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया हैं?
a) बेंगलुरु
b) नई दिल्ली
c) मुंबई
d) सूरत
Ans :- नई दिल्ली

Explanation:-
  • साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन (साइबर अपराध से आज़ादी - आज़ादी का अमृत महोत्सव) नई दिल्ली में विज्ञान भवन में 20 जून को आयोजित किया गया।
  • गृह मंत्रालय ने सम्मेलन की मेजबानी की।
  • सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थे।
  • यह सम्मेलन साइबर अपराध की रोकथाम के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के देश के प्रयासों का हिस्सा है।


Q. हाल ही में, सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) योजना को पूरे देश में किस वर्ष तक लागू करने का निर्णय लिया है?
a) 2022
b) 2024
c) 2026
d) 2028
Ans :- 2022

Explanation:-
  • सरकार ने 2022 के अंत तक कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) योजना को पूरे देश में लागू करने का फैसला किया है।
  • वर्तमान में, ईएसआई योजना पूरी तरह से 443 जिलों में लागू है और आंशिक रूप से 153 जिलों में लागू है। लगभग 148 जिले ईएसआई योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं।
  • ईएसआई कॉर्पोरेशन ने देश भर में 23 नए 100-बेड वाले अस्पताल और 62 औषधालय स्थापित करने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र में 48, दिल्ली में 12 और हरियाणा में 2 डिस्पेंसरी खुलेंगी।


Q. हाल ही में नई दिल्ली में श्रमिकों के कौशल को बढ़ावा देने के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर की एक अभिनव परियोजना- निपुण की शुरूआत किसने की?
a) नरेन्द्र मोदी
b) हरदीप सिंह पुरी
c) अरविंद केजरीवाल 
d) मनीष सिसोदिया
Ans :- हरदीप सिंह पुरी

Explanation:-
  • आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में श्रमिकों के कौशल को बढ़ावा देने के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर की एक अभिनव परियोजना- निपुण की शुरूआत की। 
  • मंत्रालय की दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एक लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों को कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षित करने और उन्हें काम के अवसर देने की एक पहल है। 
  • इस योजना का लाभ श्रमिकों को विदेशों में भी मिलेगा। 

Q. हाल ही में किस लघु वित्त बैंक ने बच्चों के लिए एक विशेष बचत खाता ‘ENJOI‘ लॉन्च किया है?
a) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
b) लघु स्मॉल फाइनेंस बैंक
c) जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 
d) लक्ष्मी स्मॉल फाइनेंस बैंक
Ans :- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

Explanation:-
  • इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने बच्चों के लिए एक विशेष बचत खाता ‘ENJOI‘ लॉन्च किया।
  • इसका उद्देश्य छोटे बच्चों को वित्तीय दुनिया से परिचित कराना और उन्हें जल्दी बचत की आदत विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • ENJOI 0-18 वर्ष के बच्चों को उनके माता – पिता की देखरेख में बचत खाते खोलने की अनुमति देगा।
  • 10 और उससे अधिक उम्र के नाबालिगों को भी व्यक्तिगत डेबिट कार्ड का विकल्प मिलेगा।


Q. हाल ही में ऊकला द्वारा जारी स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में भारत का कौन सा स्थान है?
a) 115
b) 113
c) 127
d) 105
Ans :- 115

Explanation:-
  • ऊकला द्वारा जारी स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार भारत ने मई के महीने में 14.28 Mbps औसत मोबाइल डाउनलोड गति दर्ज की, जो अप्रैल 2022 में 14.19 Mbps से थोड़ी बेहतर है।
  • इसके साथ ही देश अब अपनी वैश्विक रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर आकर 115वें स्थान पर पहुँच गया है। 

Q. हाल ही में गुस्तावो पेट्रो किस देश के राष्ट्रपति बने है?
a) मेक्सिको
b) श्रीलंका
c) अफगानिस्तान
d) कोलंबिया
Ans:- कोलंबिया

Explanation:-
  • गुस्तावो पेट्रो ने रुडोल्फो हर्नांडेज के खिलाफ जीत दर्ज कर कोलंबिया के राष्ट्रपति बने और अगस्त 2022 में पदभार ग्रहण करेंगे।
  • फ्रांसिया मार्केज देश की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति बनेंगी। 
  • गुस्तावो पेट्रो को तीसरे प्रयास में राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत हासिल हुई है।

Q. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने 840 स्क्वाड्रन के रूप में जाना जाने वाला एक नया वायु स्क्वाड्रन कहां स्थापित किया?
a) हैदराबाद
b) मंगलोर
c) चेन्नई 
d) सूरत
Ans :- चेन्नई 

Explanation:-
  • भारतीय तटरक्षक बल में, 840 स्क्वाड्रन के रूप में जाना जाने वाला एक नया वायु स्क्वाड्रन चेन्नई में स्थापित किया गया। 
  • पूर्वी तटरक्षक क्षेत्र के कमांडर महानिरीक्षक एपी बडोला की उपस्थिति में वायुयान का सामान्य जल तोप की सलामी से अभिनंदन किया गया। 
  • यह पहली बार है जब रक्षा बल ने पूर्वी क्षेत्र में इस तरह के विमान को तैनात किया है।


Q. हाल ही में राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने किसके चारों ओर सूर्य की गति का एक खगोल भौतिकी विश्लेषण आयोजित किया?
a) ताजमहल
b) कुतुब मीनार
c) मेहरानगढ़  
d) राष्ट्रपति भवन
Ans :- कुतुब मीनार

Explanation:-
  • राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने 21 जून 2022 को कुतुब मीनार के चारों ओर सूर्य की गति का एक खगोल भौतिकी विश्लेषण आयोजित किया।
  • अध्ययन यह निर्धारित करेगा कि क्या कुतुब मीनार एक निश्चित कोण पर झुकी हुई है, क्या इसका कोई खगोलीय महत्व है, और क्या 21 जून को दोपहर के समय मीनार की शून्य छाया है।
  • राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष – तरुण विजय 

Q. हाल ही में Protean ई – गवर्नेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और किसने PAN से संबंधित सेवाओं की पेशकश करने के लिए साझेदारी की है?
a) पेनियरबाय
b) एरोस्पेस
c) आयकर विभाग
d) पैन सर्विस एजेंसी
Ans :- पेनियरबाय

Explanation:-
  • Protean ई – गवर्नेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और पेनियरबाय ने पेनियरबाय के खुदरा भागीदारों के लिए PAN से संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए साझेदारी की है।
  • यह सस्ती दरों पर पड़ोस की दुकानों में ऑनलाइन पैन सेवाओं तक त्वरित और आसान पहुंच की सुविधा प्रदान करेगा।
  • Protean आयकर विभाग की ओर से PAN आवेदनों को स्वीकार और संसोधित करता है।
  • पेनियरबाय, Protean की PAN सेवा एजेंसी के रूप में काम करेगी। 


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 22 जून 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 22 June 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....