23 July 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF

इस पोस्ट में "23 July 2022 One Liner Current affairs | 23 जुलाई एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 23 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

23 July 2022 One Liner Current affairs

23 July 2022 One Liner Current affairs,23 जुलाई  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,23 July 2022 current affairs,23 july 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
Ans :- द्रौपदी मुर्मू

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने छात्रों की शैक्षिक डिग्री की पारस्परिक मान्यता के लिए एक समझौता किया है?
Ans :- यूनाइटेड किंगडम

Q. हाल ही में 'भारत में डिजिटल बैंकों के लिए एक प्रस्ताव: लाइसेंसिंग और नियामक व्यवस्था' नामक शीर्षक से एक रिपोर्ट किसने जारी की है?
Ans :- नीति आयोग

Q. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने अपने पद से इस्तीफा दिया है?
Ans :- इटली 

Q. हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
Ans :- नकुल जैन

Q. हाल ही में एशियाई विकास बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को 7.5 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है? 
Ans :- 7.2 प्रतिशत


Q. हाल ही में रतनइंडिया पावर ने किसे अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है?
Ans :- बृजेश गुप्ता

Q. एशिया कप क्रिकेट का आयोजन निम्नलिखित में से कहां किया जाएगा? 
Ans :- संयुक्‍त अरब अमीरात

Q. हाल ही में जारी इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2021 के तीसरे संस्करण में प्रमुख राज्यो की सूची में प्रथम स्थान पर कौन सा राज्य है?
Ans :- कर्नाटक

Q. प्रतिवर्ष विश्व मस्तिष्क दिवस कब मनाया जाता है?
Ans :- 22 जुलाई 

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 'स्वनिर्भर नारी' नामक योजना शुरू की गई?
Ans :- असम


Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अपराधों पर वरिष्ठ अधिकारियों की भारत-आसियान की कौन सी बैठक आयोजित की गई?
Ans :- 9वीं 

Q. हाल ही में किस बैंक ने सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए ईज़ीडिनर के साथ साझेदारी की घोषणा की है? 
Ans :- इंडसइंड बैंक

23 July 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has been elected as the 15th President of India?
Ans :- Draupadi Murmu

Q. Recently India and which country have entered into an agreement for mutual recognition of educational degrees of students?
Ans :- United Kingdom

Q. Recently who has released a report titled 'A Proposal for Digital Banks in India: Licensing and Regulatory Regime'?
Ans :- NITI Aayog

Q. Recently which country's Prime Minister Mario Draghi has resigned from his post?
Ans :- Italy


Q. Recently who was appointed as the CEO of Paytm Payments Services Limited (PPSL)?
Ans :- Nakul Jain

Q. Recently the Asian Development Bank has reduced India's growth rate forecast for the financial year 2022-23 from 7.5 percent to what percent?
Ans :- 7.2 percent

Q. Recently RatanIndia Power has announced who has been appointed as its new Managing Director?
Ans :- Brijesh Gupta

Q. Where will the Asia Cup cricket be organized?
Ans :- United Arab Emirates

Q. Which state has ranked first in the list of major states in the recently released third edition of India Innovation Index 2021?
Ans :- Karnataka


Q. When is World Brain Day celebrated every year?
Ans :- 22 July

Q. Recently by which state government a scheme named 'Swanirbhar Nari' was launched?
Ans :- Assam

Q. Which meeting of India-ASEAN Senior Officials on International Crimes was held recently?
Ans :- 9th

Q. Recently which bank has announced a partnership with Easydiner to launch a co-branded credit card?
Ans :- IndusInd Bank

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 23 July की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 23 July 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....