इस पोस्ट में "15 July 2022 Current affairs in Hindi | 15 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 15 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
15 July 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने कैंसर पैदा करने वाले जीन की पहचान करने के लिए PIVOT नामक एआई टूल विकसित किया है?
a) IIT रूड़की
b) IIT मद्रास
c) IIT दिल्ली
d) IIT मुम्बई
Ans :- IIT मद्रास
Explanation:-
- आईआईटी मद्रास के शोधकर्ताओं ने कैंसर पैदा करने वाले जीन की पहचान करने के लिए PIVOT नामक एआई टूल विकसित किया है।
- PIVOTnएआई टूल, किसी व्यक्ति में कैंसर पैदा करने वाले जीन की पहचान कर सकता है।
- यह न केवल दवाओं के साइड इफेक्ट को कम करेगा बल्कि मरीजों की बेहतर रिकवरी में भी मदद करेगा।
- इस एआई टूल का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत कैंसर उपचार के लिए रणनीति विकसित करने में मदद करना है।
- यह एआई टूल मशीन लर्निंग मॉडल पर आधारित है, यह जीन को ट्यूमर सप्रेसर्स, न्यूट्रल या ऑन्कोजीन के रूप में विभाजित करता है।
Q. हाल ही में नई शिक्षा नीति (एनईपी) को पूर्व-प्राथमिक स्तर पर लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है?
a) उत्तरप्रदेश
b) राजस्थान
c) उत्तराखंड
d) मध्यप्रदेश
Ans :- उत्तराखंड
Explanation:-
- उत्तराखंड नई शिक्षा नीति (एनईपी) को पूर्व-प्राथमिक स्तर पर लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बना है।
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्री-प्राइमरी शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश भर के आंगनबाडी केन्द्रों पर 'बाल वाटिका' का उद्घाटन किया।
- बाल वाटिका उत्तराखंड में 4,457 आंगनवाड़ी केंद्रों पर काम करेगी।
- वे एक निजी स्कूल में नर्सरी कक्षाओं के बराबर होंगे।
- उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि 2030 तक राज्य में एनईपी पूरी तरह से लागू हो जाएगा।
Q. हाल ही में TIME पत्रिका ने किस भारतीय शहर को ‘ 2022 के विश्व के महानतम स्थानों ‘ की सूची में सूचीबद्ध किया है ?
a) अहमदाबाद
b) मुंबई
c) इंदौर
d) चैन्नई
Ans :- अहमदाबाद
Explanation:-
- अहमदाबाद और केरल को TIME पत्रिका ने 2022 के विश्व के महानतम स्थानों की सूची में सूचीबद्ध किया है।
- अहमदाबाद और केरल ”घूमने-फिरने के लिए 50 असाधारण स्थलों” में सूचीबद्ध किया गया है।
- सूची में अन्य स्थानों में रास अल खैमाह, संयुक्त अरब अमीरात, पार्क सिटी, उटाह, सियोल और ग्रेट बैरियर रीफ, ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
Q. हाल ही में किस देश की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को (मरणोपरांत) ‘सुप्रीम आर्डर ऑफ द क्राईसेंथमम’ से सम्मानित करने का निर्णय लिया है?
a) जापान
b) रूस
c) चीन
d) अमेरिका
Ans :- जापान
Explanation:-
- जापान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को (मरणोपरांत) ‘सुप्रीम आर्डर ऑफ द क्राईसेंथमम’ से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
- शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे। वह जापान के सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करने वाले चौथे पूर्व प्रधानमंत्री हैं।
- यह जापान का सर्वोच्च सम्मान है. जापान के सम्राट मेजी ने वर्ष 1876 में ग्रैंड कॉर्डन ऑफ द ऑर्डर की स्थापना की थी।
- शिंजो आबे की 8 जुलाई, 2022 को उस समय हत्या कर दी गई, जब वह नारा शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
Q. हाल ही में भारत में बांग्लादेश के अगले उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
a) मोहम्मद इमरान
b) रहमान फारेन
c) मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान
d) वसीम रियाज
Ans :- मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान
Explanation:-
- बांग्लादेश सरकार ने मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान को भारत में बांग्लादेश के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
- वह वर्तमान में जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालयों में बांग्लादेश के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं।
- वह भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त के रूप में मुहम्मद इमरान का स्थान लेंगे।
- बांग्लादेश के प्रधान मंत्री :- शेख हसीना
- बांग्लादेश के राष्ट्रपति :- अब्दुल हामीद
- बांग्लादेश की राजधानी :- ढाका
- बांग्लादेश की मुद्रा :- बांग्लादेशी टका
Q. हाल ही में इंडिया मॉर्गेज गारंटी कार्पोरेशन ने वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी ग्राहकों के लिए बंधक गारंटी-समर्थित गृह ऋण उत्पादों की पेशकश करने के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की?
