16 July 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF

इस पोस्ट में "16 July 2022 One Liner Current affairs | 16 जुलाई एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 16 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

16 July 2022 One Liner Current affairs

16 July 2022 One Liner Current affairs,16 जुलाई  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,16 July 2022 current affairs,16 july 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में भारत में एथलेटिक्स के समग्र विकास को सक्षम करने के लिए किस कंपनी ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के साथ साजेदारी की है?
Ans :- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 

Q. हाल ही में किस पूर्व भारतीय कप्तान को ब्रिटिश संसद द्वारा सम्मानित किया गया है?
Ans :- सौरव गांगुली

Q. हाल ही में भूटान में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- सुधाकर दलेला

Q. हाल ही में किस देश ने भारत में एकीकृत खाद्य पार्कों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए 2 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है?
Ans :- संयुक्त अरब अमीरात 

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने e-VBAB ( ई-विद्याभारती और ई-आरोग्यभारती ) नेटवर्क परियोजना में भाग लेने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
Ans :- मेडागास्कर

Q. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने साइबर सुरक्षा सहयोग पर किस विशेषज्ञ समूह की बैठक की मेजबानी नई दिल्ली में की है?  
Ans :- BIMSTEC 


Q. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने ICC ODI गेंदबाज रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है?
Ans :- जसप्रीत बुमराह 

Q. प्रतिवर्ष विश्व भर में युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है?
Ans :- 15 जुलाई

Q. हाल ही में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, भारत की थोक मूल्य-आधारित मुद्रास्फीति में सालाना आधार पर कितने % की कमी आयी है, जो मई,2022 में 15.88 % थी?
Ans :- 15.18 %

Q. हाल ही में किस राज्य में मंकीपॉक्स का पहला मामला दर्ज किया गया है? 
Ans :- केरल

15 July 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently which company has tied up with Athletics Federation of India to enable the holistic development of athletics in India?
Ans :- Reliance Industries Limited

Q. Recently which former Indian captain has been honored by the British Parliament?
Ans :- Sourav Ganguly


Q. Recently who has been appointed as the Ambassador of India to Bhutan?
Ans :- Sudhakar Dalela

Q. Recently which country has announced to invest 2 billion dollars to develop a series of integrated food parks in India?
Ans :- United Arab Emirates

Q. Recently India and which country have signed an MoU to participate in the e-VBAB (e-VidyaBharati and e-ArogyaBharati) network project?
Ans :- Madagascar

Q. Recently the meeting of which Expert Group on Cyber ​​Security Cooperation has been hosted by the National Security Council Secretariat in New Delhi?
Ans :- BIMSTEC

Q. Which Indian cricketer has topped the ICC ODI bowler rankings recently?
Ans :- Jasprit Bumrah


Q. When is Youth Skills Day celebrated every year around the world?
Ans :- 15 July

Q. According to the Ministry of Commerce and Industry recently, India's wholesale price-based inflation has decreased by how much % on an annual basis, which was 15.88% in May, 2022?
Ans :- 15.18 %

Q. Recently in which state the first case of monkeypox has been registered?
Ans :- Kerala

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 16 July की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 16 July 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....