2 July 2022 Current affairs in Hindi | 02 जुलाई 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में "02 July 2022 Current affairs in Hindi | 02 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 02 July  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

02 July 2022 Current affairs in Hindi

2 July 2022 Current affairs in Hindi,02 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,2 July 2022 Current affair quiz,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सिंगापुर के कितने उपग्रहों के साथ रॉकेट PSLV-C53 का प्रक्षेपण किया?
a) 4 उपग्रह
b) 1 उपग्रह
c) 2 उपग्रह
d) 3 उपग्रह
Ans :- 3 उपग्रह

Explanation:-
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सिंगापुर के तीन उपग्रहों के साथ रॉकेट PSLV-C53 का प्रक्षेपण किया।
  • प्रक्षेपण यान ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ने से उड़ान भरी।
  • भारत के दो निजी अंतरिक्ष स्टार्टअप के दो उपग्रहों सहित छह नैनो उपग्रह अंतरिक्ष में गए।
  • PSLV-C53 न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड का दूसरा समर्पित वाणिज्यिक मिशन है। 

Q. हाल ही में महाराष्‍ट्र के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
a) एकनाथ शिंदे
b) देवेंद्र फडणवीस
c) संजय रावत
d) राज ठाकरे
Ans :- एकनाथ शिंदे

Explanation:-
  • शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्‍ट्र के 20वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। 
  • भारतीय जनता पार्टी नेता देवेन्‍द्र फडणवीस ने उप-मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली है। 
  • शपथ ग्रहण के बाद मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की।
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य विधानसभा में विश्वास मत से पहले इस्तीफा दे दिया है।
  • यह फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के निर्देशन में होने वाले फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद लिया गया है।

फ्लोर टेस्ट क्या है?

  • एक "अविश्वास प्रस्ताव" या "फ्लोर टेस्ट" हमेशा सदन के पटल पर आयोजित किया जाता है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वर्तमान सरकार को कम से कम 51% सदस्यों का समर्थन प्राप्त है या नहीं।
  • कानून के अनुसार, राज्यपाल अनुच्छेद 175 (2) के अनुसार सदन को बुला सकता है और यह निर्धारित करने के लिए फ्लोर टेस्ट का आदेश दे सकता है कि सरकार के पास बहुमत है या नहीं।
  • यदि विधानसभा सत्र में नहीं है, तो राज्यपाल अनुच्छेद 163 के तहत अपनी अवशिष्ट शक्तियों का उपयोग स्पीकर को फ्लोर टेस्ट बुलाने की अनुमति देने के लिए कर सकता है।

Q. हाल ही में फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली? 
a) ताइवान
b) फिलीपींस
c) वियतनाम
d) इंडोनेशिया
Ans :- फिलीपींस

Explanation:-
  • फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने फिलीपींस के 17वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
  • मार्कोस जूनियर को "बोंगबोंग" के नाम से जाना जाता है। उन्होंने मनीला में ललित कला के राष्ट्रीय संग्रहालय में शपथ ली।
  • फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर 2028 तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेंगे। सारा दुतेर्ते कार्पियो उप-राष्ट्रपति बनीं।
  • फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने रोड्रिगो दुतेर्ते का स्थान लिया है, जिन्होंने 2016 से 2022 तक फिलीपींस के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।
  • राष्ट्रपति फिलीपीन सरकार की कार्यकारी शाखा का प्रमुख होता है। राष्ट्रपति का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाता है।


Q. प्रतिवर्ष 1 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है? 
a) नेशनल युवा डे
b) नेशनल नर्स डे
c) नेशनल डॉक्टर्स डे
d) इंटरनेशनल युवा डे
Ans :- नेशनल डॉक्टर्स डे

Explanation:-
  • 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है।
  • डॉक्टर्स डे की शुरुआत 1 जुलाई 1991 से की गयी थी। यह दिन डॉ. बिधान चन्द्र रॉय को समर्पित किया गया हैं। डॉ. बिधान रॉय ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी योगदान दिया था।
  • इसी दिन महान फिजिशियन और बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय का जन्म हुआ था। 
  • डॉ. रॉय को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया।
  • नेशनल डॉक्टर्स डे 2022 की थीम - ‘फैमली डॉक्टर्स ऑन दि फ्रंट लाइन’