a) YES बैंक
b) HDFC बैंक
c) ICICI बैंक
d) RBL बैंक
Ans :- RBL बैंक
Explanation:-
- इंडिया मॉर्गेज गारंटी कार्पोरेशन (IMGC) ने वेतनभोगी और गैर – वेतनभोगी ग्राहकों के लिए बंधक गारंटी – समर्थित गृह ऋण उत्पादों की पेशकश करने के लिए RBL बैंक के साथ साझेदारी की ।
- IMGC के साथ यह साझेदारी RBL बैंक को देश भर में 500 से अधिक शाखाओं के इसके नेटवर्क के माध्यम से नए उधारकर्ता वर्गों के लिए बंधक गारंटी-समर्थित गृह ऋण देने में मदद करेगी ।
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान ने दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र की चरण-2 गतिविधियों को प्रारंभ करने के लिए भारत सरकार के किस विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) पशुपालन और डेयरी विभाग
b) कृषि और किसान कल्याण विभाग
c) कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग
d) कृषि फसल एवं सिंचाई विभाग
Ans :- कृषि और किसान कल्याण विभाग
Explanation:-
- कृषि और किसान कल्याण विभाग और अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
- इसका उद्देश्य दक्षिण एशियाई क्षेत्र में खाद्य और पोषण सुरक्षा के लिए मौजूदा साझेदारी को बढ़ाना है।
- दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र ने चावल मूल्य संवर्धन में उत्कृष्टता केंद्र भी स्थापित किया। जिसमें अनाज और पुआल में भारी धातुओं की स्थिति और उसकी गुणवत्ता निर्धारित करने की क्षमता वाली एक आधुनिक और परिष्कृत प्रयोगशाला शामिल है।
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने SARS-CoV-2 को निष्क्रिय करने के लिए एक नया तंत्र विकसित किया है?
a) भारत
b) अमेरिका
c) चीन
d) फ्रांस
Ans :- भारत
Explanation:-
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के वैज्ञानिकों ने सिंथेटिक पेप्टाइड्स का एक नया वर्ग विकसित किया है।
- यह न केवल SARS-CoV-2 वायरस के कोशिकाओं में प्रवेश को रोक सकता है, बल्कि वायरस के कणों को एक साथ जोड़कर जीवित कोशिका को संक्रमित करने की उनकी क्षमता को कम कर सकता है।
- यह नया तंत्र SARS-CoV-2 जैसे वायरस को निष्क्रिय बनाने का विकल्प प्रदान करता है।
Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान को किस राज्य में गति शक्ति विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है?
a) महाराष्ट्र
b) गुजरात
c) कर्नाटक
d) झारखण्ड
Ans :- गुजरात
Explanation:-
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान को गुजरात में गति शक्ति विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी।
- यह विश्वविद्यालय परिवहन क्षेत्र में शिक्षा, प्रशिक्षण, कौशल और अनुसंधान के केंद्र के रूप में काम करेगा।
- इस विश्वविद्यालय का नाम मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के लिए सरकार के प्रमुख ‘PM गति शक्ति‘ राष्ट्रीय मास्टर प्लान के नाम पर रखा गया है।
Q. ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2022 में 146 देशों की सूची में भारत का कौन-सा स्थान है?
a) 115 वां
b) 120 वां
c) 130 वां
d) 135 वां
Ans :- 135 वां
Explanation:-
- ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2022 में कुल 146 देशों में भारत 135 वें स्थान पर है।
- यह सूचकांक विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा 13 जुलाई 2022 को जारी किया गया था।
- आइसलैंड ने वर्ष 2022 के लिए सूचकांक में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
- 2021 में, भारत सूचकांक पर कुल 156 देशों में से 140 वें स्थान पर था।
- यह सूचकांक पहली बार 2006 में WEF द्वारा प्रकाशित किया गया था।
- यह लैंगिक समानता को मापने के लिए बनाया गया एक सूचकांक है।
आप डेली करंट अफेयर्स 15 जुलाई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।