इस पोस्ट में "24 July 2022 Current affairs in Hindi | 24 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 24 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
24 July 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक लाने के लिए डेलॉइट इंडिया को एक सलाहकार के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है?
a) गुजरात
b) उत्तर प्रदेश
c) महाराष्ट्र
d) तमिलनाडु
Ans :- उत्तर प्रदेश
Q. हाल ही में किस देश में एक दशक के बाद पोलियो का पहला मामला दर्ज किया गया है?
a) जापान
b) चीन
c) अमेरिका
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans :- अमेरिका
Q. हाल ही में एशियाई अंडर-20 कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किस देश में किया गया?
a) ओमान
b) बहरीन
c) कुवैत
d) मोरक्को
Ans :- ओमान
Q. हाल ही में ग्रामीण महिला उद्यमियों की सहायता के लिए ‘डिजीवाणी’ कॉल सेंटर शुरू करने के लिए किस फाउंडेशन ने गूगल के साथ साझेदारी की है?
a) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
b) फाउंडेशन फॉर एनवायर्नमेंटल एजुकेशन
c) द नैसकॉम फाउंडेशन
d) स्माइल फाउंडेशन
Ans :- द नैसकॉम फाउंडेशन
Q. हाल ही में 'डेनियल अवार्ड 2022' से किसे सम्मानित किया गया है ?
a) धृति शाह
b) के पी कुमारन
c) गीता पीरामल
d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- के पी कुमारन
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) सैफ अहमद
b) विक्रम बत्रा
c) डैरेन जेम्स
d) वॉरेन स्मिथ
Ans :- सैफ अहमद
Q. हाल ही में इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ने भारत के किस राज्य में 'स्पेस ऑन व्हील्स' एक मोबाइल प्रदर्शनी शुरू की है?
a) गोवा
b) सिक्किम
c) त्रिपुरा
d) नागालैंड
Ans :- त्रिपुरा
Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने “सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थानों के लिए राष्ट्रीय मानक” (NSCSTI) लॉन्च किया है?
a) जितेंद्र सिंह
b) गजेन्द्रसिंह शेखावत
c) अमित शाह
d) नितिन गडकरी
Ans :- जितेंद्र सिंह
**ये भी पढ़ें**
Q. प्रथम खेलो इंडिया फेंसिंग वुमेंस लीग 25 से 29 जुलाई 2022 तक कहाँ आयोजित की जा रही है?
a) इंदौर
b) नई दिल्ली
c) बेंगलुरु
d) चंडीगढ़
Ans :- नई दिल्ली
Q. हाल ही में, शेख मोहम्मद सबा अल सलेम अल सबा को किस देश का प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया है?
a) ईरान
b) सऊदी अरब
c) कतर
d) कुवैत
Ans :- कुवैत
Q. हाल ही में किस देश में 13वीं पीटर्सबर्ग जलवायु वार्ता शुरू हुई है?
a) जापान
b) चीन
c) इंग्लैंड
d) जर्मनी
Ans :- जर्मनी
आप डेली करंट अफेयर्स 24 जुलाई 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।