Q. हाल ही में किस देश ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 छात्रवृत्तियों की शुरूआत की हैं?
a) फ्रांस 
b) बांग्लादेश 
c) रूस 
d) ब्रिटेन
Ans :- ब्रिटेन 

Explanation:-
  • भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ब्रिटेन ने सितंबर से वहां पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों के लिए 75 छात्रवृत्ति की पेशकश की है। 
  • इस योजना के लिए ब्रिटिश सरकार ने भारत के प्रमुख व्यापारिक घरानों के साथ भागीदारी की है।
  • यह एक वर्षीय स्‍नातकोत्‍तर कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से वित्त पोषित छात्रवृत्ति की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।


Q. हाल ही में पहला “ग्लोबल हेल्थ केयर” कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू किया गया है?
a) एसबीआई जनरल इंश्योरेंस
b) इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस
c) एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस
d) बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस
Ans :- बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस

Explanation:-
  • बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने अपने अद्वितीय वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की है। 
  • बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ - तपन सिंघल

Q. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने किस केंद्रीकृत भुगतान प्रणाली का शुभारम्भ किया?
a) SADMA
b) PADMA 
c) ABHYAS 
d) SAFAL
Ans :- PADMA 

Explanation:-
  • भारतीय तटरक्षक बल ने मासिक भत्तों के वितरण के लिए पे रोल ऑटोमेशन (PADMA) एक स्वचालित वेतन और भत्ते मॉड्यूल का उद्घाटन श्री रजनीश कुमार, रक्षा लेखा महानियंत्रक (CGDA), रक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया। 
  • सरकार ने समर्पित सेवाओं को सुनिश्चित करने और हर स्तर पर मैनुअल अंत:क्षेप को कम करने और ई-गवर्नेंस को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए डिजिटल इंडिया के लिए अभियान चलाया है। 
  • भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक - वीरेंद्र सिंह पठानिया
  • भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना - 1 फरवरी 1977
  • भारतीय तटरक्षक बल का मुख्यालय - रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली

Q. किस राज्य सरकार ने राज्य के प्रत्येक परिवार को ‘फैमिली कार्ड‘ जारी करने की घोषणा की है?
a) उत्तर प्रदेश
b) महाराष्‍ट्र
c) राजस्थान
d) गुजरात
Ans :- उत्तर प्रदेश

Explanation:-
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रत्येक परिवार को ‘फैमिली कार्ड‘  जारी करने जा रही है।
  • इन कार्डों की मदद से सरकार उन परिवारों की पहचान करेगी जिनके पास कोई सरकारी नौकरी या किसी प्रकार का रोजगार नहीं है।
  • सरकार ऐसे परिवारों के कम से कम एक सदस्य को नौकरी, रोजगार या स्वरोजगार प्रदान करने का प्रयास करेगी। 


Q. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित में से किस शहर में उद्यमी भारत कार्यक्रम को संबोधित किया?
a) शिमला
b) जयपुर
c) नई दिल्ली
d) भोपाल
Ans :- नई दिल्ली

Explanation:-
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार MSME निर्यातक योजना की क्षमता निर्माण और प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम PMEGP की नई सुविधाओं को बढ़ाने और तेज करने की शुरुआत की।
  • उन्होंने नई दिल्ली में उद्यमी भारत कार्यक्रम को भी संबोधित किया, और कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र में भारत की अर्थव्यवस्था का लगभग एक तिहाई हिस्सा है।

Q. भारत में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस या सीए दिवस कब मनाया जाता है?
a) 01 जुलाई 
b) 02 जुलाई
c) 03 जुलाई
d) 04 जुलाई
Ans :- 01 जुलाई 

Explanation:-
  • चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस या सीए दिवस भारत में हर साल 01 जुलाई को आयोजित किया जाता है। 
  • इसे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया स्थापना दिवस के रूप में भी जाना जाता है। 
  • यह दिन 1 जुलाई, 1949 को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 
  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया देश के सबसे पुराने पेशेवर संस्थानों में से एक है और सदस्यों के मामले में दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा पेशेवर लेखा और वित्त निकाय भी है।
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष - एन डी गुप्ता
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय - नई दिल्ली 


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 02 जुलाई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 02 July 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....